
फरियादी द्वारा दिया गया ब्लैंक चेक किया बरामद

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु अधिनस्थ अधिकारियो को निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं सीएसपी रतलाम श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी माणक चौक श्री मति प्रीति कटारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा आरोपी राजेश सोनी के घर पहुंचकर शिकायत के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर शिकायत सही पाए जाने से आरोपी राजेश सोनी पिता पुनमचंद सोनी नि.दीनदयाल नगर रतलाम के विरुद्ध अपराध क्रमांक 637/23 धारा 384 भादवि. एवं 3/4 म.प्र.ऋणियो का अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से फरियादी द्वारा दिए गए ब्लैंक चेक बरामद किए गए।
जप्त मश्रुका— फरियादी का एक्सीस बैंक के खाते का एक हस्ताक्षरित ब्लेंक चैक क्रमांक 023790 जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आऱोपी- राजेश पिता पुनमचंद सोनी उम्र 54 साल नि.दीनदयाल नगर रतलाम
सरहानीय भूमिकाः- निरीक्षक प्रिती कटारे , सउनि.एस.एस.राठौर , आर.875 रणवीर सिंह भदोरिया , आर.795 संदीप सिंह भदौरिया थाना माणकचौक रतलाम।