हज यात्रा के फॉर्म ऑनलाइन भरना शुरू हुए, फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर

////////////////////////////////
मंदसौर। इस वर्ष 2024 की हज यात्रा के लिए फॉर्म भरना 4 दिसंबर से प्रारंभ हो गए हैं केंद्रीय हज कमेटी के नेतृत्व में 4 दिसंबर से ऑनलाइन हज फार्म भरे जाएंगे। इस बार हज मिशन में कुछ परिवर्तन भी किये गये है जिसमें पासपोर्ट की वैधता और एक परिवार में छः लोग कवर में शामिल होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए हज कमेटी मंदसौर के अध्यक्ष शाहिद निजामी ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्रीमती स्मृति जुबीन ईरानी अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार ने हज 2024 को पूरी तरह सरल एवं सुखद बनाया है। भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत में हज यात्रियों को हज की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल एवं सरल सुखद एवं पारदर्शी ऑनलाइन बनाया गया है । सेंट्रल हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ अब्दुल्ला कुट्टी के अनुसार देश भर में 4 दिसंबर से हज फॉर्म भरना आरंभ हो जाएंगे जो 20 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगा डॉ. अब्दुल्ला कुट्टी के अनुसार इस वर्ष सेंट्रल हज कमेटी ने निर्णय लिया है कि एक फार्म के अंदर चार वयस्क और दो अवयस्क लोगों को हज पर भेजा जा सकेगा इसके अलावा 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को सीधे हज पर भेजा जा सकेगा।
हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए 2025 तक का पासपोर्ट वैध होना अनिवार्य है हज फार्म आरंभ होने से पहले ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी मंदसौर के जिला अध्यक्ष शाहिद निजामी ने मांग की है कि इस बार समय से पहले सारी समस्याओं का समाधान कर लिया जाए। इस वर्ष ऐम्बोकेशन पॉइंट और हज किराए पर पहले से निर्णय कर लिया जाए शाहिद निजामी का कहना है कि विगत वर्ष 2023 के हज यात्रियों को एक लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था और किसी को मुंबई तो किसी को इंदौर किसी को भोपाल जाना पड़ा एवं इंदौर से हैदराबाद वाया फ्लाइट में भी काफी परेशानी का सामना हज यात्रियों को करना पड़ा उचित हो कि समय से पूर्व एम्बोकेशन पॉइंट का चयन हो जाए सेंट्रल हज कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अब्दुल्ला कुट्टी ने विश्वास दिलाया है कि इस बार हज 2024 को ऐतिहासिक हज होगा और समय सीमा से सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा श्रीमान रफत वारसी जी हज प्रक्रिया को हज कमेटी भोपाल से प्रारंभ किया है जो ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी तरह से सरल एवं सुखद साधारण व पारदर्शी ऑनलाइन बनाया गया है।
ऑनलाईन आवेदन के लिये इन दस्तावेजों की रहेगी जरूरत-
हज कमेटी अध्यक्ष शाहिद निजामी ने बताया कि हज का आवेदन ऑनलाइन करने के लिए निम्न दस्तावेज की जरूरत होगी जिसमें पासपोर्ट, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, ब्लड ग्रुप, कोविड टीके का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज दो फोटो, पैन कार्ड की जरूरत होगी।
निःशुल्क भरे जा रहे फार्म- हज 2024 के ऑनलाइन फॉर्म निशुल्क भरे जा रहे हैं इसके लिये एमके हज टूर एंड ट्रेवल्स रोडवेज बस स्टैंड होटल मिश्री के पास मंदसौर पर सम्पर्क कर सकते है।