मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 दिसंबर 2023

//////////////////////////////////

==========================

गाय ने पीछे से सिंघ मारकर एएसआई बघेल को गिराया एएसआई घायल

सीतामऊ -क्षेत्रांतर्गत लदुना चौराहे पर करणी सेना के ज्ञापन के दौरान कानून व्यवस्था हेतु ड्यूटी कर रहे एएसआई अजय सिंह बघेल को ड्यूटी के दौरान गाय द्वारा पीछे से मारने पर एएसआई अजय सिंह बघेल को सिर में चोट लगी जिससे वहां पर उपस्थित घायल को तुरंत थाना प्रभारी पाटनवाला सहित विष्णु पाटीदार, अरविंद चौहान  रवि पाटीदार निवासी सीतामऊ द्वारा तत्काल घायल अवस्था मे सीतामऊ हॉस्पिटल इलाज हेतु ले जाया गया। मंदसौर पुलिस ऐसे जागरूक एवम जिम्मेदार आमजन को धन्यवाद प्रेषित करती है।

==========================

भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार-श्री देवड़ा

सीतामऊ-सुवासरा विधानसभा के सीतामऊ मण्डल की ऐतिहासिक जीत पर मण्डल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा ने भाजपा के जेष्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रम के अथक परिश्रम से हमने यह मण्डल में 7500 वोट के अंतर से जीत हासिल की है इस ऐतिहासिक जीत में हर बूथ कार्यकर्ता ने जमीन पर कार्य करते हुए अपने बूथ को मजबूती प्रदान करते हुए इस जीत को ऐतिहासिक बना दिया है कार्यकर्ता ने पूरे समर्पण भाव से काम करते हुए मण्डल में भाजपा को मजबूती प्रदान की है इसके लिए में सभी कार्यकर्ताओं का हृदय की गहराइयों से आभार व धन्यवाद व्यक्त करता हूं।

=======================
मंदसौर नगर गौरव दिवस पर पशुपतिनाथ की महाआरती होगी, सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा पर मार्ल्यापण,
मंदसौर गौरव गान सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने बताया कि मंदसौर नगर पालिका परिषद के द्वारा दिनांक 8 दिसम्बर शुक्रवार को मंदसौर नगर का गौरव दिवस मनाया जायेगा । गौरव दिवस के उपलक्ष्य में नपा परिषद के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रमो का आयोजन दिनांक 7 व 8 दिसम्बर को किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस दिनांक 7 दिसम्बर गुरूवार को गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर तैलिया तालाब स्थित सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्जवलन कार्यक्रम सांय 6 बजे ,सांय 7 बजे भव्य आतिशबाजी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मंदसौर गौरव गान का आयोजन होगा।
दिनांक 8 दिसम्बर शुक्रवार को  नगर पालिका परिषद परिवार के द्वारा भगवान  पशुपतिनाथ महादेव की महाआरती का आयोजन सांय 6 बजे होगा। इसके बाद सांय 7 बजे पशुपतिनाथ मंदिर के समीप शिवना तट छोटी पुलिया पर भव्य आतिबाजी की जायेगी।
इन दोनो कार्यक्रमो में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द्र सारस्वत, भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष अजय आसेरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगे।नगर के गणमान्य नागरिको से नपा परिषद आग्रह करती है कि वे मंदसौर नगर दिवस के गौरव दिवस समारोह में शामिल होवे व कार्यकम की गरिमा बढावे ।

=======================

जिले में होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया गया

मंदसौर 6 दिसंबर 23/ डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड जिला मंदसौर श्री डी. आर. वर्मा द्वारा बताया गया की जिले में 77 वा होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान श्री रब्बी उल्ला काजी प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में 3 प्लाटूनों के द्वारा सलामी दी गई। कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह उपस्थित थे। अपर कलेक्टर एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा आपदा प्रबंधन उपकरणों की प्रदर्शनी का निरीक्षण कर सराहना की गई। जिला सेनानी
श्री धर्मराज वर्मा के द्वारा आभार प्रकट किया और कार्यक्रम का संचालन जिला सिविल डिफेंस अधिकारी श्री विजय सिंह पुरावत के द्वारा किया गया।

