मंदसौरमंदसौर जिला
ईशाकपुर मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री देवड़ा के जीत खुशी में विजयोत्सव मनाया

/////////////////////////////////
कारूलाल पाटीदार
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ईशाकपुर, मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं बंधुओ ने मल्हारगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा के जीत खुशी में गांव के कार्यकर्ता युवा साथी मे विजयोत्सव मनाया आपस में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे ने मिठाई खिलाकर पटाखे छोड़े गए गांव के सरपंच गोपाल गुर्जर की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया कई माता बहनों का ऐसा ही आपका आशीर्वाद मिलता रहे मुण्डला , से भाजपा कार्यकर्ता कन्हैयालाल गुर्जर ने कहा मेरी गांव की जनता बीजेपी का झंडा ऊंचा है वह रहेगा गांव के उप सरपंच कुशाल बाई सुरेश चंद, सुनाथी, सभी लाडली बहनों का हृदय धन्यवाद दिया