नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 दिसंबर 2023 बुधवार

//////////////////////////////////

आराध्या का बेटीयो को जन्म देने वाली माताओं के सम्मान का सेवा प्रकल्प निरंतर जारी

नीमच-सेवा भावना कि इस कड़ी में समाजसेवी संस्था आराध्या वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान के अभियान के चलते सभी के सहयोग और आशीर्वाद से लगभग 12000 से अधिक माताओं का सम्मान नीमच के राजमाता विजयराजे सिंधिया जिला चिकित्सालय के जच्चा बच्चा वार्ड में कई वर्षों से किया जा रहा है सेवा भावना की इस कड़ी में किसी का जन्मदिन या किसी की पुण्यतिथि या कोई शुभ अवसर पर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को मोतियों की माला पहनकर व कई तरह के गिफ्ट जैसे कि खेल खिलौने, टिफिन, बच्चों के कपड़े, मोजे, मच्छरदानियां, बेबी किट, ड्राई फ्रूट,कंबल, दलिया आदि कई तरह के उपहार देकर सम्मानित किया जाता है आज भी इस अवसर पर जिला चिकित्सालय पहुंचकर श्रीमती सिमरन-तरुण कोटवानी परिवार के द्वारा डोनर के रूप में बेटियों को जन्म देने वाली माता का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका श्रीमती एडवोकेट मीनू लालवानी ने बताया कि माता बच्चे के जन्म से ही बहुत लाड़ प्यार से अपनी संतान का पालन पोषण करते हुवे पूरा प्रयत्न करती है कि उनकी संतान को किसी प्रकार के अभाव का सामना न करना पड़े वह स्वयं कष्ट सह लेती है पर अपनी संतान को सुखी रखती है माता अपने बच्चे के जन्म से लेकर उसके प्रारंभिक विकास को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और शिक्षा का पहला अनुभव बच्चा अपनी मां से सीखता है एक बच्चे के जीवन में उसका पहला विद्यालय (प्रथम पाठशाला) माता होती है माता बच्चों के भविष्य को एक आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसी से बच्चों का जीवन एक बेहतर मानव पूंजी बनने का एक अंतहीन चक्र कहलाता है इसलिए मातृशक्ति मानव जीवन में शक्तिशाली,मातामयी,ईश्वर रूपी शक्ति कहलाते हुवे जग-जन मे पुजनीय योग्य कहलाती है ऐसी मातृशक्ति को हम सभी आराध्या वेलफेयर सोसाइटी साथीगण बार-बार नमन वंदन अभिवादन करते हैं इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी श्रीमती ज्योति रोहिड़ा, आराध्या संयोजिका एडवोकेट मीनू लालवानी, सिमरन कोटवानी (डोनर), दिव्या लालवानी, जिया रामचंदानी, लाजवंती अंदानी, काजल धामेचा, सोनिया रोहिड़ा, नेहा डाढ़वानी,कुलदीप कौर, मीना कलवानी, पुष्पा कलवानी, भारती मंगवानी, तरुण कोटवानी, चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, चंद्रशेखर जायसवार, मोहम्मद रईस हुसैन पटवा, रोहित जायसवार उपस्थित रहे।

==============================

लाड़ली बहना योजना इतिहास में सामाजिक क्रांति के रूप में दर्ज होगी – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री ने योजना के सफल क्रियान्वयन के‍लिए अधिकारी-कर्मचारियों को प्रदान किए प्रशस्ति-पत्र

नीमच 5 दिसम्‍बर 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना की चर्चा सभी ओर है, यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई है, इतिहास में यह सामाजिक क्रांति के रूप में दर्ज होगी। योजना ने महिलाओं का आत्मविश्वास-आत्मसम्मान बढ़ाया है। महिलाओं के प्रति परिवारजन तथा समाज का व्यवहार एवं दृष्टिकोण बदला है। महिलाओं ने योजना का लाभ उठाकर अपने काम आरंभ किए हैं और वे आर्थिक स्वावलंबन की ओर अग्रसर हुई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान लाड़ली बहना योजना के सुनियोजित क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को समत्व भवन में संबोधित किया और उन्हें प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किए। मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी तथा अधिकारी उपस्थित थे।

