समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 दिसबंर 2023

//////////////////////////////////
प्रेक्षक श्री जावले एवं श्री सेनगुप्ता ने किया मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
नीमच 1 दिसबंर 2023, भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री किशन नारायणराव जावले एवंमतगणना प्रेक्षक (मनासा) श्री समनजीत सेनगुप्ता ने शुक्रवार को शासकीय पी.जी.कॉलेजनीमच में मतगणना स्थल मतगणना कक्षों, स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर, मतगणनातैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
===================
नेशनल लोक अदालत में क्लेम प्रकरणों के निराकरण के संबंध अधिवक्तागणों के साथ बैठक सम्पन्न
नीमच 1 दिसबंर 2023,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिकसेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार नीमच जिले में 09 दिसम्बर, 2023 को नेशनल लोकअदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक क्लेमप्रकरणों का निराकरण संभव हो, इस हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सुशांत हुददार के मार्गदर्शनमें एक दिसम्बर 2023 को विशेष न्यायाधीश श्री अजय कुमार टेलर के विश्राम कक्ष में जिलामुख्यालय नीमच के बीमा कम्पनी एवं पक्षकारों के क्लेम अधिवक्तागणों के साथ बैठकआयोजित की गई। विशेष न्यायाधीश द्वारा न्यायालयों में लंबित क्लेम प्रकरणों का अधिक सेअधिक संख्या में निराकरण हो सके। इस हेतु उपस्थित क्लेम अधिवक्तागणों से चर्चा कर बताया,कि वे अपने पक्षकार को लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण से होने वाले लाभके बारे में बताये एवं प्रि-सिटिंग बैठकों में उपस्थित रहने हेतु अपने पक्षकारों को सूचित करे,ताकि अधिक से अधिक प्रकरणों में समझौते की कार्यवाही की जाकर, अधिकाधिक संख्या मेंलोगों को लाभान्चित किया जा सके। बैठक में 20 से अधिक प्रकरणों में समझौता हेतु चर्चा कीगई।
उक्त बैठक में जिला प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर एवं जिलान्यायाधीश श्रीमती सौनल चौरसिया एवं श्री अरविन्द दरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीहर्षित बिसेन सहित अधिवक्ता श्री पारसमल गोखरू, श्री सुधीर काला, श्री मनोज शर्मा, श्रीनवलसिंह लोध, श्री रविन्द्र जैन एवं श्री रूपेश जाधव आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।उल्लेखनीय है, कि 09 दिसम्बर 2023 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजनजिला मुख्यालय-नीमच सहित तहसील मुख्यालयों-मनासा, जावद एवं रामपुरा में भी किया जारहा है।
===================
मतगणना परिसर में दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की पारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू
नीमच 1 दिसम्बर 2023, विधानसभा निर्वाचन, 2023 के अन्तर्गत नीमच जिले की राजस्व सीमा में राजनैतिक गतिविधियां बढ़ने, जिले की उत्तर पश्चिम सीमाएं राजस्थान राज्य से लगीहोने, असामाजिक तत्वों तथा अवैध सामग्री की आवाजाही एवं निर्वाचन अवधि के दौरान नीमच जिले की राजस्व सीमाओं में लोक शान्ति कायम रखने एवं आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगतरखते हुए नीमच जिले की राजस्व सीमा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्ड प्रक्रियासंहिता, 1973 की धारा-144 के प्रावधान लागू किये गए थे। 9 अक्टूबर 2023 से लागू इसआदेश में आंशिक संशोधन किया गया है।
दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन व्दारा प्रतिबंधात्मक आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है, कि गणना स्थल शासकीय स्वामीविवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच पर बिना सक्षम प्राधिकारी की लिखित अनुमति केप्रवेश वर्जित रहेगा। साथ ही कोई भी व्यक्ति पान, बीड़ी, गुटखा, तंबाकू, सिगरेट एवं ई-सिगरेट काउपयोग नहीं कर सकेगा।
