समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 दिसंबर 2023

==================
डाक मतपत्र सीतामऊ कॉलेज से मन्दसौर मतगणना स्थल के लिए रवाना किये
सीतामऊ:- सुवासरा विधानसभा 226 के डाक मतपत्र सीतामऊ कॉलेज से मन्दसौर मतगणना स्थल के लिए प्रशासन की मौजूदगी में गाड़ी में रवाना किये गए इस दौरान एसडीएम सीतामऊ शिवानी गर्ग, सुवासरा तहसीलदार, शामगढ नायब तहसीलदार प्रतिभा भाबर, निर्वाचन अभिकर्ता कमलेश सोनू जायसवाल, संजय राजोरिया, अनिल पाण्डे, शामगढ से फिरोज अगवान, गोरा पठान, रितिक पटेल भी मौजूद थे।
==================
इनरव्हील क्लब ने जग्गाखेड़ी में 132 छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर प्रदान किये

मन्दसौर। इनरव्हील क्लब मंदसौर (304) के तत्वावधान में शासकीय एकीकृत प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय जग्गाखेड़ी के 132 विद्यार्थियों को वितरित किये गये।
विगत एक सप्ताह से बढ़ती ठंड एवं मावठे के प्रकोप से छात्रों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न हो, इसे दृष्टिगत रखते हुए इनरव्हील क्लब मंदसौर ने विभिन्न दानदाताओं के माध्यम से स्कूल के समस्त 132 छात्र-छात्राओं को स्वेटर प्रदान किये।
सभी छात्रों के लिये यह उत्सव जैसा माहौल था। क्लब की सभी सदस्यों ने अपने हाथ से एक-एक बच्चे को स्वेटर पहनाए, अद्भुत नजारा था। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष डॉ उर्मिला तोमर ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि जरूरतमंदों की मदद के प्रकल्प निरंतर करते रहना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब प्रार्थना से पूर्व अध्यक्ष बिन्नू कीमती द्वारा की गई। विद्यालय प्राध्यापक श्री बोराना एवं समस्त शिक्षिकाओं ने सभी का स्वागत किया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. उर्मिला तोमर एवं सचिव शर्मिला बसेर द्वारा दानदाता आभा त्रिवेदी सहित अन्य दानदाताओं का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, क्लब की पूर्व अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा, आशा काबरा, बिन्नू कीमती, इंदू पंचोली, आभा त्रिवेदी, रचना दोशी आदि उपस्थित रहे। पूर्व अध्यक्ष इन्दू पंचोली ने कार्यक्रम का संचालन किया व आभार क्लब सचिव शर्मिला बसेर ने माना।
=====================
एड्स रोकधाम एवं नियंत्रण के लिये निकाली जन जागरूकता रैली
मंदसौर 2 दिसंबर 23/ म.प्र.राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार डॉ निशांत शर्मा नोडलअधिकारी जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई द्वारा बताया गया कि एच.आई.वी./एड्स की थीम“समुदायों को नेतृत्व करने दे” के आधार पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जन जागरूकतारैली को जिला न्यायधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हर्ष सिंह बहरावत एवं मुख्यचिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । रैली गॉधीचौराहे से बसस्टेण्ड से होते हुए जिला प्रशिक्षण केन्द्र में सम्पन्न हुई । रैली में एच.आई.वी. की रोकथाम सेसम्बंधित श्लोगन लिखी हुई तख्तियॉ एवं ऑटो पर आडियों के माध्यम से संदेश आमजन हेतु प्रसारितकिया। रैली के दौरान डॉ. आर.के.द्विवेदी, श्री राकेश शर्मा.डी.पी.एम, श्रीमती रिता सेवनियॉ, श्रीमती पुष्पादावड़े, पैरालीगल स्टाफ, नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं एवं शहरी आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।न्यायधीश श्री हर्ष सिंह बहरावत द्वारा बताया गया कि जिले में 6 आई.सी.टी.सी. एवं 38एफ.आई.सी.टी.सी. सेन्टर संचालित है। जहॉ पर कोई भी व्यक्ति अपनी एच.आई.वी. की जॉच करा सकताहै। जॉच एवं परामर्श नि:शुक्ल उपलब्ध है।
========================
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
