नव निर्वाचित विधायक हरदीपसिंह डंग समस्त मतदाताओं का आभार प्रकट किया

सुवासरा निप्र सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी नव निर्वाचित विधायक हरदीप सिंह डांग ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं वी आशीर्वाद दाताओं का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आपका प्यार आशीर्वाद सदैव मेरे ऊपर बना रहा यह मेरी जीत नहीं यह आप सभी मतदाताओं आशीर्वाद की जीत है वह उन्होंने कहा कि समस्त भाजपा कार्यकर्ता वपत्रकार साथियों का समय-समय पर आशीर्वाद रहा में समस्त मतदाताओं आशीर्वाद दाताओं को भावनाओं पर खरा उतरूंगा वहीं सुवासरा क्षेत्र के विकास को और आगे ऊंचाइयों तक ले जाऊंगा यह मेरा पहला मकसद होगा और उन्होंने कहा कि मैं समय-समय पर आप का सहयोग से ही विकास की और प्रदान करने में आप मेरा मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें उन्होंने सभी को आभार व्यक्त करते हुए अप्रत्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से सभी ने सहयोग प्रदान किया शासन प्रशासन का भी में आभारी हूं।