समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 09 जनवरी 2023 सोमवार

======================
मुकेश कहते हैं कि पहले बारिश निकालना मुश्किल हुआ करती थी
मंदसौर 9 जनवरी 23/ बारिश के समय में बिना छत के समय निकालना बहुत ही मुश्किल होता है। इसी तरह की दास्तां की कहानी सुना रहे है, मुकेश रायकवार (9575601192)। मुकेश रायकवार सीतामऊ तहसील के ग्राम धामनिया के रहने वाले हैं, जो कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर है। ये बहुत गरीब परिवार से हैं तथा मुख्यतः मजदूरी पर ही निर्भर है। इनके पास कुल 2 बीघा जमीन है। इनकी 5 संतान है, जिसमें से 4 बालिका एवं एक बालक है। सभी लोग कृषि एवं मजदूरी का कार्य ही करते हैं। यह कहते हैं कि मुझे उज्जवला गैस कनेक्शन, शौचालय की सुविधा, आयुष्मान योजना का लाभ भी मिला है।
मुकेश की धर्मपत्नी अपने जीवन के बारे में बताते हुए कहती हैं, कि पहले मेरे पास में कच्चा मकान था। हमने कभी यह सोचा भी नहीं था, कि मेरा भी पक्का मकान बन सकता है और हम सब परिवार सहित पक्की मकान में भी रह सकते हैं। क्योंकि हमारे पास ज्यादा खेती-बाड़ी भी नहीं है और हम सब मजदूरी का कार्य करते हैं। मजदूरी से पक्का मकान बनाना बहुत ही असंभव है। बारिश के समय में हमारे घर में पानी भी घुस जाता था। जिससे रहने में बहुत दिक्कत होती थी। कई बार हमें पड़ोसी के घर में भी रहना पड़ता था, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ने हमारे उस तनाव को दूर कर दिया। यह योजना एक ऐसी योजना है, जिसने वास्तविकता में गरीब लोगों को लाभ पहुंचाया है। इसके लिए सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद।
==================
100 वर्षीय बुजुर्ग श्री कन्हैया लाल गांव में अस्पताल बनने से बहुत खुश हैं
मंदसौर 9 जनवरी 23/ सुवासरा तहसील के गांव धामनिया के रहने वाले 100 वर्षीय बुजुर्ग श्री कन्हैया लाल कहते हैं, कि हमारे गांव में सरकार के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है। जिसके कारण पूरे गांव में हर्ष एवं उल्लास हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है, मेरे अपने जीवन काल में 100 वर्ष की आयु में पहली बार गांव में अस्पताल बनते हुए देख रहा हूं। इसके कारण न सिर्फ मेरे घर में बल्कि पूरे गांव में खुशी हैं। पहले लोग इलाज न कराने के कारण मर जाते थे, लेकिन अब गांव में ही इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। अब कोई भी बिना इलाज के नहीं मरेगा। बच्चों, माताओं को स्वास्थ्य की सुविधा मिलेगी। हर बच्चे, हर माता को तत्काल इलाज उपलब्ध होगा।
श्री कन्हैयालाल कहते हैं कि गांव में 49 लाख 50 हजार की लागत से अस्पताल बनाया जा रहा है, मैं अनुसूचित जाति वर्ग से हूं तथा मेरा मुख्य आधार कृषि ही है। हम सभी लोग मजदूरी करते हैं तथा खेती-बाड़ी करते हैं। मेरे 7 बच्चे हैं तथा सभी खेती करते हैं। खेती किसानी के कारण इलाज कराने के लिए बाहर जाना बहुत मुश्किल रहता था। लेकिन अब गांव में अस्पताल बनने से इलाज कराने में बहुत सहूलियत होगी। हम लोग पहले बीमार होते थे, तो इलाज कराने के लिए अजयपुर जाना पड़ता था। उसके लिए अलग समय निकालना पड़ता था। उससे मजदूरी भी खराब होती थी, यह कहते हैं कि मुझे पेंशन योजना, घर में उज्जवला गैस कनेक्शन, पीएम आवास, बिजली की व्यवस्था, नल जल कनेक्शन, आयुष्मान योजना का भी लाभ मिला है। मध्य प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम कर रही है। गांव में अब हर सुविधा मिलने लगी है। इसके लिए मैं सरकार का भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।
