मंदसौरमध्यप्रदेश

कांग्रेस नेता जोकचन्द्र का आरोप, नारकोटिक्स टीम घर में घुसकर किया महिलाओं से अभद्र व्यवहार

************************

नारकोटिक्स कार्यालय के बाहर धरना देते कांग्रेस नेता, ग्रामीण व किसान
Û बालागुढ़ा में दविश देकर किसान को ले गई नारकोटिक्स टीम
Û आक्रोशित किसान व कांग्रेस नेता आधी रात तक नारकोटिक्स कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे
Û सुबह रैली निकालकर किया घेराव
Û नारकोटिक्स कमिश्नर से चर्चा के बाद किया धरना समाप्त
Û किसानों का आरोप नारकोटिक्स टीम ने फर्जी बनाने की नियत से किसान को ले गई

Û नारकोटिक्स ने पुलिस थाने में दर्ज कराई, कहा किसानों ने कार्रवाई को किया बाधित, जब्त डोडाचूरा में पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
पिपलिया स्टेशन (जेपी तेलकार)। रविवार को गांव बालागुढ़ा में डोडाचूरा पकड़ने गई केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम व ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। ग्रामीणों ने नारकोटिक्स टीम पर फर्जी केस बनाने का आरोप लगाया। वहीं नारकोटिक्स टीम ने ग्रामीणों पर कार्रवाई में बाधा डालने की शिकायत दर्ज कराई। पिपलिया पुलिस ने नारकोटिक्स अधिकारी की रिपोर्ट पर ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया, वहीं ग्रामीणों की ओर से कराई शिकायत पर मामला दर्ज नही किया है। कांग्रेस नेताओं व किसानों ने नारकोटिक्स टीम पर फर्जी कार्रवाई का आरोप लगाकर रात्रि में नारकोटिक्स कार्यालय का घेराव किया, देर रात्रि 2 बजे तक धरना जारी रहा। सुबह फिर 11 बजे मंदसौर गांधी चौराहे से नारकोटिक्स कार्यालय तक किसानों ने रैली निकाली व दोपहर 3 बजे तक फिर नारकोटिक्स कार्यालय के बाहर घेराव कर धरना दिया। बाद में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधि मण्डल ने नारकोटिक्स कमिश्नर से भेंट कर टीम पर फर्जी केस बनाने का आरोप लगाया व मामले की जांच कर किसान को इस प्रकरण से बाहर करने की मांग की।
रात्रि में कांग्रेस नेता बैठे धरने पर, सुबह फिर रैली निकालकर किया घेराव:-
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम सवा सात बजे करीब केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम बालागुढ़ा में किसान बाबूलाल पाटीदार के घर पहंुची और घर की तलाशी ली, बाद में किसान को पकड़कर ले गई। नारकोटिक्स विभाग की इस कार्रवाई से किसान आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर रात्रि सवा 11 बजे करीब किसान व कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र, पिपलिया कृषि मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश पटेल गांव बालागुढ़ा पहंुचे व किसानों से मामले की जानकारी ली। रात्रि में ही कांग्रेस नेता जोकचन्द्र के साथ सैकड़ों किसान मंदसौर जिला अफीम गोदाम केन्द्र पहंुचे। नारकोटिक्स ब्यूरो टीम पर फर्जी कार्रवाई का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की व धरने पर बैठ गए। यहां देर रात्रि तक धरना जारी रहा। सूचना पर मंदसौर सीएसपी सतनामसिंह, एसडीओपी नरेन्द्रसिंह सोलंकी सहित पुलिस बल पहंुचा। रात्रि 2 बजे तक कांग्रेस नेता व किसान कार्यालय गेट के बाहर बैठे रहे। सभी ने सुबह 11 बजे रैली निकालकर नारकोटिक्स कार्यालय के घेराव का निर्णय लिया। सोमवार सुबह 11 बजे फिर मंदसौर गांधी चौराहे से किसानों व कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी के साथ रैली निकाली, जो जिला अफीम केन्द्र पहंुची।
कांग्रेस नेता जोकचन्द्र का आरोप, पुलिस व नारकोटिक्स अधिकारी व्यापारी बनकर किसानों को फर्जी प्रकरणों में फसा रहे:-