जीरो डिफेक्ट के साथ योजना का क्रियान्वयन, अधिकारी-कर्मचारियों की अद्भुत उपलब्धि:-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शासकीय अमले ने कम समय में बाधारहित रूप से इतनी बड़ी योजना का जीरो डिफेक्ट के साथ क्रियान्वयन कर क्रांति की है, यह अद्भुत उपलब्धि है। टीम मध्यप्रदेश के टीम वर्क की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। युद्ध स्तर पर कार्य कर मात्र 75 से 80 दिनों में 01 करोड़ 31 लाख बहनों को जोड़ना अधिकारी-कर्मचारियों की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कोई भी पात्र बहन योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रही, बिना शिकायतों का अंबार लगे योजना क्रियान्वित हुई, यह उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।

लाड़ली बहना योजना, महिला सशक्तिकरण की प्रक्रिया का अगला कदम:-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की प्रक्रिया लाड़ली लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन से आरंभ हुई। हमने यह तय किया था कि प्रदेश में जन्म लेने वाली हर बेटी लखपति होगी। इस सोच से ही लाड़ली लक्ष्मी योजना आरंभ हुई, अब प्रदेश में 46 लाख लाड़ली लक्ष्मियां हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना और कन्या विवाह योजना से बेटी को बोझ मानने की सोच में बदलाव आया। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें स्थानीय निकायों और सेवाओं में आरक्षण दिया गया। महिलाओं के नाम रजिस्ट्री में स्टाम्प शुल्क में छूट, बेटा-बेटी के जन्म से पहले और जन्म के बाद आर्थिक सहायता दी जाने वाली योजनाएं क्रियान्वित की गईं। लाड़ली बहना योजना, महिला सशक्तिकरण की प्रक्रिया का अगला कदम है।

महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार और उनका सम्मान बढ़ाना योजना का उद्देश्य:-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बैगा, भारिया और सहरिया समुदाय की महिलाओं को एक हजार रूपए की आर्थिक सहायता वर्ष 2017 से आरंभ की गई थी। इस योजना की प्रभावशीलता के अध्ययन में यह तथ्य सामने आया कि आर्थिक सहायता से बच्चों के कुपोषण स्तर में सुधार हुआ है। परिणामस्वरूप यह विचार आया कि सभी जरूरतमंद महिलाओं को सहायता उपलब्ध कराने से उनके जीवन स्तर में सुधार होगा और महिलाओं का सम्मान भी बढ़ेगा। बिना किसी जाति भेद के सभी बहनों को सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाड़ली बहना योजना आरंभ की गई।

==============================

पल्स पोलियो खुराक पीने से कोई भी लक्षित वंचित ना रहे-श्री दिनेश जैन

पहले दिन बूथ पर सभी बच्‍चों को पोलिया की खुराक पिलाये-कलेक्‍टर

कलेक्‍टर व्‍दारा पल्‍स पोलियों टीकाकरण अभियान की तैयारियों की समीक्षा

नीमच 5 दिसबंर 2023, पल्‍स पोलियो अभियान में कोई लापरवाही न करें, कोई भी बच्‍चा पोलियो खुराक पीने से वंचित ना रहे। स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता लोगो को प्रेरित कर अभियान के पहले दिन बच्‍चों को बूथ पर पोलियों खुराक पिलाना सुनिश्चित करें। अभियान की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्‍त सेक्‍टर अधिकारी बूथवार अभियान की प्रगति का जायजा लेंगे। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्‍यक्ष श्री दिनेश जैन नें जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में दिये। जिले में 10 दिसबंर 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की तैयारियों की समीक्षा के लिये आयेाजित बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन द्वारा सभी विभागो को निर्देशित किया, कि यह नोनिहालों को अपंगता से बचाने का महत्वपूर्ण अभियान है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करे, फील्ड में सेवाए देने के दौरान यह ध्यान रखे कि कोई भी बच्चा छूटना नही चाहिये। श्री जैन ने निर्देशित किया, कि सभी अधिकारी कर्मचारी क्षैत्रीय भ्रमण पर रहे तथा प्रथम दिवस बूथ पर ही लाकर बच्चें को दवाई पिलवाने का प्रयास कर शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करे।