मतगणना स्थल पर आयोग द्वारा अनुमति प्राप्त व्यक्ति ही मोबाईल का उपयोग करसकेंगे। मतगणना स्थल के आस-पास आयुध एवं अन्य प्रकार के अस्त्र, शस्त्र हथियार धारणकरना या लेकर चलना वर्जित किया जाता है। मतगणना स्थल पर ज्वलनशील सामग्री लेकरप्रवेश करना वर्जित होगा। मतगणना समाप्ति के उपरांत कोई भी व्यक्ति, समूह, संगठन, संस्था,राजनैतिक दल, अभ्यर्थी इत्यादि, बिना सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति के जुलूस आदि काआयोजन किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नहीं कर सकेगा।मतगणना स्थल के आस-पास किसी भी प्रकार की नारेबाजी एवं साम्प्रदायिक सौहार्दबिगाड़ने, विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्यता उत्पन्न करने वाले नारे लगाने या ऐसीगतिविधियाँ पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। आदेश की शेष शर्ते पूर्ववत रहेगी। यह आदेशतत्काल प्रभावशील होगा।
======================
मतगणना स्थल पर अधिकारी,कर्मचारी को लाने ले जाने की वाहन व्यवस्था
नीमच 1 दिसम्बर 2023,विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत 3 दिसम्बर 2023 को स्वामी विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविदयालय नीमच में मतगणना कार्य किया जाना है। इसकेलिए मतगणना कार्य में सलंग्न अधिकारी, कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था कीगई है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-228 मनासा के लिए नवीन बस, क्रमांक एमपी-13-पी-1962 ड्रायवर श्रीप्रहलाद का मोबाईल नम्बर-9617713910 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-230 जावद के लिए सैयद बसक्रमांक एमपी-44-पी-1039 ड्रायवर श्री सददाम हुसैन का मोबाईल नम्बर-9893347730 है, उक्त वाहनोंका स्टॉपेज पाईंट व समय निर्धारित कर, मतगणना में संलग्न अधिकारी, कर्मचारी को मतगणनास्थल पर नियत समय पर पंहुचाने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
===========================
विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता हेतु आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
नीमच 01 दिसम्बर 2023, एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला एड्स नियत्रंण समिति द्वारा आमजन में एच.आई.वी., एड्स के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजनकिया गया। इस अवसर पर डा.एस.एस.बघेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा हरी झण्डीदिखाकर जिला चिकित्सालयसे रेली रवाना की गई, जो कि सब्जी मण्डी से होकर फव्वारा चैक पर 50मीटर लम्बा रेड रीबन का निशान बनाया गया। तत्पश्चात रैली जिला चिकित्सालय आकर समाप्त हुई।जिला चिकित्सालय परिसर में महिला ओ.पी.डी.के सामने स्टाफ द्वारा रंगोली बनाकर जागरूकता कासंदेश दिया गया एवं सांय में केंडल मार्च का आयोजन किया गया। होटल राज पैलेस में 30 नर्सिंगस्टाफ को एच.आई.वी एड्स के प्रति जागरूकता हेतु राज्य स्तर से जारी चलचित्र का प्रदर्षन किया गया।
रैली के पश्चात जिला चिकित्सालय परिसर में जागरूकता संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमेंडॉ.एस.बघेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.एम.पाटील, सिविल सर्जन तथा डॉ.दिनेश प्रसाद,नोडल अधिकारी ए.आर.टी.केन्द्र, डॉ.संगीता भारती नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ.विजय भारती, मेडिकल ऑफिसर,डॉ.शक्तिबाला शर्मा, मेडिकल ऑफिसर, श्री अल्पेश कुमार बारिया, जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ.तनु जैन,मेडिकल ऑफिसर तथा जिला चिकित्सालय मे पदस्थ अन्य मेडिकल ऑफिसर के द्वारा एड्स बीमारी सेबचाव एवं उपचार के संबंध में जानकारी दी गयी। आर.के. फाउण्डेशन के द्वारा जनजागरूकता हेतुनुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि श्रीहेमेन्द्र शर्मा, जिला एड्स कार्यालय के अधीनस्थ ए.आर.टी.केन्द, आईसीटीसी केन्द्र, सीएससी विहानकार्यक्रम, आर.के.फाउण्डेशन कार्यक्रम, पीपीटीसीटी कार्यक्रम के समस्त स्टॉफ, नर्सिग कॉलेज के छात्र,छात्राओ सहित आमजन उपस्थित थे।
==================================
मतगणना के राउण्डवार परिणामों के लाईव प्रसारण की विभिन्न स्थानों पर व्यवस्था रहेगी
मतगणना स्थल पर मोबाईल के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा
प्रवेश पत्रधारी ही कर सकेंगे मतगणना परिसर में प्रवेश
नीमच में 3 दिसम्बर को पीजी कॉलेज में होने वाली मतगणना की तैयारियां पूर्ण
