
विधानसभा क्षेत्र आलोट में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को प्राथमिकता दी जाएगी-विधायक मालवीय
ताल –शिवशक्ति शर्मा
आलोट विधानसभा के नव निर्वाचित भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय ने त्रिकोणीय मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदियों को 68884 मतों से शिकस्त देते हुए उज्जैन संभाग में सर्वाधिक मतों प्रचंड जीत हासिल कर प्रदेश की टाप टेन लिस्ट में स्थान प्राप्त किया जिसका श्रेय आलोट विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं एवं लाडली बहनों , समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं को दिया। आगे की क्या योजना है पूछें जाने पर चिंतामणि मालवीय ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर पहली प्राथमिकता रहेगी।
रविवार को ताल में तो सोमवार को आलोट नगर में चिंतामणि मालवीय का भव्य विजय जुलूस निकाला गया जिसमें हजारों मतदाताओं, समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया व आतिशबाजी करते हुए ढोल नगाड़ों की धुन पर कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दिए व मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचण्ड जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभाओं में मोदी द्वारा प्रदेश के घोषणा पत्र को पूरा करने की गारंटी दी इसका व्यापक असर हुआ। वैसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी चुनाव प्रचार में अथक परिश्रम किया वे भी बधाई के पात्र हैं।