धुंधड़का ग्राम पंचायत स्तर पर द्वितीय सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

/////////////////////////////////////////////
62 नव दंपती जोड़ो ने हिंदु रिती रिवाज के साथ लिए सात फेरे,वही 3 जोड़ो ने कीया निकाह कुबूल
धुंधड़का -(संजय शर्मा) मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना को आदर्श मानकर पंचायत स्तर पर सरपंच कन्यादान विवाह योजना को मंदसौर जनपद क्षेत्र की धुंधड़का ग्राम पंचायत के युवा सरपंच लोकपाल सिंह सिसौदिया ने विगत वर्ष लागु किया था। जहा 32 नव दंपती विवाह सुत्र में बंधे थे। वही इस बार भी पुनः इस विवाह समारोह को आयोजित किया गया। जहा इस बार 65 नव युगल विवाह सुत्र में बंधे। अपनी मां तथा पुर्व सरपंच अनिता कुंवर सिसोदिया की प्रेरणा पाकर युवा सरपंच लोकपाल सिंह ने अपने कार्य काल मे निर्धन कन्याओं का पंचायत स्तर पर विवाह रचाने का जिम्मा उठाया। जो कल यहा संपन्न होते हुए देखा गया।आचार्य पंडित गोविंद पाराशर ने वेदोक्त मंत्रों द्वारा विवाह कार्य संपन्न कराया।जहा विशाल जनसमुदाय के साथ यहा 65 वर वधुओं का विवाह निर्विघ्न संपन्न हुआ। जिनमे से 3 मुस्लिम समुदाय के वर वधु ने भी अपने धर्म गुरु द्वारा निकाह पढ़कर निकाह कुबूल किया। 65 नव दंपती के विवाह समारोह में यहा तकरीबन बीस हजार लोग इस आयोजन के साक्षी बने। जिन्हें यहा परंपरागत पर्याप्त स्नेह भोज भी कराया गया। स्थानीय ग्रामीण भी भोजन व्यवस्था सहित अन्य कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखते हुए सहयोग स्वरूप लगे रहे। हालांकि बीन मौसम बारिश को लेकर एक दिन पुर्व रात्रि मे गीरे मावठे से मंडप व्यवस्था बाधित हुई। जिसे प्रातः काल कार्यकर्ताओं द्वारा दुल्हा दुल्हन के आगमन से पूर्व ही व्यवस्थित कर दिया गया।विगत एक सप्ताह से चल रही इस आयोजन की तैयारी के साथ इस पंचायत स्तर पर इस ऐतिहासिक विवाह योजना के आयोजन मे सरपंच ने प्रत्येक नव विवाहित कन्या को डबल बैड का पलंग, बिस्तर,सेफ अलमारी,ड्रेसिंग टेबल, सिलाई मशीन,पंखे सहित घरेलु उपयोग में लाये जाने वाले बर्तन भी भेट किये। इसी के साथ कन्यादान की रस्म अदायगी को लेकर मंगलसूत्र, बिछिया,नाक का काटा सहित अन्य आभुषण भी भेट किये।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, पुर्व सरपंच अनिता कुंवर सिसोदिया सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।