/////////////////////
ताल –शिवशक्ति शर्मा
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल देखकर आम मतदाताओं की यह प्रतिक्रिया निकल कर सामने आ रही है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावों में मोदीजी को यह विश्वास हो गया था कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह के अकेले बलबूते पर भाजपा की नैय्या पार होना संदेहास्पद है।इस बात को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं की मन: स्थिति को जानने के लिए गोपनीय सर्वे संभवतया कराया गया। जिसके आधार पर उन्हें आभास हो गया था कि अब मुझे भी कुछ करने की आवश्यकता है। परिणाम स्वरूप पहली बार किसी विधानसभा के चुनाव में भारत के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को मैदान में उतरकर अनेक जनसभाओं को संबोधित कर मतदाताओं को विश्वास में लेकर आश्वस्त किया । इसी वजह से मध्यप्रदेश में अधिकांश एग्जिट पोल भाजपा के पक्ष में सरकार बनाने की बात कर रहे हैं।
हां अगर कोई आसमानी सुल्तानी नहीं हुई तो मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झोली में ही जाएगा। इसमें किसी प्रकार का संदेह नहीं होना चाहिए। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शासकीय कर्मचारियों को छोड़ कर हर वर्ग को रेवड़ियां बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ी इसमें किसी प्रकार का संदेह नहीं है।
बहरहाल निर्वाचन संपन्न होकर परिणाम इवीएम मशीनों में बंद होकर तीन दिसंबर को सबकी आशंकाओं की अधिकृत पुष्टि कर देंगे बस थोड़े से समय का इंतजार शेष है।