वैश्य एकता का नया इतिहास रचेगा सम्मेलन:डॉ प्रकाश चंद्रा
वैश्य एकता का नया इतिहास रचेगा सम्मेलन:डॉ प्रकाश चंद्रा
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
आगामी 17 दिसंबर को औरंगाबाद के टाउन हॉल में होने वाले वैश्य सम्मेलन को लेकर वैश्य समाज के नेताओं द्वारा जिले के अंबा ,कुटुंबा,बारुण, नवीनगर में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. व्यवसाईयों से संपर्क किया गया और अधिक से अधिक संख्या में वैश्य सम्मेलन में भाग लेने की अपील व्यवसायियों एवं वैश्य समाज के लोगों से की गई .राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाशचंद्रा ने कहा कि वैश्यों के सामाजिक एवं राजनीतिक चेतना के विकास के उद्देश्य से यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ की सहमति प्राप्त हो गई है. सम्मेलन के संयोजक जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि पूरे जिले में वैश्य समाज को एकजुट कर आगे बढ़ाना है. अपनी राजनीतिक भागीदारी को लेकर सचेत रहना है. सम्मेलन में भारी संख्या में युवाओं और महिलाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित कराने का लक्ष्य रखा गया है .यह वैश्य संकल्प सम्मेलन वैश्य एकता का नया इतिहास रचेगा. मौके पर मुकेश कुमार उर्फ लाल ,मुरारी सोनी ,रामजी प्रसाद गुप्ता ,धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।