नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 दिसंबर 2023

////////////////////////////////

जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने टीम भावना के साथ निर्वाचन दायित्‍वों को निभाया है-श्री जैन

कलेक्‍टर एवं एडीएम ने अधिकारी, कर्मचारियों की  स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुव्‍यवस्थित निर्वाचन सम्‍पन्‍न होने पर की सराहना
नीमच 6 दिसबंर 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना ने बुधवार को भारतनिर्वाचन कार्यालय के सभाकक्ष एवं कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले में स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष,शांतिपूर्ण, सुव्‍यवस्थित मतदान प्रक्रिया सम्‍पन्‍न कराने के लिए सभी अधिकारी, कर्मचारियोंव्‍दारा टीम भावना के साथ समय सीमा में अपने दायित्‍वों के निवर्हन की सराहना करते हुएसभी को बधाई दी।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने पूरी निष्‍ठा, समर्पणएवं ईमानदारी के साथ सौंपें गये दायित्‍वों को तत्‍परतापूर्वक समय-सीमा में पूरा कर, अनूठीमिसाल कायम की है। जिले में सफलतापूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया सम्‍पन्‍न होने का सारा श्रेयनीमच के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को जाता है। कलेक्‍टर ने भविष्‍य में भी टीम भावना सेनिष्‍ठा, समर्पण एवं ईमानदारी के साथ दायित्‍वों के निवर्हन की अपेक्षा की है।इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रीती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टरसुश्री किरण आंजना, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय सहित कलेक्‍टोरेट एवं
भारत निर्वाचन कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।प्रारंभ में भारत निर्वाचन कार्यालय के निर्वाचन सुपरवाईजर श्री अजयकुमार शुक्‍ला,मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार, डॉ.अक्षयसिह बावेल एवं अन्‍य सभी कर्मचारियों ने कलेक्‍टर,एडीएम का पुष्‍पगुच्‍छ भेटकर, स्‍वागत किया। कलेक्‍टोरेट कार्यालय में भी अधिकारी-कर्मचारियों ने कलेक्‍टर श्री जैन, एडीएम सुश्री मीना का आत्‍मीय स्‍वागत किया।

========================

सैनिको के कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग के प्रति जिले में अपार उत्साह
प्रेस क्‍लब ने कलेक्‍टर को भेंट की 27 हजार एक सौ रूपये की सहयोग राशि

शिक्षा विभाग ने किया 9 लाख का आर्थिक सहयोग

नीमच 6 दिसम्बर 2023, सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिको एवं उनके आश्रितों के कल्याण केलिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आव्हान पर जिले के नागरिको, अधिकारी-कर्मचारियों एवंविभिन्न स्वयंसेवी संगठनो, प्रेस एवं मीडिया जगत, सामाजिक संगठनों, व्यवसाईयों में आर्थिकसहयोग के प्रति अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिला प्रेस क्‍लबअध्‍यक्ष श्री राहुल जैन मालव दर्शन नीमच, वरिष्‍ठ पत्रकर श्री मुस्‍तफा हुसैन, श्री राजेशभण्‍डारी, श्री हेमेंन्‍द्र शर्मा, श्री राकेश मालवीय एवं प्रेस क्‍लब पदाधिकारियों एवं सदस्‍यों नेकलेक्‍टर श्री दिनेश जैन से भेंटकर, उन्‍हें सैनिक कल्‍याण कोष के लिए 27 हजार एक सौरूपये, की राशि भेंट की। नीमच जिला प्रेस क्‍लब के जिला अध्‍यक्ष श्री श्‍याम गुर्जर व्‍दाराभी सैनिक कल्‍याण के लिए बुधवार को 5 हजार रूपये की राशि कलेक्‍टर को भेंट की गई।सैनिक कल्‍याण के लिए आर्थिक सहयोग के इस क्रम में नीमच जिला पटवारी संघ, केश्री घनश्‍याम पाण्‍डे एवं अन्‍य पटवारीगणों व्‍दारा भी एक लाख 51 हजार रूपये की राशिजमा कर, सूची एवं चेक बुधवार को कलेक्‍टर श्री जैन को भेंट किया। शिक्षा विभाग के तहतजिले में संचालित विभिन्‍न शासकीय एवं निजी विद्यालयों की ओर से ए.डी.पी.सी.श्री प्रलयउपाध्‍याय ने निजी स्‍कूल संचालकों के साथ बुधवार को 9 लाख रूपये की राशि सैनिककल्‍याण कोष में जमा करवाकर, सूची एवं रसीद कलेक्‍टर को भेंट की गई।
इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, डिप्‍टीकलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय एवं अन्‍यअधिकारी, पत्रकारगण, पटवारीगण, एवं स्‍कूल संचालक उपस्थित थे।

