
=======================
चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन हैलाकंदी जिला समिति की कार्यवाहक महासचिव सुश्री दीपांजलि कोइरी जी ने प्रेस मीडिया द्वारा पूछे जाने पर एक बयान में बताया कि कुछ दिन पहले फाउंडेशन के हैलाकंदी जिला समिति ने यह फैसला लिया था कि ५ ऐसे कम उम्र के रक्तदाता जिन्होंने २०२२ साल में कम उम्र में ज्यादा रक्तदान किया है उनको यंग ब्लड डोनर ऑफ द ईयर अवार्ड २०२२ से सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद हैलाकंदी जिला के अंतर्गत आने वाले सामाजिक संगठन तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया था कि, इस साल कितने बार प्रत्येक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया था बताने के लिए। इसके आधार पर हैलाकंदी के पांच यंग रक्त दाताओं का नाम चयन किया गया जिनमें से हैं चिरंजीव देव , नीरज कानू, सुमन सूत्रधर, रत्नदीप दास, एवं राजन ग्वाला।
दीपांजलि जी ने बताया कि १८ जनवरी २०२३ को, उन ५ रक्त दाताओं को यंग ब्लड डोनर ऑफ द ईयर अवॉड २०२२ से सम्मानित किया गया।
दीपांजलि जी ने सभी रक्त दाताओं को शुभकामनाएं दिया और बताया कि अब से हर साल ५ यंग रक्तदाताओं को इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने सभी को एक मैसेज दिया कि रक्तदान जिससे कि हम जीवनदान कहते हैं हम सभी को समय-समय पर ब्लड बैंक में तथा जरूरतमंद लोगों को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि आपके एक रक्तदान से किसी को नया जीवनदान मिल सकता है।