मंदसौर 2 दिसंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा विधानसभानिर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्वाचन अवधि के दौरान प्रचार-प्रसारजोर-जोर से होने, सार्वजनिक सभाओं, ध्वनि विस्तार यंत्रों, आग्नेय शस्त्रों के सार्वजनिक प्रदर्शन तथा उपयोगएवं लोक शांति कायम रखने, आमजन की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता1973 की धारा 144 के तहत जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए।जारी आदेशानुसार मतगणना स्थल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में बिना सक्षमप्राधिकारी की लिखित अनुमति के प्रवेश वर्जित रहेगा तथा मतगणना स्थल में कोई भी व्यक्ति पान, बीड़ी,गुटका, तंबाकू, सिगरेट एवं ई-सिगरेट का उपयोग नहीं कर सकेगा। मतगणना स्थल पर आयोग द्वारा अनुमतिप्राप्त व्यक्ति ही मोबाइल का उपयोग कर सकेगा, शेष सभी के लिए मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
मतगणना स्थल के आसपास आयुध एवं अन्य प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, हथियार धारण करना या लेकर चलनाप्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर ज्वलनशील सामग्री लेकर प्रवेश करना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणनासमाप्ति के उपरांत कोई भी व्यक्ति, समूह, संगठन, संस्था, अभ्यर्थी इत्यादि बिना सक्षम प्राधिकारी के पूर्वअनुमति के जुलूस आदि का आयोजन किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नहीं कर सकेंगे। मतगणना स्थल केआसपास किसी भी प्रकार की नारेबाजी एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, विभिन्न समूहों के बीच वेमनस्यताउत्पन्न करने वाले नारे लगाने या ऐसी गतिविधियां पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।यह आदेश सर्वसाधारण को संबंधित है, इसकी तामिलप्रत्येक व्यक्ति पर सम्यकरूपेण करना औरउसकी सुनवाई संभव नहीं है। अतः दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144(2) के अंतर्गत यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किया जाता है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा188 के अंतर्गत दंडनीय अपराधी का दोषी होकर उसे विधि के प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जाएगा।
=====================
मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
मंदसौर 2 दिसम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप सिंह यादव ने बताया किविधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र 224 मंदसौर, 225 मल्हारगढ़, 226 सुवसरा एवं227 गरोठ हेतु मतगणना 3 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर मेंप्रारंभ होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुसार मतगणना स्थल पर मोबाईल पूर्णतया प्रतिबंधित है।मतगणना हेतु संलग्न विभिन्न शासकीय सेवकों, अभ्यर्थियों, गणन अभिकर्ताओं, निर्वाचन अभिकर्ताओं केमोबाईल प्रथम सुरक्षा घेरे के बाहर (श्री कोल्ड चौराहा मंदसौर एवं जैन कॉलेज मंदसौर) में जमा करवायेजाने हेतु सशुल्क व्यवस्था की जावेगी। जिसके लिये शुल्क राशि 50 रूपये निर्धारित रहेगा, जो सैनिककल्याण निधि में जमा होगा। इन काउन्टर के संचालन हेतु जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मंदसौर कोप्रभारी नियुक्त किया गया है। मोबाईल धारकों के मोबाईल जमा करने के दौरान उन्हें पावती दी जावें, तथाइसकी प्रविष्टि पंजी में दर्ज की जावें।
===================
आज रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 2 दिसम्बर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना को दृष्टिगत रखते हुएकलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 3 दिसम्बर 2023 को संपूर्ण दिवस के लिएशुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें,मदिरा गोदाम, रेस्टोरेंट बार (एफ. एल.-2), पर्यटन बार ( एफ.एल.-2-कक) होटल बार (एफ. एल -3),वाईन आउटलेट एवं देशी मदिरा स्टोरेज भंडागार को पूर्णत: बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित कियाजाता है।
=====================
प्रात: 8 बजे प्रारंभ होगी मतगणना