============================
सहकारिता क्षेत्र कर्मचारीयों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रस्थान
नीमच। सहकारिता क्षेत्र का राष्ट्रीय संघर्ष समिति ज़िला नीमच का एक दल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली आन्दोलन के लिए समिति के सभी सदस्यों ने बुधवार शाम 5:00 बजे प्राइवेट बस स्टैंड स्थित गणेश मंदिर से प्रस्थान किया। इस अवसर पर सहकारिता क्षेत्र के सेवानिवृत कर्मचारियों के संगठन के अधिकारी कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष शंभाजीराव जाधव, राष्ट्रीय संघर्ष समिति ईपीएस 95 के अध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया की देशभर में चल रहे आंदोलन को गति देने के लिए सेवानिवृत्ति कर्मचारी भाग लेंगे । आंदोलन में जिलेभर से सेवानिवृत कर्मचारी रामनारायण नागदा, सह-सचिव इलियास कुरैशी, रामप्रसाद नागदा, कन्हैयालाल मोनिया,बसंत सिंह राणावत, हिम्मत सिंह जैन,बालकृष्ण पांडे, भंवरलाल सागर,लक्ष्मी नारायण सोलंकी, सचिन विश्वास जोशी आदि सदस्य बड़ी संख्या में रवाना हुए।
====================
महापरिनिर्वाण दिवस पर शिद्दत से याद किए गए डॉ भीमराव अंबेडकर 
नीमच । भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माननीय कैलाश जाटव के निर्देशानुसार अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गोयल के नेतृत्व में महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी कि प्रतिमा पर अजा मोर्चा के द्वारा माल्यार्पण कर दीप जलाकर उन्हें शिद्दत से याद किया। इस दौरान अजा मोर्चा अजा मोर्चा जिला महामंत्री पुष्कर सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव, मंडल अध्यक्ष विशाल व्यास, मोहन यादव, घीसालाल बैरवा, सहित इदर सिंह जयंत, सुरेश भील, जितेन्द्र मेधवाल, मनीष जयंत, गिरधारी यादव उपस्थित रहें।
=====================

जिले मे 09 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत के आयोजन

प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर, किया रवाना 

जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा एवं जावद न्यायालय परिसर में माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होना है। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से दिवानी प्रकरणों, शमनीय आपराधिक प्रकरणों, राजस्व, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना के क्लेम प्रकरणों एवं बैंको, विद्युत विभाग, बी.एस.एन.एल, नगर पालिका आदि से संबंधित लंबित एवं प्रीलिटिगेशन आदि अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते के माध्यम होना है। उक्त नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज दिनांक 06 दिसम्बर, 2023 को शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं गावों में प्रचार रथ के माध्यम से अलाउंस कर, सर्वसंबंधितों को नेशनल लोक अदालत की जानकारी दिये जाने हेतु, म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी, नीमच के सहयोग से तैयार किये गये प्रचार रथ को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान सुशांत हुद्दार, विशेष न्यायाधीश, श्री अजय कुमार टेलर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर, जिला न्यायाधीश श्रीमती सोनल चौरसिया एवं श्री अरविन्द दरिया सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारीगण ने हरी झण्डी दिखाकर जिला न्यायालय परिसर से रवाना किया। प्रचार रथ द्वारा नीमच जिले के शहरी क्षेत्रो एवं गांव-गांव में जाकर लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जायेगा ।

लोक अदालत में प्रकरण के निराकरण पर म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दी जा रही है छूट 

दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत होने वाले विद्युत वितरण कंपनी से संबंधित मामलो में म.प्र. शासन ऊर्जा विभाग, मंत्रालय भोपाल के आदेश से कंपनी विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 126 एवं 135 के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलु, समस्त कृषि, 5 किलोवाट भार तक के गैर घरेलु, 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को निम्नानुसार छूट दी जावेगी- प्री-लिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छः माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जावेगी । लिटिगेशन स्तर पर कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छः माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जावेगी ।  09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में उपरोक्तानुसार दी जा रही छूट नियम एवं शर्तों के तहत तथा आंकलित सिविल दायित्व राशि रूपये 50,000/- मात्र तक के प्रकरणों के लिये सीमित रहेगी ।

जो भी व्यक्ति उक्त छूट का लाभ लेना चाहता है, विद्युत मण्डल के कार्यालयों पर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायालय नीमच स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।

===============

जिले के सभी शस्‍त्र लायसेंस निलंबन से बहाल
कलेक्‍टर ने जारी किया आदेश-शस्‍त्र लौटने के निर्देश

