प्रदेश अध्यक्ष श्री काला के नागदा प्रथम आगमन पर किया भव्य स्वागत

प्रदेश अध्यक्ष श्री काला के नागदा प्रथम आगमन पर किया भव्य स्वागत
नागदा।पोरवाल युवा संगठन के नवनिर्वाचित मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र काला के प्रथम बार नागदा आगमन पर संगठन के युवा साथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया नवनिर्वाचित प्रदेश संगठन अध्यक्ष श्री जितेन्द्र काला द्वारा संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहां की ज्यादा से ज्यादा युवा को संगठन से जोड़कर समाज निर्माण में अपना सहयोग दे श्री काल द्वारा चुनाव में जारी अपने विजन को स्पष्ट करते हुए कहा कि युवा संगठन शीघ्र प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर इस दिशा में कार्य करेगा ।
इस अवसर पर आनंद पोरवाल युवा संगठन अध्यक्ष नागदा अनिल पोरवाल पवन पोरवाल सत्यनारायण पोरवाल गजानन कचोरी प्रशांत पोरवाल अखिलेश पोरवाल राधेश्याम पोरवाल जिला उपाध्यक्ष विट्ठल मोदी एडवोकेट सौरभ गुप्ता उपस्थित रहे।