नारकोटिक्स कार्यालय के बाहर आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने कहा पुलिस व नारकोटिक्स देर रात किसी के भी घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रहे है। देश 140 करोड़ लोगों का पेट भरने वाला किसान परेशान है। जय जवान, जय किसान के नारे की हालत नारकोटिक्स विभाग ने क्या कर दी, यह सबके सामने है। किसानों पर फर्जी प्रकरण बनाए जा रहे है। बालागुढ़ा के किसान बाबूलाल पाटीदार के यहां नारकोटिक्स विभाग सीपीएस के डोडे बरामद होने की बात कर रहा है, जबकि किसान के सीपीएस का पट्टा ही नही है। जोकचन्द्र ने कहा कि पहले सरकार डोडाचूरा खरीदती थी, लेकिन पिछले सात वर्षों से खरीदी नही हो रही है, सरकार की गलत नीतियों के कारण डोडाचूरा किसानों के घरों में सड़ रहा है। क्षेत्र के पुलिस व नारकोटिक्स अधिकारी, कर्मचारी खुद व्यापारी बनकर किसानों को डोडाचूरा व अफीम बेचने के लिए प्रेरित करते है, पढ़ाई करने वाले किसानों के बच्चों को प्रलोभन देकर जाल में फसाकर फर्जी एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण बनाकर उनका भविष्य बर्बाद कर देते है और अन्य किसानों से करोड़ों रुपए की वसूली करते है। मंदसौर की जेल में 99 प्रतिशत लोग एनडीपीएस एक्ट के फर्जी प्रकरणों में बन्द है। डोडाचूरा में मार्फिन की मात्रा 00.2 प्रतिशत भी नही है, फिर भी क्षेत्र में धड़ल्ले से डोडाचूरा पर एनडीपीएस एक्ट प्रकरण बनाया जा रहा है, कई निर्दोष किसानों के घर बर्बाद हो गए है।
नारकोटिक्स कमिश्नर से मिला प्रतिनिधि मण्डल:-
दोपहर 3 बजे तक धरना चला। बाद में कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल नारकोटिक्स कमिश्नर से कार्यालय में मिला व किसान बाबूलाल पाटीदार के घर दविश देकर प्रकरण बनाने का विरोध किया। प्रतिनिधि मण्डल ने मामले की जांच कर प्रकरण वापस लेने की मांग की। नारकोटिक्स कमिश्नर ने जांच कराने का आश्वासन दिया, तब धरना समाप्त हुआ।
यह रहे उपस्थित:-
नारकोटिक्स कार्यालय के घेराव व धरना कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य दीपकसिंह चौहान, युवा कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, तरुण ख्ंिाची, परशुराम सिसोदिया, बंशीलाल पाटीदार, अशोक खिंची, अनिल शर्मा, गुणवन्त पाटीदार प्रवीण मांगरिया, विजेश मालेचा, अर्जुन विनोद पटेल, गोपाल पटेल, अमृतराम पाटीदार, बद्रीलाल धाकड़, रंगलाल धनगर, गणपतलाल पंवार, श्यामलाल मालवीय, शीलतसिंह बोराणा, उदयसिंह चौहान, श्यामा बैरागी, रमेश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व किसान उपस्थित रहे।
महिलाओं ने दर्ज कराई अभद्र व्यवहार की शिकायत:-
गांव बालागुढ़ा की महिलाओं ने केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर घर में घुसकर गाली-गलौज करने व अभद्र व्यवहार करने तथा 15 वर्षीय बालिका को डराने-धमकाने की शिकायत पिपलियामंडी पुलिस थाने पर दर्ज कराई। महिलाओं ने आरोप लगाया कि नारकोटिक्स टीम ने महिलाओं से बदतमीजी की है। हालांकि पुलिस ने महिलाओं के इस आवेदन पर मामला दर्ज नही किया है।
नारकोटिक्स अधिकारी की शिकायत, जब्त डोडाचूरा जलाया, पुलिस ने दर्ज किया 8 किसानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज:-
पिपलियामंडी पुलिस थाने पर जिला अफीम अधिकारी प्रथम खण्ड, उप निरीक्षक विजेन्द्रकुमार मीणा ने शिकायत दर्ज कराई मुखबिर की सूचना पर शाम सवा सात बजे करीब जिला अफीम अधिकारी अनिलकुमार, निरीक्षक विपिनकुमार, नवनीतकुमार आदि गांव बालागुढ़ा में किसान बाबूलाल पाटीदार के घर डोडाचूरा पड़ा होने की सूचना पर पहंुचे, तलाशी के दौरान एक कमरे में 7 कट्टों में रखा 110 किलो 500 ग्राम बिना चीरा लगा डोडाचूरा बरामद किया। इस बीच बाबूलाल का भाई अमृतराम व पुत्र राजेश आ गए। तीनों ने कार्रवाई को बाधित किया। बाद में गांव के सत्यनारायण भगत, हरिओम पिता मोडीराम पाटीदार, मुकेश पिता रामप्रसाद पटेल, सुरेश पिता रामलाल पाटीदार, धर्मेन्द्र पिता बाबूलाल पाटीदार व भागीरथ शर्मा आ गए, इन्होंने भी कार्रवाई को बाधित किया। नारकोटिक्स टीम बिना चीरा लगा डोडाचूरा ले जा रही थी, इस दौरान बाबूलाल के पुत्र राजेश ने घर में रखी पेट्रोल से भरी केन लाकर डोडाचूरा पर छिड़कर आग लगा दी, जिससे डोडाचूरा जल गया। साथ ही ग्रामीणों ने टीम के साथ गाली-गलौज की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने 8 किसानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
—-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}