
इंटरनेशनल वॉलंटियर डे के उपलक्ष पर सीकेएनकेएच फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति ने वॉलंटियर ऑफ द ईयर अवार्ड से भारत के अलग अलग राज्यो के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, सामाजिक कार्यकर्त्ता, सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों, एनसीसी के कैडेट, सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए कॉलेज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर, एनसीसी ऑफिसर, तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
एक बयान में चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति के अध्यशा सुश्री दीक्षा जी ने बताया की देश भर के सामाजिक कार्यकर्ताओं के भूत काल में किए गए सामाजिक कार्यों को देखते हुए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
एक बयान में फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति के महासचिव ज्योतिर्मय जी ने बताया की सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को वॉलंटियर ऑफ द इयर अवार्ड २०२३ से सम्मानित किया गया, इनमें सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमेटी के चेयरमैन डॉ सबिता मिश्रा जी, सीकेएनकेएच फाउंडेशन त्रिपुरा राज्य समिति के सदस्या सुश्री सुनयना घोष जी, सीकेएनकेएच फाउंडेशन मध्य प्रदेश राज्य समिति के सदस्या सुश्री अस्मिता चौरासिया जी, सीकेएनकेएच फाउंडेशन बिहार राज्य समिति के सदस्या सुश्री रत्ना कुमारी जी भी शामिल ते।
इस अवसर पर सभी अवार्डी को सुभकामनाए दिए फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चन्द्र नाथ जी, फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक श्री प्रित्तेश तिवारी जी तथा खेल विभाग के निर्देशक श्री बबलू कुमार जी ने सभी को शुभकामनाएं दिए।