==========================
एच.आई.वी./ एड्स पर तकनीकी सत्र, पोस्‍टर व प्रश्‍नोत्‍तर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
urमंदसौर 6 दिसंबर 23/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. जी.एस.चौहान एवं नोडल अधिकारी जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई डॉ. निशांत शर्मा के मार्गदर्शन में विश्‍व एड्स दिवस को पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई द्वारा कालेज स्‍तर पर छात्र- छात्राओं को एच.आई.वी./ एड्स पर जानकारी दी जा रही है। शासकीय एवं मिरेकल नर्सिग कालेज में युवा छात्र एवं छात्राओं के बीच एच.आई.वी./ एड्स पर तकनीकी सत्र, पोस्‍टर एवं प्रश्‍नोत्‍तर प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें एच.आई.वी./ एड्स क्‍या होता है, इसके संक्रमण के चार कारण कौन कौन से है, बिन्‍डो पीरियड क्‍या होता है, इसके लक्षण क्‍या है, इस से जुड़ी भ्रतियॉ क्‍या है, उपचार क्‍या है। स्‍वयं केसै बचे। आप सभी अस्‍पताल में प्रेक्टिस के लिए जाते हो यदि कोई निडील पिंक हो जाये या कट लग जाये तो क्‍या करना चाहिए। देश में 86 प्रतिशत एच.आई.वी. संक्रमित केस असुरिक्षत यौन सम्‍बंधो के एक प्रकार से मिले है। इस प्रकार के व्‍यवहार से दूर रहा जाये। एच.आई.वी. संक्रमित मॉ से होने वाले शिशु के संक्रमण को रोकने के क्‍या प्रयास किये जा रहे है। युवाओं की एच.आई.वी./ एड्स को रोकने में क्‍या भूमिका हो सकती है। इसके बारे में जानकारी जिला पर्यवेक्षक श्री राजेश रजक एवं काउंसलर श्रीमती दीप्ति साहु ने दी। बच्‍चों से प्रश्‍नोत्‍तरी की गई । जिन्‍होंने सही उत्‍तर दिये उन्‍हें पुरूस्कार दिया गया । जिन छात्राओं ने पोस्‍टर प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्‍हे भी पुरूस्‍कार दिये गये । इस अवसर पर मिरेकल नर्सिग कालेज की प्रार्चाय
श्रीमती बी. मसीह, श्री प्रकाश बनोदा प्रशासनिक अधिकारी, ट्युटर श्रीमती रीता सेवनियॉ, नर्सिग स्‍टुडेन्‍ट एवं स्‍टाफ उपस्थित थे।

==========================
सिलिकोसिस जांच शिविर में कुल 201 श्रमिकों की जांच

मंदसौर 6 दिसंबर 23/ सचिव मध्य प्रदेश स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण मंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले के स्लेट पेंसिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष सिलिकोसिस जांच शिविर का आयोजन कर्मचारी राज्‍य बीमा चिकित्‍सालय चौधरी कॉलोनी मंदयौर में आयोजित किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 90 महिलाओं एवं 111 पुरुष कुल 201 श्रमिकों की सिलिकोसिस संबंधी जांच की गई। शिविर में श्रमिकों को मंडल के द्वारा आवश्‍यक दवाईयां भी उपलब्‍ध कराई गई।

=========================
सेमलिया काजी और मुंडला फौजी दोनों गांव पहले ही अलग-अलग पीएमजीएसवाय योजना से जुड़ हुए
मंदसौर 6 दिसंबर 23/ पीएमजीएसवाय मंदसौर के जीएम श्री तोविन्द्र द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशितजिले के दो विधानसभाओं को जोड़ने वाली सड़क नहीं बनने से आवागमन मे परेशानी के संबंध में बताया गया कि सेमलिया काजी और मुंडला फौजी दोनों गांव पहले ही अलग-अलग पीएमजीएसवाय योजना से जुड़ चुके हैं। मांग के तहत यह सड़क दोहरी कनेक्टिविटी में आती है, जो वर्तमान पीएमजीएसवाय दिशानिर्देशों के अनुसार संभव नहीं है।

