गरोठमंदसौर जिला

दिव्यांग सार्मथ्य प्रतियोगिता का आयोजन

 

गरोठ – राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार विकास खण्ड गरोठ में ब्लाक स्तरीय दिव्यांग सार्मथ्य प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन अटल मांगलिक भवन में किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के पुजन से प्रारम्भ हुआ । प्राथमिक व माध्यमिक स्तर पर दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए 100 मीटर दौड़, चेयर रेस रंगोली, चित्रकला, मेहन्दी तथा अन्य साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड गरोठ के शासकीय विद्यालयो के दिव्यांगजन छात्र छात्राओ की उपस्थिति रही। ओर उन्होने उत्साह के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि विमास खण्ड शिक्षा अधिकारी बी. एस. चौहान ने इन प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानः प्राप्त विजेताओ को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार दिया गया कुछ छात्र छात्राए ऐसे भी रहे जिन्होंने सभी प्रतियोगिताओं के पुरस्कार जीते। जिनमें प्रमुख संजय पिता मदनलाल शा.मा. वि. जोड़‌मा, राकेश – रमेश शा.मा.वि 1/2खाईखेड़ा, सपना पिता हीरा‌लाल शा०प्रा. विक सकरियाखेडी, प्रग्येश सेनी पिता कैलाश सेनी, विजेश पिता वकील शा मा.वि. रुपरा रहे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएसी ऋतुराज श्रीवास्तव, राकेश जैन, दुर्गा लाल पंवार, नितिन नाहटा, अशोक व्यास, बाबुलाल प्रजापत। बालाराम मेहर, गोपीलाल धनगर ज्ञानचन्द व्यास कमलेश अलावा , किशोर धनोतिया, धीरेन्द्र मिश्रा, राम गोपाल राठोर रामगोपाल सोलंकी, दिनेश कुमार कोटवाल का सहयोग रहा। कार्यक्रम में सभी छात्रछात्राओं और पालको तथा शिक्षकों का सहभोज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन बीएसी नेपालसिंह तोमर द्वारा तथा खेल गतिविधियों का आयोजन राजेश नाडिया व जी. एल. जोकचंद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में आभार विकासखंड स्त्रोत समन्वयक चन्द्रशेखर वधवा व एमआरसी अवधेश पाटीदार व IED प्रभारी श्रीमती संगीता शर्मा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}