नीमच 1 दिसम्बर 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आगामी 3 दिसम्बर को शासकीय पीजी कॉलेज नीमच में होने वाली मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना के राउण्डवार परिणाम के लाईवप्रसारण की व्यवस्था भी विभिन्न स्थानों पर प्रशासन व्दारा की जा रही है। नीमच के दशहरा मैदान, जावद के बसस्टेण्ड, मनासा के नगर परिषद कार्यालय में आम लोगों के लिए मतगणना परिणामों का एलईडी के माध्यम से सीधाप्रसारण किया जाएगा।
यह जानकारी कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मतगणना तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमचमें आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय सहित अन्य अधिकारी एवंपत्रकारगण उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने पत्रकारगणों से रूबरू होते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में 3 दिसम्बर 2023 को प्रातः 8 बजे से होने वाली मतगणना की सभीतैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्र पर स्थापित स्ट्रांग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ हीसीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। मतगणना के दिन लगभग 500 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात रहेगे।कलेक्टर ने कहा कि मतगणना स्थल पर फेसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया सेंटरबनाया गया है। मतगणना कक्षों में किसी को भी मोबाईल या अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस के साथ प्रवेश कीअनुमति नहीं होगी। मतगणना स्थल पर कॉलेज के पीछे वाले ग्राउण्ड में गणना अभिकर्ताओं, गणनाकर्मियों, पत्रकारगणोऔर मीडियाकर्मियों के वाहन की पार्किंग रहेगी और पीछे वाले व्दार से ही प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। मतगणना प्रारंभ होनेके एक घण्टे पूर्व मतगणना स्थल पर उपस्थित होना होगा।
पत्रकारवार्ता में कलेक्टर श्री जैन ने मतदान प्रतिशत, मतदान का विवरण, मतगणना की तारिख, समय व स्थान,मतगणना प्रेक्षकगणों, विधानसभावार ईव्हीएम से राउण्ड की संख्या, गणना स्टॉफ, मतगणना हॉल में प्रवेश के हकदारव्यक्ति,काउंटिंग एजेंट, मीडियाकर्मियों के लिए सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्र, गणना का क्रम, आदि के बारे मेंविस्तार सेबताया। कलेक्टर ने बताया कि प्रथम निर्वाचन से लगाकर अब तक हुए 16 निर्वाचनों में इस विधानसभानिर्वाचन 2023 में सर्वाधिक मनासा में 84.12 प्रतिशत, नीमच में 82.07 प्रतिशत, एवं जावद में 87.17 प्रतिशत मतदानहुआ है। जिले में 84.26 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है, जो अब तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया ने कहा कि मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवंमतगणना स्थल पर 500 सुरक्षा जवान तैनात रहेगें। 3 दिसम्बर को शहर में भी सुरक्षा के माकुल इंतजाम रहेगे।उन्होने कहा कि मतगणना के दिन सिंगोली एवं मनासा की तरफ से आने जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट कियाजावेगा। कॉलेज के सामने मैन रोड़ पर एक लेन से आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
पत्रकारवार्ता में बताया गया, कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना मनासा में 18 राउण्ड, नीमच में 20
राउण्ड एवं जावद में 16 राउण्ड में होगी। मनासा के लिए दो कक्षों (प्रथम तल), नीमच के लिए प्रथम तल पर दो कक्षोएवं जावद की मतगणना भूतल पर एक कक्ष में 14-14 टेबलों पर होगी। मतगणना स्थल पर प्रवेश, कालेज के पीछे वाले ग्राउण्ड के गेट से होगा।
=========================
मतगणना केन्द्र में केलकुलेटर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा
केवल पासधारक ही प्रवेश कर सकेंगे मतगणना केन्द्र में
भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने
जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिये निर्देश
नीमच 1 दिसम्बर 2023, भारत निर्वाचन आयोग के उपनिर्वाचन आयुक्त श्री अजयभादू और मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.श्री अनुपम राजन ने गुरूवार को प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। बैठक में 3 दिसम्बर 2023 को होनेवाली मतगणना की व्यापक तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यकदिशा-निर्देश दिये गए।