कलेक्‍टर श्री जैन ने पलायन वाले और निर्माण वाले स्‍थानों पर पोलियों अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही मीजल्‍स एवं रूबेला अभियान की समीक्षा कर, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग एवं आयुष विभाग ने समन्‍वय के निर्देश भी दिए।

सीएमएचओ डा.एस.एस.बघेल ने बताया,कि जिले में लक्षित आयुवर्ग 0 से 5 वर्ष के 106687 (एक लाख छः हजार छः सौ सित्यासी) बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने के लिए 802 पोलियो बूथ स्थापित किये जाकर 1604 कर्मचारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु वेक्सीनेटर के रूप में नियुक्ति किया गया है। वेक्सीनेटर्स के कार्य के पर्यवेक्षण हेतु जिले में 107 पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है। डा.बघेल ने बताया, कि नीमच विकासखण्ड में नगरीय क्षेत्र नीमच निवासरत लक्षित आयुवर्ग के 22359 (बाईस हजार तीन सौ उनसाठ) बच्चों के लिये 100 पल्स पोलियो बूथ बनाये जाकर 200 वेक्सीनेटर नियुक्ति किये गये है। वेक्सीनेटर्स के कार्य के मूल्यांकन के लिए13 पर्यवेक्षक नियुक्ति किये गये है। नीमच ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत लक्षित आयु वर्ग के 24472 (चौईस हजार चार सौ बहोत्तर) बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने के लिये 188 पोलियो बूथ स्थापित किये गये है । जहां 376 वेक्सीनेटर्स बच्चों को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिलायेगे। इन वेक्सीनेटर्स के कार्य की मानिटरिंग हेतु 25 पर्यवेक्षक कार्यरत रहेगें। जावद विकासखण्ड में निवासरत लक्षित आयुवर्ग के 28017(अठाईस हजार सत्रह) बच्चों के लिए 252पल्स पोलियो बूथ स्थापित किये जाकर 504 वेक्सीनेटर नियुक्ति किये गये है।

वेक्सीनेटर्स के कार्य का मूल्यांकन के लिए 37 पर्यवेक्षक नियुक्ति किये गये है, तथा मनासा विकासखण्ड में निवासरत लक्षित आयुवर्ग के 33839 (तैतीस हजार आठ सौ उनचालिस) बच्चों के लिये 262 पल्स पोलियो बूथ स्थापित किये जाकर 524 वेक्सीनेटर नियुक्ति किये गये है। वेक्सीनेटर्स के कार्य का मूल्यांकन हेतु 32 पर्यवेक्षक नियुक्ति किये गये है। नगरीय क्षेत्र एवं नगर पंचायत क्षेत्र के बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन पर 21 ट्रांजिट बुथ तथा 18 मोबाईल टीमें भी क्रियाशील की गई, जो कि बाहर से आने जाने बच्चों को तथा निर्माण कार्य क्षेत्र में बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलायेंगें।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के प्रतिनिधि एवं जिला सर्वेलेंस अधिकारी डॉ.रितेश बजाज, , ने अभियान आयोजन की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया, कि जिले में स्थापित 17 वेक्सीन वितरण केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार पोलियो वेक्सीन एवं आवश्यक प्रपत्र, प्रदाय किये जा चुके है। तीन दिवस चलने वाले इस अभियान में प्रथम दिवस बूथ पर एवं द्वितीय व तृतीय दिवस घर-घर जाकर दवा पिलाई जायेगी। सतत् निगरानी रिर्पोटिंग एवं सूचना आदान प्रदान के लिय जिला एवं ब्लाक स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाये गये। अति आवश्यकता की स्थिति‍ में जिला टीकाकरण अधिकारी मोबाईल नम्बर 9425977200 एवं सूचना प्रदाय कर सकते है।

बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं अरिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री श्री नवल सिह सिसोदिया, नें सभी अभिभावकों से अपील की है, कि वे अपने नौनिहालों को अपंगता से बचाने व खुशहाल जिंदगी जीने के लिये अपने जन्म, 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों बूथ पर लाकर जीवन रक्षक पोलियोरोधी दवा अवश्य पिलाने और राष्ट्रीय महत्व के इस अभियान की सफलता में भागीदार बनें ।

=============================

सैनिक कल्‍याण के लिए जमा की पॉच लाख पांच सौ रूपये की राशि

जनपद सीईओ ने भेंट की कलेक्‍टर को सहयोग राशि

नीमच 5 दिसबंर 2023, जिले में सैनिकों के कल्‍याण के लिए सहयोग राशि जमा करने के प्रति अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जनपद पंचायत नीमच व्‍दारा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों से संग्रहित पांच लाख पांच सौ रूपये की राशि कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन को भेंट की गई। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, भी उपस्थित थी। नीमच जनपद सीईओ श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे ने भी जनपद पंचायत नीमच की ओर से पॉच लाख पांच सौ रूपये की राशि सूची सहित सैनिक कल्‍याण कोष में जमा करवाने के लिए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन को भेंट की है।

============================

सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस पर अधिकाधिक सहयोग राशि जमा करवायें-श्री जैन

सभी अधिकारी सहयोग राशि जमा करवाकर सूची प्रस्‍तुत करें

नीमच 5 दिसबंर 2023, सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों के कल्‍याण के लिए आमजनों को प्रेरित कर, अधिकाधिक सहयोग राशि सैनिक कल्‍याण कोष में जमा करवाये। साथ ही जमा करवाई गई राशि की नामज़द सूची कलेक्‍टोरेट में प्रस्‍तुत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों को बैठक में दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रीति संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, सभी एसडीएम एंव जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा, कि सैनिकों के कल्‍याण के लिए सहयोग राशि जमा करने के प्रति सभी वर्गो में उत्‍साह है। जिला अधिकारी प्रेरित कर, अधिकाधिक राशि सैनिक कल्‍याण कोष में जमा करवाये। कलेक्‍टर ने विभागवार अब तक जमा संग्रहित राशि की समीक्षा की और निर्देश दिए, कि 6 दिसम्‍बर 2023 तक राशि सैनिक कल्‍याण के लिए जमा करवाकर सूची उपलब्‍ध करवायें। बैठक में बताया गया, कि नीमच जिला प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष श्री श्‍याम गर्जर द्वारा पॉच हजार रूपये, जिला प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष श्री राहुल जैन मालव दर्शन नीमच द्वारा 11 हजार रूपये, की राशि सैनिक कल्‍याण के लिए जमा करवाई है। कलेक्‍टर ने अन्‍य सामाजिक संगठनों से भी राशि जमा करवाने की अपील की है।

==============================

क्लेम के पांच प्रकरणों में प्रीसिटिंग के माध्यम से समझौते के लिए सहमति बनी

नीमच 5 दिसबंर 2023, जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा एवं जावद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में 9 दिसम्बर, 2023 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो सके। इस हेतु नेशनल लोक अदालत में रैफर किये गये मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरणों में समझौता कार्यवाही के उद्देश्य से मंगलवार को प्रीसिटिंग का आयोजन हुआ।

उक्त प्रीसिटिंग में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी से संबंधित मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के संबंध में बीमा कंपनी के अधिकारीगण, कंपनी के अधिवक्तागण पक्षकारगणों एवं उनके अधिवक्तागणों के मध्य जिला न्यायाधीश,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय कुमार सोनकर तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन की उपस्थिति में पांच मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणो में समझौता करने की सहमति बनी, जो कि नेशनल लोक अदालत 9 दिसम्बर 2023 के माध्यम से निराकृत होंगे।