नीमच 6 दिसबंर 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न होने के साथ हीजिले में आदर्श आचरण संहिता समाप्‍त हो गई है। अत: कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा आयुद्ध अनिनियम 1959 की धारा 17 के तहत सम्‍पूर्ण जिले
की सीमा में निलम्बित किए गऐ समस्‍त शस्‍त्र लायसेंसधारियों के शस्‍त्र लायसेंस निलम्‍बनसे बहाल करने का आदेश जारी किया गया है।
उल्‍लेखनीय है, कि कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच व्‍दारा दिनांक 9अक्‍टूबर 2023 को आयुद्ध अधिनियम के तहत आदेश जारी कर, सर्म्‍पूण जिलें की सीमा मेंसमस्‍त लायसेंसधारियों के शस्‍त्र लायसेंस निलम्बित कर समस्‍त लायसेंस, दर्ज शस्‍त्र सहित
संबंधित थानों में जमा करने के आदेश जारी किए गए थे। जिन्‍हें अब वापस लौटाने के आदेश संबंधित सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है।

======================

सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर नीमच में वृहद रैली आज 2 बजे से
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन आज दोपहर 2 बजे करेंगे रैली का शुभारंभ

नीमच 6 दिसबंर 2023, जिले में सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर सैनिकों के कल्‍याण के लिए आज 7 दिसम्‍बर 2023 को नीमच शहर में विभिन्‍न स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं, सामाजिक संगठनों, भूतर्पूव सैनिकों, अधिकारी, कर्मचारियों के सहयोग से वृहद रैली का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन 7 दिसम्‍बर 2023 को दोपहर 2 बजे डाक बंगला चौराहा नीमच से इस रैली का शुभारंभ करेंगे। यह वृहद रैली डाक बंगला चौराहा मनासा रोड नीमच से प्रारंभ होकर मैशी शोरूम, हॉस्पिटल चौराहा, स्‍वर्णकार चौराहा, जिला न्‍यायालय, बस स्‍टैण्‍ड, फव्‍वारा चौक, बोहरा पेट्रोल पम्‍प, बारादरी, भोजू चौराहा, घंटाघर, बोहरा गली, कार्नर, ज्ञान मंदिर के सामने चौपडा
गणेश मंदिर, नगरपालिका नीमच, विजय टॉकिज चौराहा, होते हुए भारत माता चौराहे पर आकर रैली का समापन होगा।
इस रैली के दौरान विभिन्‍न स्‍थानों पर विभिन्‍न सामाजिक संगठनों, व्‍यापारिक संगठनों, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं, अधिकारी, कर्मचारी संगठनों, मित्र मण्‍डलों व्‍दारा रैली का स्‍वागत कर जाबाज सैनिकों उनके आश्रितों के कल्‍याण के लिए आर्थिक सहयोग राशि भेंट की जावेगी।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने जिले की सभी स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं , सामाजिक संगठनों, व्‍यावसायिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अधिकारी, कर्मचारियों, आम नागरिकों आदि सभी से सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर आयोजित इस रैली में भाग लेकर रैली को सफल बनाने एवं सैनिकों के कल्‍याण के लिए मुक्‍तहस्‍त से सहयोग राशि जमा करवाने की अपील की है।

=========================
लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण पर बी.एस.एन.एल.व्‍दारा दी जायेगी छूट
नीमच 6 दिसबंर 2023, जिले में 9 दिसम्‍बर 2023 शनिवार को मध्य प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारासभी तहसील एवंजिला न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आपसीसमझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।
इसी तारतम्य में भारत संचार निगम लिमिटेड, मंदसौर ने भी अपनी राजस्व की लंबित राशि से सम्बंधितलगभग 163 प्रकरणों को नीमच, जावद एवं मनासा न्यायालयों में प्रस्तुत किया है। नेशनल लोक अदालत 9दिसम्‍बर 2023 में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए नीमच जावद एवं मनासा के न्यायालयोंमें सम्बंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकण किया जावेगा। भारतसंचार निगम लिमिटेड ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है।उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निराकरण के लिए बी.एस.एन.एल. के कार्यालय में भी 9दिसम्‍बर 2023 के पूर्व भी सम्पर्क कर छूट का फायदा उठा सकते है। दूरभाष, मोबाइल, एफ.टी.टी.एच. के लंबितराशि के प्रकरणों से सम्बंधित उपभोक्ता से बी.एस.एन.एल. आपसी समझोते से 10% से 50% तक छूट का लाभलेकर प्रकरण निपटाने की अपील करता है। यह जानकारी कनिष्‍ट लेखा अधिकारी बी.एस.एन.एल.मंदसौर श्री भारतचंदेल ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}