=========================
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन 31 जनवरी तक करें
मंदसौर 9 जनवरी 23/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यायल चयन परीक्षा 2023 कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 31 जनवरी 2023 तक कर सकते है। परीक्षा के लिए 2022 में कक्षा 5वीं में अध्ययननत जिले के छात्र-छात्रायें अपना आवदेन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट http://navodaya.gov.in पर आवदेन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है। अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यायल लदूना जिला मंदसौर से संपर्क करें।
================
अप्रेन्टिसशिप मेले को आयोजन 19 जनवरी को
मंदसौर 9 जनवरी 23/ शासकीय आईटीआई मंदसौर प्राचार्य द्वारा बताया गया कि एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 19 जनवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। मेले में कच्छ मोटर्स पीथमपुर द्वारा 50 एवं मुंद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। शैक्षिक योग्यता आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष हो वे सम्मिलित हो सकते है। 10 हजार से 14 हजार रु. प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी। मेले का आयोजन 19 जनवरी को प्रात: 10 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर में आयोजित किया जाएगा।
===========
अत्यंत दुर्लभ वन्य प्राणीय और जलीय जीव-जन्तुओं के शोध पर कार्यशाला भोपाल में 20-21 जनवरी को
मंदसौर 9 जनवरी 23/ प्रदेश में पहली बार ऐसे दुर्लभ जीव जन्तुओं के शोध पर केन्द्रित दो दिनी कार्यशाला 20-21 जनवरी को भोपाल में आयोजित होगी। वन्य प्राणियों में बाघ, तेन्दुए, चीतल और मोर ऐसे वन्य जीव है जिन पर अनेकानेक शोध होते रहते हैं किन्तु वनों और जलीय क्षेत्रों में पाए जाने वाले अत्यंत दुर्लभ जीव-जन्तुओं पर शोध कार्य और इस तरह की प्रजातियों पर चर्चा और जागरूकता बढ़ाने के लिए 20-21 जनवरी को लैसर नौन स्पीशीज ऑफ मध्यप्रदेश पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
म.प्र. राज्य जैव विविधता बोर्ड
भोपाल बर्ड्स संस्था और म.प्र. टाइगर फाउंडेशल सोसायटी के सहयोग से एसएनएचसी की इंडिया द्वारा कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
कार्यशाला में केरेकल, इंडियन
वुल्फ इंडियन, स्कीमर, फारेस्ट आउट लेह रिवर डॉलफिन, लैसर फ्लोरिकन, इंडियन औटर सहित म.प्र. में पाए जाने वाले बिच्छू और अरीसृप प्रजातियों पर गहन चर्चा बाद इनके संरक्षण के संदर्भ में रणनीति तैयार की जायगी।
कार्यशाला में यह होंगे शामिल
बाम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी (मुम्बई), डब्लू, डब्लू, एफ-इंडिया, टाइगर वाच (राजस्थान) सलोम अली सेंटर फॉर ओर्निथोलॉजी (कोयंबटूर) जुलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया आदि संस्थाओं सहित वन विभाग के विषय-विशेषज्ञ भाग लेंगे।
पंजीकरण करा कर लिंक करें प्राप्त
इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में भाग लेने वाले शोधकर्ता, विद्यार्थी और पर्यावरण प्रेमी सशुल्क पंजीकरण करवाने के लिए 95840-03002 और 83193-24353 पर वाट्सएप के माध्यम से लिंक प्राप्त कर सकेंगे।