जिंदगी के बाद भी मदनलाल जी की आंखें रहेगी जिंदा, देखेगी दुनिया

///////////////////
शामगढ़। पोरवाल समाज शामगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी मदनलाल गुप्ता का स्वर्गवास हो गया उनके सुपुत्र जगदीशचंद्र अमित मुजावदिया एवं परिजनों की सहमति से भारत विकास परिषद शामगढ़ के माध्यम से सत्र का दसवां नेत्रदान संपन्न हुआ नेत्र उत्सर्जन का कार्य नेत्र प्रभारी डॉ अमित धनोतिया एवं ओमेश गहलोत ने किया रात्रि 10 बजे नेत्र प्राइवेट वाहन से गोमाबाई नेत्रालय नीमच पहुंचाये जहां दो लोगों को नेत्र ज्योति प्राप्त होगी।
डॉ अमित धनोतिया ने कहा कि नमन हे परिजनों को जिन्होंने नेत्रदान जेसी महान भावना का विकट दु:ख के क्षणों में भी यह परोपकार का निर्णय लिया।
भारत विकास परिषद के मुकेश दानगढ़ राकेश धनोतिया श्याम गुप्ता रमेश मेहता दीपक मुजावदिया आकाश मंडवारिया सहित समाजसेवी कृष्णकांत चौधरी (पट्टी वाला) राहुल वैद एवं मुजावदिया परिवार के रामगोपाल गोविंदराम बलराम सुरेंद्र सुनील सहित स्वर्गीय गुप्ता के दामाद एवं पुत्रियां तथा परिजन उपस्थित थे परिषद के सदस्यों ने मुजावदिया परिवार को इस विकट दुख एवं वर्जपात की घड़ी में भी साहसिक निर्णय लेते हुए परोपकार मानव सेवा की उनका नेत्रदान कराया इसके लिए धन्यवाद दिया गया।