उल्लेखनीय है,कि 9 दिसम्बर 2023 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय नीमच सहित तहसील मुख्यालयों-मनासा, जावद एवं रामपुरा में भी किया जा रहा है।

===============================

सैनिको के कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग के प्रति जिले में अपार उत्साह

संगीनी ग्रेटर ने कलेक्‍टर को भेंट की 11 हजार रूपये की सहयोग राशि

नीमच 5 दिसम्बर 2023, सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिको एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आव्हान पर जिले के नागरिको, अधिकारी-कर्मचारियों एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनो, सामाजिक संगठनों, व्यवसाईयों में आर्थिक सहयोग के प्रति अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जैन सोश्‍यल ग्रुप संगीनी ग्रेटर नीमच के पदाधिकारियों और सदस्‍यों ने भी सैनिक कल्‍याण के लिए अपनी ओर से 11 हजार रूपये की राशि एकत्रित कर, सैनिको के कल्‍याण के लिए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन को भेंट की है। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जैन सोश्‍यल ग्रुप संगीनी ग्रेटर नीमच की कॉर्डिनेटर श्रीमती रानीराणा, अध्‍यक्ष श्रीमती तारा वया, सचिव श्रीमती गुणबाला नादेंचा, कोषाध्‍यक्ष श्रीमती राखी कोचेटृा, श्रीमती मंजू चौरडिया, श्रीमती ऋतु चौरडिया, श्रीमती अलका बाफना, श्रीमती शकुंतला मारू, श्रीमती सीमा पामेचा, श्रीमती अनिता जैन, आदि महिलाओं ने कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन से भेंटकर, जैन सोश्‍यल ग्रुप नीमच संगीनी ग्रेटर की सभी महिला पदाधिकारियों और सदस्‍यों द्वारा संग्रहित की गई 11 हजार रूपये की राशि सैनिक कल्‍याण कार्यो के लिए सैनिक कल्याण कोष में जमा करने के ‍लिए कलेक्‍टर को भेंट की है।

==========================

सात दिसंबर को सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस का आयोजन

नीमच 5 दिसबंर 2023, सन 1947 से हर वर्ष 7 दिसम्‍बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर भारतीय सशस्त्र सेनाओं के वीर सैनिको के कल्याण के लिए स्वेच्छानुसार जन-साधारण से धन संग्रहण किया जाता है। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप केप्‍टन संजय दीक्षित मंदसौर (से.नि.) ने जिले के सभी विभागों, कालेजो, स्कूलों तथा जनमानस से व्यक्तिगत रूप से सशस्‍त्र सेना झंडा निधि में दान राशि देकर सैनिक और उनके परिवार के कल्याण के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की अपील की है।

इसी परिप्रेक्ष में 7 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से दो बजे के मध्य जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कल्याण संयोजक, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर द्वारा जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर प्रतीकात्मक फ्लेग, लेपल पिन लगाकर सशत्र सेना झंडा दिवस की राशि संग्रहण की शुरूआत की जायेगी।

==========================

बस में महिला यात्री के साथ अश्लील हरकत करने वाले बस चालक को तीन वर्ष का कारावास

नीमच। डॉ. श्रीमती रेखा मरकाम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नीमच ने महिला बस यात्री के साथ यात्रा के दौरान बुरी नियत से महिला यात्री का सीना दबाकर अश्लील हरकत करने वाले आरोपी मोहम्मद अय्युब कुरैशी पिता मो. इशाक कुरैशी, उम्र-60 वर्ष, निवासी-इंदौर को धारा 354 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03 वर्ष के कारावास व 10,000रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री पारस मित्तल द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 29.03.2018 को पीडिता अपनी बहन के साथ मुल्तानी सोना बस क्रमांक एमपी 41 पी 7111 से अजमेर से इंदौर जा रही थी। बस निम्बाहेड़ा से आगे नीमच की ओर ज्ञानोदय महाविद्यालय नीमच के पास पहुंची की दिनांक 29-30 मार्च 2018 की रात्री 2 बजे के लगभग पीडिता बस में अपनी बहन के साथ स्लीपर कोच सीट पर लेटी हुई थी और बस का द्वितीय चालक आरोपी बस की लॉबी में लेटा हुआ था।

