समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 अक्टूबर 2023

/////////////////////////////////////////
16 दिन में एनफोर्समेंट एजेंसियों ने की 133 करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक की कार्रवाई
नीमच 25 अक्टूबर 2023, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया किविधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर प्रदेश में 9 अक्टूबर से आचार संहिता प्रभावशील है। इसबीच प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिएएनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाईयां की जा रही है। 9 से 24 अक्टूबर तकएनफोर्समेंट एजेंसियों ( एफएसटी, एसएसटी और पुलिस) द्वारा प्रदेश में 133 करोड़ 88 लाख77 हजार 215 रुपये की कार्रवाई की गई है।
संयुक्त टीम द्वारा 14 करोड़ 77 लाख 26 हजार 30 रुपये नगद, 23 करोड़ 93 लाख 68हजार 115 रुपये की अवैध शराब, 9 करोड़ 30 लाख 1 हजार 400 रुपये के मादक पदार्थ, 51करोड़ 77 लाख 97 हजार 936 रुपये की अमूल्य धातु, सोना-चांदी/ ज्वेलरी तथा 34 करोड़ 36लाख 83 हजार 734 रुपये की अन्य सामग्रियां जब्त की गई है।
=====================
नोटिस बोर्ड पर लगाना होगी दाखिल नामांकन पत्रों की सूची
नीमच 25 अक्टूबर 2023, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की सूचना जारी होने के बाद नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के दौरान नामांकन दाखिल करने वालेअभ्यर्थियों की प्रतिदिन की सूची रिटर्निंग अधिकारी कक्ष के बाहर लगे नोटिस बोर्ड परप्रदर्शित करनी होगी । प्रारूप तीन क में प्रदर्शित की जाने वाली इस सूची में नामांकनदाखिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम, पिता या पति का नाम, आयु, निवास, नामांकनराजनैतिक दल की ओर से भरा गया है या निर्दलीय तथा नामांकन के दाखिल किये गये सेटकी संख्या से संबंधित जानकारी शामिल रहेगी।
===================
कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आज
नीमच 25 अक्टूबर 2023, कृषि विज्ञान केन्द्र , नीमच की वैज्ञानिक सलाहकार की बैठक आज26 अक्टूबर 2023 सुबह 10.30 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच में आयोजित की गई है।प्रधान वैज्ञानिक डॉ.सी.पी पचोरी ने सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रहकिया है।
=======================
12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक भी दिखाकर मतदाता कर सकेंगे मतदान
नीमच 25 अक्टूबर 2023, यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है परंतु उसके पासकिसी वजह से मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है तो भी वह मताधिकार का उपयोग कर सकेगा।मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटो युक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे। इसीप्रकार यदि किसी कारण से किसी नागरिक को मतदाता सूचना पर्ची प्राप्त नहीं होती है, लेकिन उसकानाम मतदाता सूची में दर्ज है तो भी वह मतदान कर सकेगा। सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सभीमतदाताओं को फोटो पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। जो मतदाता वोटर आईडी कार्ड प्रस्तुत करने मेंसक्षम नहीं हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों मेंसे कोई एक दिखाना होगा।
12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पी.एस.यू./सार्वजनिक लिमिटेडकंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारीफोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आर.जी.आई. द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रममंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किएगए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों कोजारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है ।
अप्रवासी भारतीय मतदाताओं (एनआरआई) को केवल पहचान के लिए अपना मूल पासपोर्ट दिखानाहोगा। यदि ईपिक में किसी मतदाता के फोटोग्राफ आदि का मिलान न हो पाने के कारण मतदाता कीपहचान करना संभव नहीं है, तो उस मतदाता को उपरोक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोईएक दिखाना होगा।
===================
जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम
नीमच 25 अक्टूबर 2023,विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए नीमचमें जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1950 औरदूरभाष नम्बर 07423-257566 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों पर दर्ज की जा सकती है।यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है।
=====================
तीन इनवेटर विक्रय के लिए दरें आंमत्रित
नीमच 25 अक्टूबर 2023,कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच द्वारा तीन इन्वेटर बैटरी UPSInverter Tubular Battery 150Ah12r0h Quantity–तीन नग विक्रय किया जाना है। अतःइच्छुकनिविदाकर्ता 1 से 05 नवम्बर 2023 तक अपनी दरें कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच मेंकार्यालयीन समय प्रातः10:30 से 05:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से बंद लिफाफे में या डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकतें हैं।
=========================
वार्ड न. 21 यादव मंडी के बच्चों ने 8 फिट के रावण का पुतला दहन किया