=============================

भारत संचार निगम लिमिटेड ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट
मंदसौर 6 दिसंबर 23/ श्री भारत चंदेल लेखाधिकारी बीएसएनएल मंदसौर द्वारा बताया गया कि 9 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा सभी तहसील एवं जिला न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसमें आपसी समझोते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा । इसी तारतम्य में भारत संचार निगम लिमिटेड, मंदसौर ने भी अपनी राजस्व की लंबित राशि से सम्बंधित लगभग 432 प्रकरणों को मंदसौर, नारायणगढ़ एवं गरोठ न्यायालयों में प्रस्तुत किया है । नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए मंदसौर, नारायणगढ़ एवं गरोठ के न्यायालयों में सम्बंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकण कराए। भारत संचार निगम लिमिटेड ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है। जिसमें उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निराकरण के लिए बी.एस.एन.एल. के कार्यालय में 9 दिसंबर के पूर्व सम्पर्क कर छूट का लाभ ले सकते है। दूरभाष/ मोबाइल/
एफ.टी.टी.एच. के लंबित राशि के प्रकरणों से सम्बंधित उपभोक्ता से बी.एस.एन.एल.आपसी समझोते से 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक छूट का लाभ लेकर प्रकरण का निराकरण कराये।

=========================
विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिये करें आवेदन

मंदसौर 6 दिसंबर 23/ जनजातीय कार्य विभाग के विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 8 जनवरी 2024 (शाम 5 बजे तक) है। परीक्षा प्रवेश-पत्र 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से डाउनलोड किये जा सकेंगे। परीक्षा 11 जनवरी 2024 को सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बालकों के लिये 1795, बालिकाओं के लिये
1820 सीट हैं। इसी तरह कन्या शिक्षा परिसर में बालिकाओं के लिये 4552 और आदर्श आवासीय विद्यालयों में बालकों के लिये 280 सीट हैं।

आवेदन प्रक्रिया

कक्षा 5वीं में अध्ययनरत जनजाति वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति (बैगा, भारिया या सहरिया),विमुक्त जनजातियाँ, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ समुदाय (DNT/NT/SNT) के अलावा वे बच्चे, जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद/उग्रवाद/कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विद्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमि दान की हो) वर्ग के विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प के अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के विरूद्ध चयन के लिए पात्र होंगे। उल्लेखित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा, विस्तृत गाइड लाइन एवं विद्यालयों की सूची तथा रिक्त सीटों के विवरण संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in पर उपलब्ध है।

==========================

बाल देखरेख संस्‍थाओं का पंजीयन कराना अनिवार्य

मंदसौर 6 दिसंबर 23/ जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि देखरेख एवं संरक्षण के जरूतमंद बालकों को संरक्षण प्रदान करने के लिये सभी बाल देखरेख संस्‍थाओं का किशोर न्‍याय अधिनियम 2015 की धारा 41 के तहत पंजीयन कराया जाना अनिवार्य है। जिले के बाल देखरेख संस्‍थाएं जो देखरेख एवं संरक्षण के जरूतमंद बच्‍चें को रख रही है, बगैर रजिस्‍ट्रेशन के संचालित न हो। यदि बिना पंजीयन के देखरेख संस्‍थाएं संचालित हो रही तो वे पंजीयन के लिये प्रस्‍ताव अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रेषित करें।

====================
उप स्वास्थ्य केंद्र पर राज्य स्तर से पद स्थापना होने पर भवन का सुदृीकरण कार्य किया जाएगा
मंदसौर 6 दिसंबर 23/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित  32 लख रुपए से बना आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्र 9 महीने के बाद ही होने लगा दुर्दशा का शिकार के संबंध में बताया गया कि नवीन आरोग्यम उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत होने के कारण संस्था पर सेवा प्रदाता का पद रिक्त है। जिस कारण असामाजिक तत्वों द्वारा अस्पताल को क्षति पहुंचाई जा रही है। अस्पताल की देखरेख, रखरखाव एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम के संचालन हेतु उप स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा प्रदाता की पद स्थापना राज्य स्तर पर होने के बाद भवन का सुदृीकरण कार्य किया जाएगा।