पीडिता सो रही थी तभी अचानक उसे अभास हुआ की कोई उसके शरीर के साथ हरकत कर रहा हैं, इस पर उसकी नींद खुली तो उसने देखा की लॉबी में लटा हुआ आरोपी चालक बुरी नियत से पीडिता का सीना दबा रहा था, इस पर पीडिता एकदम चिल्लाई तो आरोपी डरकर लॉबी में भागा। पीडिता के चिल्लाने पर पीडिता की बहन एवं अन्य यात्री जाग गये और उन्होंने आरोपी को पकड़कर उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम मोहम्मद अय्युब कुरैशी पिता मो. इशाक कुरैशी, निवासी-आजाद नगर, इंदौर का होना बताया। पीडिता एवं अन्य यात्रियों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर आरक्षी केंद्र नीमच केंट से पुलिस बल आरोपी बस चालक को पीडिता एवं बस सहित नीमच थाने पर लेकर आये, जहां पर पीडिता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए शासन द्वारा इस प्रकरण को जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण के रूप में चिन्हित किया गया।

अभियोजन द्वारा माननीय न्यायालय नीमच के समक्ष विचारण के दौरान सभी महत्वपूर्ण साक्षीगण के बयान कराकर अभियुक्त के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 354 के तहत अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराकर घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया और निवेदन किया की बस चालक द्वारा यात्रा के दौरान महिला यात्री के साथ की गई इस प्रकार की अश्लील हरकत के लिए उसे अधिकतम दण्ड से दण्डित किया जावें, क्योंकि प्रतिदिन अनेकों महिला यात्री इस विश्वास के साथ यात्रा करती हैं कि बस की यात्रा उनके लिए सुरक्षित होगी, किंतू आरोपी ने इस प्रकार की आपराधिक घटना कर एक गंभीर अपराध किया हैं, जिससे सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को धारा 354 भारतीय दण्ड संहिता में दोषसिद्ध पाते हुए 3 वर्ष के कारावास एवं रूपये 10,000 के अर्थदण्ड से दण्डित किया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री पारस मित्तल द्वारा की गई।

=========================================

जनपद मनासा ने सैनिक कल्‍याण के लिए जमा की पॉच लाख रूपये की राशि

दस पंचायतों ने भी जमा की एक लाख की राशि

नीमच 5 दिसबंर 2023, जिले में सैनिकों के कल्‍याण के लिए सहयोग राशि जमा करने के प्रति अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जनपद पंचायत मनासा क्षैत्र की 10 ग्राम पंचायतों द्वारा जमा की गई 10-10 हजार रूपये कुल एक लाख रूपये की राशि की सूची उपयंत्री श्री मौसम मेडावरिया एवं श्री राजेश व्‍यास ने कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन को भेंट की। जनपद सीईओ श्री अरविंद डामोर ने भी जनपद पंचायत की ओर से पॉच लाख रूपये की राशि सैनिक कल्‍याण कोष में जमा करवा कर सूची कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन को भेंट की है। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ,एसडीएम श्री पवन बारिया व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

जनपद मनासा की ग्राम पंचायत भाटखेडी,खेडली, सोनडी, भगोरी, भेरपुरा, कंजार्डा, चौकडी, वनडा, राजपुरा, एवं दातोली द्वारा 10-10 हजार रूपये की राशि सैनिक कल्‍याण कोष में उपयंत्री श्री मौसम मेडावरिया के मार्गदर्शन में जमा की गई है।

================================

धर्म ग्रंथ सुनते तो हजारों हैं लेकिन आत्मसात करने वाले कम – प्रवर्तकश्री विजयमुनिजी म. सा.,

