समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 04 दिसम्बर 2023
//////////////////////////////////////
आपके अपने मन्दसौर के लिए एक माह में एक घंटा अवश्य निकालें -वीरेंद्र भट्ट
मन्दसौर (निप्र) जिस प्रकार से हम अपने तन की स्वच्छता का ध्यान प्रतिदिन रखते हैं ठीक उसी प्रकार से हम जिस मिट्टी में, जिस नगर में हम पैदा हुए, खेले-कूदे, बड़े हुए वह मन्दसौर नगर स्वच्छ व सुन्दर बने, मन्दसौर नगर का वातावरण “अनुरागमय” हो । यह हम सबका का परम पुनीत दायित्व है । इस हेतु मन्दसौर नगर के प्रत्येक नागरिक से विनम्र निवेदन है कि हम सब एक माह में कम से कम एक घंटे का समय निकालकर मन्दसौर नगर को स्वछ, सुन्दर व जल संवर्धन के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए जनजागरूकता लाएं ।
उक्त बात समाजसेवी वीरेंद्र भट्ट ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।
अनुराग जनजागरूकता पदयात्रा में अजीजुल्लाह खान, डॉ. देवेंद्र पौराणिक वीरेंद्र भट्ट, योगेशसिंह, रमेश सोनी, जगदीश भाई आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।
=====================
चौधरी कॉलोनी में नवनिर्मित जैन मंदिर की प्रतिमाये मंदसौर पहुंची,
विशाल चल समारोह निकला, आचार्य श्री प्रसन्नचंदजी म.सा. का भी हुआ नगर आगमन
मन्दसौर। चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन के सामने नवनिर्मित जैन मंदिर में दिनांक 22 जनवरी 2024 को भगवान आदिनाथ सहित कुल 23 प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा होना है। मंदसौर नगर में कल भगवान आदिनाथजी की 37 इंची आकार की सुंदर प्रतीमा व नाकोड़ा भैरवजी, पद्मावती, नेमीनाथजी व गौमुख यज्ञ की प्रतिमायें पहुंची। इन जिन प्रतिमाओं के नगर आगमन व आचार्य श्री प्रसन्नचंदजी म.सा. क मंदसौर नगर प्रवेश के उपलक्ष्य में कल विशाल चल समारोह निकाला गया। रेल्वे स्टेशन रोड़ स्थित चक्रवति कॉलोनी में श्रीमती हेमलता चन्द्रकुमार संघवी परिवार के निवास स्थान से यह चल समारोह प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर संघवी परिवार के द्वारा यहां नवकारसी का आयोजन किया गया। इस मौके पर पधारे सभी धर्मालुजनों की अगवानी चन्द्रकुमार संघवी, अरविन्द संघवी, अजय संघवी, अनिल संघवी परिवार ने की। लाभार्थी परिवार के द्वारा नवकारसी के उपरांत विशाल चल समारोह के आयोजन का भी लाभ लिया गया। बैण्ड बाजे के साथ निकले इस चल समारोह में बड़ी संख्या में धर्मालुजन शामिल हुये। यह चल समारोह रेल्वे स्टेशन रोड़, तिरूपति नगर, शुक्ला कॉलोनी, सहकारी बाजार रोड़, लालघाटी रोड़ होते हुए चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन पहुंचा। यहां रूपचांद आराधना भवन श्रीसंघ के द्वारा विशाल धर्मसभा का आयोजन किया गया।
आचार्य श्री प्रसन्नचंदसागरजी म.सा. ने कहा कि चौधरी कॉलोनी में नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना है। सभी धर्मालुजन को इस प्रतिष्ठा में शामिल होना है। आज प्रतिमाओं का नगर आगमन हुआ है हमें आज से ही इस प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ना है और प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाना है। मंदिर की प्रतिष्ठा इतनी भव्य हो कि वह यादगार बन जाये।
चल समारोह व धर्मसभा में रूपचांद आराधना भवन श्रीसंघ की प्रेरणादायी साध्वी श्री मोक्षज्योति श्रीजी म.सा. व मंदसौर में विराजित साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. सहित कई साध्वियां भी शामिल हुई। चल समारोह व धर्मसभा में श्री रूपचांद आराधना भवन श्री संघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, ट्रस्टी योग गुरू सुरेन्द्र जैन, राजकुमार डोसी, रिखब बिल्लोरिया, मनोज जैन, समाजसेवी हिम्मत लोढ़ा, विशाल नाहर, सुरेन्द्र भण्डारी, प्रदीप लोढ़ा, रमेशचन्द्र डालर, अनिल डांगी, श्री आर्यरक्षित सूरि तीर्थ धाम के अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा, दिलीप संघवी, विरेन्द्र भण्डारी, अभिषेक खिमेसरा, प्रवीण संघवी, सुशील संघवी, अजीत नाहर, प्रदीप छाजेड़, लक्ष्मीलाल भण्डारी, कपिल भण्डारी, महेन्द मालपुरिया, भरत संघवी, सौरभ संघवी, मोहित नाहर, पंकज डांगी, सुनील दक, मोहनलाल कर्नावट आदि कई गणमान्य धर्मालुजन शामिल हुये। धर्मसभा में चल समारोह के उपरांत पारसमल सालेचा (जैन) सुवासरा परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की गई।
==========================
जनादेश स्वीकार है गरोठ विकास के लिए कार्य करते रहेंगे – श्री सोजतिया
मंदसौर। चुनाव परिणामों के बाद गरोठ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया ने कहा कि जनादेश स्वीकार है। गरोठ विकास के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे। आपने कहा कि गरोठ की जनता से जो आशीर्वाद दिया उसके लिऐ मैं सदैव उनका आभारी रहंूगा।
==============
लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा लायन सुब्रमणी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा लायन सुब्रमणी को अश्रुपूरित शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के संस्थापक लायन सुरेश सोमानी ,रीजन चेयरमैन लायन विजय पलोड़, लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के अध्यक्ष लायन राजकुमार पारीख,संभागीय सचिव लायन मनोज मित्तल, लायन वीरेंद्र सिंह चौहान ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा श्रद्धांजलि दी।