मंदसौर 2 दिसम्बर 23/ मतगणना शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में प्रथक प्रथक 8 कक्षमें 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना हेतु सलंग्न गणन अभिकर्ताओं, निर्वाचन अभिकर्ताओंके मोबाइल प्रथम सुरक्षा घेरे के बाहर ( श्री कोल्ड चौराहे मंदसौर एवं जैन कॉलेज मंदसौर) में जमा करवानेहेतु सशुल्क व्यवस्था की जाएगी। मतगणना के दिन जैन कॉलेज एवं लॉ कॉलेज में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।उम्मीदवार व मुख्य अभिकर्ता के फोन के लिए प्रवेश द्वार के पास मोबाइल रखे जाने हेतु कम्युनिकेशन रूम कीव्यवस्था कि गई है। इसी परिसर में प्रत्येक विधानसभा कि लिए दो-दो रूम के मान से कुल 8 स्ट्रांग रूम बनाएगए हैं। जिन में मतदान उपरांत ईवीएम को रखा गया है। यह स्ट्रांग रूम 3 दिसंबर को प्रातः 7 बजे अभ्यर्थियोंतथा प्रेक्षक महोदय की उपस्थिति में खोले जाएंगे। प्रत्येक मतगणना कक्ष में ईवीएम के मतों की गणना हेतुसाथ-साथ टेबल रखी गई है। एक कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी तथा दूसरे कक्ष में सहायक रिटर्निंग अधिकारव्यवस्थाएं देखेंगे। रिटर्निंग अधिकारी की कक्ष में एक टेबल पर डाक मतपत्र तथा ईटीपीबीएस मत पत्रों कीगणना होगी। मतगणना परिसर में प्रवेश हेतु श्री कोल्ड चौराहे से परिवर्तित मार्ग पर वाहनों का प्रवेश रहेगा।यहां से पैदल होते हुए मतगणना स्थल पर अभ्यर्थी निर्वाचन अभिकर्ता पहुंचेंगे। मतगणना स्थल पर मोबाइलपूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। संपूर्ण मतगणना परिसर की सीसीटीवी तथा वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानीरखी जाएगी। मतगणना समाप्ति एवं परिणामों की घोषणा उपरांत शासकीय महाविद्यालय मंदसौर के परिसरसे बाहर एवं संबंधित विधानसभा मुख्यालय एवं क्षेत्र में राजनैतिक दलों द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस हेतुएसडीएम से अनुमति ली जाना अनिवार्य होगी ।
=====================
कलेक्टर द्वारा सभी से मतगणना हेतु सहयोग की अपील
मंदसौर 2 दिसम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमा यादव द्वारा आजहोने वाली मतगणना से जुडे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों, मतगणनाअभिकर्ता, मीडिया कर्मियों तथा आम जनता से सहयोग की अपील की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री यादव ने बताया कि मतगणना स्थल पर कोई भी मोबाइल फोन नहीं लायेंगे जिन मीडियाकर्मियों को मोबाइल की स्वीकृति दी गई है वे मीडिया रूम के अलावा कहीं भी मोबाइल फोन का उपयोग नकरें। मतगणना स्थल पर अधिकारी एवं कर्मचारियों का भी मोबाइल फोन लाना प्रतिबंधित है। जिनअधिकारियों को मोबाइल की अनुमति दी गई है वे भी अति आवश्यक होने पर ही मोबाइल फोन का उपयोगकरेंगे।
====================
मतगणना परिसर में सीसीटीवी से भी होगी गतिविधियों में निगरानी
मंदसौर 2 दिसम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया किमतगणना परिसर में सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से सघन निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार काअनापेक्षित आचरण पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। मतगणना परिसर में उपस्थित जनो सेअनुशासन बनाए रखने के लिए कहा है। किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी होने पर सम्बंधित अधिकारी से सम्पर्क करने के लिए आपने समझाइश दी है।
==================
मतगणना की तैयारियाँ पूर्ण प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी मतगणना
मंदसौर 2 दिसम्बर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतगणना हेतु समस्त तैयारियाँ पूर्ण हो चुकीहैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि समस्त मतगणना दलों,गणना सहायकों, गणना पर्यवेक्षको को प्रशिक्षित किया जा चुका है। स्ट्रॉंग रूम से ईवीएम को लाना, निर्धारितटेबल पर लाकर सम्पूर्ण प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मतगणना की प्रक्रिया को त्रुटिरहित ढंग से सम्पादितकरने हेतु समस्त दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम केअनुसार ईवीएम मशीनो की मतगणना की प्रक्रिया प्रातः 8 बजे से मतगणना स्थल राजीव गांधी स्नातकोत्तरमहाविद्यालय में प्रारम्भ कर दी जाएगी।