नीमच 4 दिसम्बर 2023 (केबीसी न्युज) आज के दौर में होंठ का उपयोग ज्यादा होता है और कान का कम यही बात हर घर में विवाद का कारण बन रही है। गुरु की बात शिष्य, पति की बात पत्नी और सास की बात बहु सुनने को तैयार नहीं है। सुनाने वाले तो हजारों है लेकिन स्वीकार करने वाले बहुत कम है जो सुन सकता है वह अपने आप को संभाल सकता है। यह बात जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय, पूज्य प्रवर्तक, कविरत्न श्री विजयमुनिजी म. सा. ने कही। वे श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ के तत्वावधान में वीर पार्क रोड स्थित श्री वर्धमान जैन स्थानक जैन भवन पर मुनि जी महाराज साहब की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित धर्मसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भौतिक जीवन में जिस प्रकार आहार जरूरी है ठीक उसी तरह धर्मआध्यात्मिक जीवन में प्रवचन जरूरी है।प्रवर्तक श्री ने कहा कि संबंध कभी तेल और पानी जैसे नहीं दूध और पानी जैसे भूमिका के होना चाहिए।परमात्मा से हमारा संबंध आत्मीयता का होना चाहिए। परमात्मा के करीब जाकर उनके वचनों को सुनकर उनके प्रिय बन सकेंगे तभी परमात्मा सिर्फ अच्छे लगने से नहीं, अपने लगने से काम बनेगा। परमात्मा के लिए हमारे मन में नियर हियर, डियर, फीयर और टियर की भूमिका होना चाहिए। जैन धर्म के आगम और ग्रंथ प्राचीन संस्कृति है।इनके अध्ययन के बिना इनको समझा नहीं जा सकता है।प्राणी मात्र के हितों की रक्षा के लिए जैन धर्म की संस्कृति तथा संस्कार आर्य सभ्यता को समझने तथा आत्मसात करने के लिए जैन आगमों का पठन चिंतन मनन करना चाहिए क्योंकि जैन आगम में प्राणी मात्र के हित की चिंता तथा उनके अभयोदय हेतु जैन आगम में बहुत कुछ मार्गदर्शन का ज्ञान दिया हुआ है।सामान्य लोग प्राकृत और संस्कृत भाषा को पढ़कर समझ नहीं पाते हैं इसलिए हिंदी भाषा में जैनागम का सरल संपादित किया गया है भावी पीढ़ी धर्म आगम के उपदेश के अभिप्रायंयों को पढ़कर समझ कर समझ नहीं पाती है उनके लिए धर्म गुरुओं नेअपने प्रवचनों के माध्यम से आगम संवत जैन संस्कार तथा संस्कृति का प्रचार प्रसार किया है जो कि वर्तमान में धर्म साहित्य के रूप में सभी भाषाओं में उपलब्ध है यदि उन गुरुओं के प्रवचनों को भी पढ़ लिया जाए तो जैन संस्कृति संस्कार का स्थायित्व मनुष्य में हो सकता है प्रवचनों के माध्यम से धर्म गुरुओं ने मानवीय संवेदना जीव दया भाव कर अभाव ग्रस्त रोगियों की सेवा चिकित्सा माता-पिता की आजीवन सेवा के गुण मनुष्यों में आ सकते हैं क्योंकि वर्तमान युग को देखते हैं तो स्थान स्थान पर हिंसा अत्याचार दुष्कर्म कई घृणित व्यवहार मानवीय जीवन में उतर गए है जिसके कारण मनुष्य पशु से भी बेकार व्यवहार करने लग गया है अतः युवा वर्ग से आहव्वान है कि जैन धर्म आगम ग्रंथ को जिस तरह से भी अध्ययन कर सकते हैं करना चाहिए धर्म गुरुओं के सिद्धांत परख प्रवचन को अवश्य ही प्रतिदिन पठन चिंतन कर जीवन में आत्मसात करना चाहिए साथ ही कुछ आचरण में उतारने का प्रयास करना चाहिए तभी आत्मा का कल्याण होगा।ताकि जीवन का अभ्युदय हो सके और शांति से जीवन जी सके।जिससे परिवार समाज तथा जनता के बीच में सौहार्द का वातावरण उत्पन्न हो सके। एक दूसरे एक दूसरे के सहयोगी बन सके यही मान्यता की मिसाल होती है। जैन धर्म के सिद्धांत हमें दूसरों की सेवा के संस्कार सीखने की प्रेरणा देते हैं।साध्वी डॉक्टर विजय सुमन श्री जी महाराज साहब ने कहा कि युवा वर्ग को धर्म से जोड़ने के लिए बचपन से ही धार्मिक पाठशाला के संस्कारों से जोड़ना होगा। इस अवसर पर इसमें सभी समाज जनों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक तपस्या पूर्ण होने पर सभी ने सामूहिक अनुमोदना की। धर्म सभा में उपप्रवर्तक श्री चन्द्रेशमुनिजी म. सा, अभिजीतमुनिजी म. सा., अरिहंतमुनिजी म. सा., ठाणा 4 व अरिहंत आराधिका तपस्विनी श्री विजया श्रीजी म. सा. आदि ठाणा का सानिध्य मिला। चातुर्मासिक मंगल धर्मसभा में सैकड़ों समाज जनों ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया और संत दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया।