उप निर्वाचन आयुक्त श्री भादू एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने कहा,कि मतगणनाकेन्द्र पर पासधारक ही प्रवेश कर सकेंगे।किसी भी अनाधिकृत और अवांछित व्यक्ति को मतगणना स्थलपर प्रवेश नहीं मिलेगा।मतगणना केन्द्र में मोबाइल और केलकुलेटर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा,सिर्फमतगणना कराने में तैनात मतगणनाकर्मी ही केलकुलेटर का उपयोग कर सकेंगे।उन्होंने जिला निर्वाचनअधिकारियों से कहा,कि मतगणना केन्द्र में सभी व्यवस्थाएँ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गयेदिशा-निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थित एवं चाक-चौबंद रहें।निर्वाचन से जुड़ी सभी सूचनाएँ प्रेक्षकों,राजनीतिकदलों,अभ्यर्थियों,मीडिया और जनसामान्य को देते रहें,जिससे किसी भी प्रकार की असत्य या भ्रामकसूचनाएँ प्रसारित न हों।किसी भी प्रकार की संवादहीनता की स्थिति नहीं रहनी चाहिए।उप निर्वाचन आयुक्त ने प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिसअधीक्षकों से वन-टू-वन चर्चा कर,जिले में मतगणना के लिये की गई तैयारियों की सिलसिलेवार समीक्षाकी।उन्होंने कहा,कि पोस्टल बैलेट की गिनती की पूरी प्रक्रिया में सारे नॉर्म्स एवं प्रोटोकॉल्स का अक्षरश:पालन करें।पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू करने के आधा घंटा पश्चात ही ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणनाप्रारंभ की जाए।ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना के लिये मतगणनाकर्मियों और माइक्रो ऑब्जवर्स कोप्रशिक्षित करें।मतगणना स्थल की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर कमी न रहे।मतगणना केन्द्र में सीसीटीव्ही कैमरों की पर्याप्त व्यवस्था रहे।सभी जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करें,कि मतगणना केदिन रेन्डमाईजेशन से लेकर विजयी अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र वितरित किये जाने तक सम्पूर्णमतगणना प्रक्रिया में पूरी तरह से निष्पक्षता व पारदर्शिता बनी रहे।मतगणना प्रक्रिया की शुद्धता परकोई संदेह या गफलत नहीं होनी चाहिए।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीराकेश सिंह, श्री बसंत कुर्रे, श्रीमती रुचिका चौहान, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार शुक्लाऔर श्रीमती सुरभि तिवारी उपस्थित रहीं।
=====================
सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति, शासकीय सेवक, केंद्र एवं राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के अध्यक्ष एवं सदस्य नहीं बन सकेंगे मतगणना एजेंट
भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना एजेंट नियुक्त करने को लेकर जारी किए निर्देश
नीमच 1 दिसम्बर 2023,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि 3 दिसंबरको मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना होगी। मतगणना के दिन एजेंट निुयक्तकरने के संबंध भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।श्री राजन ने बताया,कि कोई भी ऐसा व्यक्ति,जिसको केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारासुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है, साथ ही केंद्र और राज्य के मंत्री, वर्तमान सांसद, विधायक,महापौर, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिक निगम के अध्यक्ष, केंद्रतथा राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के अध्यक्ष एवं सदस्य, शासकीय प्राधिकरण केअध्यक्ष एवं सदस्य, आंगनवाड़ी कर्मचारी, शासकीय पैरामेडिकल स्टॉफ, शासकीय संस्था अथवाशासकीय अनुदान प्राप्त संस्था से मानदेय प्राप्त कर रहे या किसी शासकीय संस्था मेंअंशकालिक सेवाएं दे रहे व्यक्ति, शासकीय उचित मूल्य दुकानों के डीलर्स और शासकीय सेवकमतगणना के लिए किसी भी अभ्यर्थी के एजेंट निुयक्त नहीं किये जा सकेंगे।
=========================
कलेक्टोरेट में राष्ट्रगॉन] म.प्र.गॉन एवं वन्दे मातरम का गायन हुआ