कलेक्टर श्री यादव ने बताया कि सम्पूर्ण परिसर की सघन सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। कोई भी व्यक्तिबिना विधिवत पास के परिसर में प्रवेश नही कर सकेगा। मतगणना से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों के लिएपृथक प्रवेश व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी एवं उनके एजेंट तथा मीडिया प्रतिनिधियों के लिए पृथकप्रवेश व्यवस्था रखी गयी है। मतगणना परिसर में मोबाइल अथवा अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस लानापूर्णतया वर्जित है। कोई भी अस्त्र शस्त्र, मदिरा सेवन कर आना या धूम्रपान करता पाए जाने पर कठोरदंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। अगर कोई अभ्यर्थी या उनका कोई भी एजेंट मोबाइल अथवा अन्य कोईप्रतिबंधित सामान लेकर आता है तो उसे मतगणना परिसर के बाहर रखने एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी सम्बंधितकी होगी। कलेक्टर ने किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए ऐसी कोई भी सामग्री मतगणना परिसरतक नही लाने की समझाइश दी है। सभी संबंधितो को व्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने में सहयोगदेने का आह्वान किया है। आपने कहा सभी जन अपना पास सदैव अपने पास रखें ताकि उसे आसानी से देखाजा सके एवं माँगे जाने पर दिखाएँ।
===========================
अधिकृत व्यक्ति को ही मिलेगा मतगणना स्थल पर प्रवेश
मंदसौर 2 दिसम्बर 23/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना हाल में अंदर केवल अधिकृतव्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा, इनमें गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक, निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृतव्यक्ति, निर्वाचन के संबंध कर्त्तव्यारूढ़ लोकसेवक एवं उम्मीदवार तथा उनके निर्वाचन और गणना अभिकर्ताशामिल रहेंगे। मतगणना प्रारंभ होने के पूर्व यह भी देख लेने को कहा गया है कि अधिकृत व्यक्तियों के अलावाअन्य कोई व्यक्ति हाल में उपस्थित न हो।
आयोग ने यह भी ध्यान रखने को कहा है कि निर्वाचन के संबंध में कर्त्तव्यारूढ़ लोकसेवक के अंतर्गतसामान्य रूप से पुलिस अधिकारी नहीं आते हैं, ऐसे अधिकारियों को चाहे वे वर्दी में हो, या सादे वस्त्रों में,सामान्यतर नियमानुसार काउंटिंग हाल के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि कानून औरव्यवस्था बनाए रखने या किसी भी प्रकार के अन्य प्रयोजन से अंदर बुलाने का निर्णय न लिया जाए। इसी तरहकेन्द्र अथवा राज्यों के मंत्री, राज्य मंत्री और उपमंत्री भी इस श्रेणी नहीं आते। वे काउंटिंग हाल में केवलअभ्यर्थी के रूप में आ सकते हैं। आयोग के निर्देशानुसार उनकी नियुक्ति निर्वाचन या गणना अभिकर्ताओं के रूपमें नहीं की जा सकती, क्योंकि वे गनमेन की सुरक्षा में होते हैं। इसलिए उन्हें काउंटिंग हाल में प्रवेश नहीं दियाजा सकेगा। आयोग ने उक्त ब्यौरे के अनुसार व्यक्तियों के प्रवेश को कड़ाई से विनियमित करने कहा है। आयोगके अनुसार किसी भी परिस्थिति में गणना के स्थान में अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
===============
मतगणना के दौरान राउण्डवार परिणाम दिया जायेगा
मंदसौर 2 दिसम्बर 23/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना के दौरान प्रत्येक राउण्ड की समाप्ति पर ईवीएम मशीनों सेकी गई मतगणना के परिणामों की प्रेक्षक और संबंधित रिटर्निग अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर कर घोषणा कीजायेगी। इसके साथ ही घोषणा को मतगणना कक्ष में स्थापित डिस्पले बोर्ड पर प्रदर्शित किया जायेगा।राउण्डवार मतगणना परिणाम की पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से उद्घघोषणा की जायेगी। राउडण्वाररिजल्ट शीट भी अभ्यर्थी और उसके अभिकर्ता को दी जायेगी और मीडिया को अवगत कराने के लिये प्रत्येकराउंड के परिणाम की प्रति मतगणना परिसर में बनाये गये मीडिया कक्ष को दी जायेगी। राउण्ड वारमतगणना परिणाम की जानकारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा आयोग के काउटिंग साफ्टवेयर पर भी अपलोड कीजायेगी।
आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है कि अगले राउण्ड की गिनती तब-तक प्रारंभ नहीं होगी, जब तकपहले राउण्ड की मतगणना की गिनती समाप्त होकर उसके परिणाम डिस्प्ले पर प्रदर्शित न हो जायें। उपरोक्तसभी कार्यवाही रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संम्पन्न की जाएगी।
====================