नीमच -रावण दहन का कार्यक्रम किया बुधवार को छोटे बच्चों के समूहों ने विजयदशमी का त्योहार उत्साह के साथ मनाया। रावण का पुतला अभिमन्यु लोक्स द्वारा तैयार किया गया। जिसे देखने के लिए के लिये आसपास के लोग इकट्ठा हुए इस मौके पर अभिमन्यु लोक्स, राजवीर शिव, शिवंश शिव,तक्ष यादव,आदि बच्चे वार्ड के बच्चे उपस्थित थे, जिसकी मोहल्ले के लोगो के द्वारा सराहना भी की गई।
=================
नीमच से भाजपा के उम्मीदवार श्री परिहार आज करेंगे नामांकन दाखिल
-विशाल वाहन रैली के साथ पहुंचेंगे कलेक्टर कार्यालय
नीमच । मौजूदा विधायक एवं नीमच विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार श्री दिलीपसिंह परिहार आज 26 अक्टूबर नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने के पूर्व प्रातः बजे नीमच विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय तपोभूमि पर एकत्रित होंगे, उसके बाद विशाल वाहन रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्ग टीवीएस शोरूम चौराहा, गायत्री मंदिर रोड़, कमल चौक, फव्वारा चौक, बरादरी घंटाघर, पुस्तक बाजार, फोरजीरो (भारतमाता चौराहा), विजय टॉकीज, सीआरपी चौराहा, गोमाबाई रोड होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे। जहां रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन दाखिल करेंगे ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश काबरा ने बताया कि इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पवन पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान भईजी, विधानसभा चुनाव जिला प्रभारी श्री महेंद्र भटनागर, नीमच विधानसभा प्रभारी श्री राकेश भारद्वाज, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री हेमंत हरित, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राकेश पप्पू जैन, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री करणसिंह परमाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर के नेतृत्व में पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि,वरिष्ठ नेतागण, मंडल अध्यक्षगण सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी गण, बूथ एवं शक्ति केंद्र के पदाधिकारी हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।
===========================
चुनाव का बहिष्कार करने संबंधी प्रेस विज्ञप्ति जारी करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत नोटिस जारी
नीमच 25 अक्टूबर 2023, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्दारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 122(1)(अ)(ख) के तहत दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान नीमच के अध्यक्ष श्री रामप्रकाश बलदवा को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। श्री बलदवा को जारी नोटिस में कहा गया है, कि उनके विरूद्ध क्यों ना भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 171 सी के अधीन योग्य वैधानिक कार्यवाही की जाये? इस संबंध मेंकलेक्टर ने श्री बलदवा का कार्यालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने केनिर्देश दिए है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25/10/2023 के नीमच से प्रकाशित एक समाचार पत्र में शीर्षक ‘’ जिले की आठ हजार दिव्यांग मतदाता करेंगे चुनाव का बहिष्कार‘’ से समाचार प्रकाशित हुआ है। समाचार के अवलोकन से ज्ञात हुआ है, कि दिव्यांगजनों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं उन्हें सरकार की समुचित योजना का लाभ दिलाने के संबंध में श्री रामप्रकाश बलदवा व्दारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर, दिव्यांग एवं उनके परिजनों के व्दारा आगामी चुनाव का बहिष्कार किये जाने का उल्लेख प्रेस विज्ञप्ति में किया गया है। श्री रामप्रकाश बलदवा का उक्त कृत्य दिव्यांग मतदाओं को भ्रमित कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन होकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दण्डनीय है। अत: कलेक्टर श्री जैन व्दारा श्री रामप्रकाश बलदवा को उक्त कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।
=====================
जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक 30 अक्टूबर को
नीमच 25 अक्टूबर 2023,जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति जिला नीमच की बैठककलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 30 अक्टूबर2023 को दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री विमलश्रीवास्तव ने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।
==================
आरोपी को थाना हाजरी का आदेश
नीमच 25 अक्टूबर 2023, जिला मजिस्ट्रेट नीमच श्री दिनेश जैन व्दारा राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत अनावेदक कुलतारसिंह पिता अनिल परिहार निवासी रामनगर मनासाथाना मनासा को सदाचार बनाये रखने के लिए 3 माह तक सप्ताह में एक दिन (थाना प्रभारीव्दारा निश्चित दिन) थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।
===================
आरोपी कैलाश जिला बदर
नीमच 25 अक्टूबर 2023,कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वाराम.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत आरोपी कैलाश पिता हरलाल खटीक निवासीचिताखेडा थाना जीरन को तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी
किया गया है। आरोपी जिला बदर अवधि में नीमच जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्तीमंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, देवास एवं आगर-मालवा जिले की राजस्व सीमा में जिलाबदर अवधि में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
================