=========================

शमी हसन घोचा किटीयानी राष्ट्रीय स्तर पर  आयोजित बाडी बिल्डींग प्रतियोगिता मे प्रथम रहे 
मन्दहसौर –  विगत दिनों  गुरूग्राम (गुडगांव) हरीयाणा मे राष्ट्रीय स्तर की बाडी बिल्डींग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । आशीष ठाकरन क्लासीक संस्था के द्वारा पद प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता मे डेनिम जिन्स केटेगरी मे मन्दसौर निवासी शमी हसन पिता आरीफ हुसैन घोचा किटीयानी प्रथम रनर अप के रूप मे विजयी घोषीत हुये ।  बॉडी बिल्डींवग प्रतियोगिता मे शमी हसन घोचा ने मन्दसौर नगर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है । इनकी सफलता पर इनके इष्ट  मित्रो ने उन्हें शुभकामनाये  दी है  !
================
खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने लोकसभा में किया प्रश्न
मंदसौर – खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने लोकसभा में प्रश्न किया। सांसद गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने और इनके विकास तथा वृद्धि हेतु नए मार्ग तलाशने हेतु क्या कदम उठाए गए या फिर किस प्रकार से प्रयास किए जा रहे है। सरकार ने हाल ही में नई दिल्ली में तीन दिवसीय वर्ल्ड फूड इंडिया, 2023 समारोह का आयोजन किया ।  इसके तहत कौन से आयोजन किए गए और किन देशों ने इसमें भाग लिया।
उन्होने कहा कि सरकार का खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए देश भर में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने का विचार किया जा रहा । साथ ही देश के विभित्र भागों में वर्ल्ड फूड समारोह के आयोजन हेतु एक अलग कोष बनाने का विचार है । सरकार द्वारा भारत को विश्व के प्रमुख खाद्य केंद्र के रूप में प्रस्तुत करने के लिए अन्य क्या कदम उठाए गए है।
प्रश्न के जवाब में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि  खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (एमओएफपीआई) ने 3 से 5 नवंबर, 2023. के दौरान प्रगति मैदान, नई दिल्ली में वर्ल्ड फूड इंडिया-2023 का आयोजन किया। इस आयोजन में घरेलू और विदेशी हितधारकों के व्यापक स्पेक्ट्रम ने भाग लिया, जिसमें 1208 प्रदर्शक, 7 मंत्रि-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल सहित 14 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल, 715 विदेशी और 218 घरेलू खरीदार, 97 कॉर्पाेरेट नेता, 10 केंद्रीय मंत्रालय/विभाग, 25 राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के अलावा 6 कमोडिटी बोर्ड शामिल थे। नीदरलैंड इस आयोजन का भागीदार देश और जापान फोकस देश था। उन्होने कहा कि मंत्रालय समय-समय पर आयोजित प्रचार कार्यक्रमों के माध्यम से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों सहित खाद्य प्रसंस्करण हितधारकों को आम सहयोगी मंच पर लाने में मदद करता है। ये प्रचार कार्यक्रम और वर्ल्ड फूड इंडिया मंत्रालय के बजटीय प्रावधानों के तहत समर्थित हैं। मंत्रालय अपनी प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई), खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआईएसएफपीआई) और  प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) योजनाओं के माध्यम से खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देता है।
इन योजनाओं के तहत सहायता प्राप्त परियोजनाओं के परिणामस्वरूप 21656 करोड़ रुपये से अधिक का अनुमानित निवेश लाभ हुआ है। पीएलआईएसएफपीआई का लक्ष्य खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में चौंपियन ब्रांड बनाकर खाद्य प्रसंस्करण क्षमता के विस्तार को सुविधाजनक बनाना है।
===============

नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के भिल्याखेडी में चाकु मारने की घटना

भिल्याखेड़ी निवासी केशुराम मेघवाल उम्र 50 घायल है, जिसे रात में मन्दसौर रेफर किया गया था,उसके बाद रतलाम रेफर किया गया,है वही नाहरगढ थाना पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ 307 मारपीट एक्ट्रोसैटि एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, वही दो आरोपियों को पुलिस द्वारा राउंडआप कर लिया गया है।

=============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}