एक सशक्त बेटी ही सुरक्षित समाज की रचना करती है- श्रीमती मेहता

सुरक्षित उड़ान अभियान” की शुभ शुरुआत , बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की ओर एक मजबूत कदम
शामगढ़- शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय हतुनिया में “सुरक्षित उड़ान अभियान”का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीलकमल राजेश मेहता के नेतृत्व में किया गया , छात्राओं को मेनस्ट्रुअल हाइजीन किट वितरित की गईं और व्यक्तिगत स्वच्छता, गुड टच-बैड टच, मोबाइल के सुरक्षित उपयोग, लव जिहाद से सतर्कता जैसे विषयों पर संवाद किया गया
बेटियों को रानी अहिल्याबाई और माता दुर्गा जैसे आदर्शों से प्रेरित करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर और जागरूक रहने का संदेश दिया गया , छात्राओं ने निसंकोच अध्यक्ष महोदया से संवाद करते हुए अपने मन की बातें साझा कीं — चाहे वह स्वास्थ्य से जुड़ी हो, आत्म-रक्षा से या फिर सामाजिक चुनौतियों से , इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय परिवार के सदस्य गण , पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य मौजूद रहे