————————————————————-

कराते चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 54मेडल जीत कर नीमच बना चैंपियन, लौटने पर किया सम्मान,

नीमच 5 दिसंबर 2023 (केबीसी न्यूज़) एथिक भारत कराते अकैडमी भारत के तत्वाधान में 5 से 23 आयु वर्ग के कराटे खिलाड़ियों की छठी राष्ट्रीय ओपन आमंत्रण कराटे चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता का आयोजन 2व3 दिसंबर को बाली शांतिकुंज रोड स्थित एस पी यु कॉलेज खेल मैदान फालना राजस्थान पर आयोजित किया गया। कराटे कोच प्रतियोगिता टीम मैनेजर मीरा थापा ने बताया कि प्रतियोगिता में नीमच जिले से कोच जसप्रीत सिंह ,संस्कार शर्मा के मार्गदर्शन में काता कुमिते के 25 खिलाड़ी चयनित किए गए थें। मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह जायसवाल ने बताया की नीमच जिले के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए काता, कुमिते व टीम काता वर्ग के संघर्षमय मुकाबले में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद 54 मेडल जीत कर वापस लौटने की प्रसन्नता के उपलक्ष्य में सभी खिलाड़ियों का खेल प्रेमियों एवं वरिष्ठ नागरिकों एवं खिलाड़ियों के परिजनों द्वारा सम्मान किया गया । खिलाड़ियों ने 19 गोल्ड, 22 सिल्वर और 13 ब्रांज मेडल जीतकर नीमच की लाल माटी का नाम पूरे देश में गौरव बढ़ाया और ऑल ओवर चैंपियनशिप विजेता बने।तेनसिनकान एसोसिएशन मध्य प्रदेश एवं करते डेवलपमेंट एसोसिएशन जिला इकाई नीमच के अध्यक्ष समाजसेवी अशोक अरोरा ने सभी खिलाड़ियों की सफलता पर उनके परिश्रम और मेहनत को सफलता का श्रेय दिया।और सभी खिलाड़ियों के प्रयास को सम्मान योग्य कदम बताया। इनरव्हील अध्यक्ष रजिया अहमद,तकनीकी निदेशक अशफाक अहमद, उपाध्यक्ष दीपक थापा, कोषाध्यक्ष पवन कुमरावत व सह सचिव प्रकाश परदेसी ने सभी खिलाड़ियों को मेडल जीतने पर कहा कि खिलाड़ी और अधिक परिश्रम करें और खेल जगत में और सफलता की ऊंचाई प्राप्त करें। और अपने माता-पिता का गोरव बढ़ाए।

इसमें 12 बालक और 13 बालिकाएं शामिल है। सभी खिलाड़ीयों का नीमच रेल्वे स्टेशन पर खिलाड़ियों के परिजनों द्वारा माला पहनाकर प्रतियोगिता में विजयी होकर आगमन पर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}