नीमच 1 दिसम्बर 2023,जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्ट्रगॉन एवंवंदेमातरम के गायन से कार्यो की शुरूआत हुई। राष्ट्रगॉन एवं वन्देमातरम का गायनकलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी की उपस्थिति में हुआ।इस अवसर पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद सुश्री प्रितीसंघवी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना सहित कलेक्ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों केअधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्ट्रगॉन एवं वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायनकिया। तदपश्चात शासकीय कार्यो की शुरूआत की। कलेक्टोरेट, राजस्व, भू-अभिलेख, श्रम,आदिम जाति कल्याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग, जिला जनसम्पर्क,शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
========================
कलेक्टर श्री जैन एवं एस.पी.श्री तोलानी व्दारा बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार से
50 अधिकारी-कर्मचारी को किया सम्मानित
पुलिस अधिकारियों, जवानों को भी मिला सम्मान
नीमच 1 दिसम्बर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए बेस्ट एम्लाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार योजना के माह नवम्बर 2023 मेंउत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ केपुरस्कार का वितरण जिला पंचायत परिसर नीमच में किया गया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एस.पी.श्री अमितकुमार तोलानी,एडीएम सुश्री नेहा मीना नेकलेक्टोरेट में आयोजित एक कार्यक्रम में पच्चास अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाईऑफ दी मंथ के पुरस्कार वितरण समारोह में श्री जोर्जी थामस, श्री दिलीपकुमार उपाध्याय,आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती निर्मला प्रजापत, श्रीमती अंगूरबाला जैन, श्रीमती कांशी बाई, श्रीविनीत दुबे, श्री रामनिवास सूर्यवंशी, श्री हेटसिह कछावा, श्री नवीन पाटीदार, श्री गोपाल परिहार, श्रीमनोहर शर्मा, श्री रोशन मालवीय, श्री कैलाश तिवारी, श्री सुशील दौराया, श्री रामप्रसाद परमार, श्रीआकाश धार्वे, श्री राजेन्द्र पालनपुरे, श्री निलेश मोदी, श्री विनोद टेलर, श्री भरत कुमार भाटी, श्रीराधेश्याम पाटीदार, श्री सुधीर कुमार राठौर, श्री नागेश हंसवाल, श्री राधेश्याम डिगा, श्री राजू मेहर,सुश्री यशस्वी शिन्दे, सुश्री निलेश्वरी डाबर, श्री योगेन्द्र सिह सिसोदिया, सुश्री पुष्पा चौहान, श्रीविक्रम सिह भदौरिया, श्री धर्मेन्द्र सिह गौर, श्री मंगलसिह राठौर, श्री भेरूसिह, श्री प्रदीप शिन्दे,श्री सुरेंन्द्र सिह सोलंकी, श्री रूद्रप्रताप सिह, श्री जितेंद्र सिह जगावत, श्री आजाद सिह, श्री लखनप्रताप सिह, श्री संदीप जाट, श्री संजय कुमावत, श्रीमती उर्मिला परमार, श्री निर्दोष शर्मा, श्री देवेन्द्रशर्मा, श्री चंद्रप्रकाश बैरागी, श्री नरेंद्र अवासा, श्री मनोज त्रिवेदी, श्री योगेश जैन, श्री राहुल आंजना कोनिर्वाचन 2023 एवं शासकीय कार्यो के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर बेस्टएम्पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जिला अधिकारी तथा कलेक्टोरेट के सभीअधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
=====================
रामपुरा के प्रहलाद रायकुंवर ने अपनी दैनिक कमाई में से किया सैनिकों के लिए आर्थिक सहयोग कलेक्टर ने की सराहना
नीमच 1 दिसम्बर 2023, सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जांबाज सैनिकों और उनकेआश्रितों के सहयोग के लिए सभी वर्गो के लोग, अधिकारी, कर्मचारी, संगठन एवं व्यवसायीआगे आकर स्वप्रेरणा से मुक्तहस्त से आर्थिक सहयोग कर रहे है। वहीं छोटे कामगार, मजदूरव्यवसायी भी यथायोग्य स्वैच्छिक सहयोग के लिए आगे आ रहे है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामपुरा ने बताया, कि गत दिवस रामपुरा के वार्ड नम्बर 8निवासी जूते चप्पल पालीश कर अपना गुजर बसर करने वाले प्रहलाद रायकुंवर ने भीस्वैच्छा से सैनिकों के कल्याण के लिए अपनी दैनिक आय में से 100 रूपये की राशि सैनिक
कल्याण कोष के दान पात्र में जमा कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया हैं। कलेक्टर श्रीदिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने रामपुरा के प्रहलाद रायकुंवर व्दारा किए गये सहयोग के लिए उनकी सराहना की हैं।