नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश नीमच 01 दिसम्बर 2023

///////////////////////////////////////

मतगणना दिनांक 3 दिसंबर को सम्पूर्ण दिवस के लिये शुष्क दिवस घोषित

नीमच 30 नवंबर 2023, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन ने मध्यप्रदेश आबकारीअधिनियम 1915 की धारा 24(1) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2023 की मतगणना 3 दिसंबर 2023 को सम्पूर्ण दिवस के लिये नीमच जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकाने तथा एफ.एल-2-एफएल-7 एवं मद्य भण्डागार बन्द रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है।
शुष्क दिवस पर मदिरा का विक्रय पूर्णरूप से निषेधित रहेगा। इस शुष्क दिवस पर मदिरा का अवैध रूप से निर्माण, परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय आदि न हो। इसके साथ ही साथ आस-पास के क्षेत्रों से मदिरा का अवैध परिवहन न हो सके, इस हेतु आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा समुचित ध्यान देते हुये विशेष चौकसी एवं निगरानी रखी जाने के
निर्देश दिए गए है।

===================

पल्‍स पोलियों अभियान की तैयारियों संबंधी बैठक 5 को

नीमच 30 नवंबर 2023, जिले में विशेष पल्‍स पोलियों टीकाकरण का तीन दिवसीय चरण 10दिसम्‍बर 2023 को आयोजित किया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता मेंपल्‍स पोलियों अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक 5 दिसम्‍बर को अपरान्‍ह तीन बजेकलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की जा रही है। मुख्‍य चिकित्‍सा डॉ.एस.एस.बघेल नेजिला स्‍तरीय समन्‍वय समिति के सभी सदस्‍यों से इस बैठक में उपस्थित होने का आगृहकिया है।

======================

सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस संबंधी बैठक आज

नीमच 30 नवंबर 2023, सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस मनाने के संबंध में कलेक्‍टर श्री दिनेशजैन की अध्‍यक्षता में आज एक दिसम्‍बर 2023 को प्रात:11 बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष मेंएक बैठक रखी गई है। सभी जिला अधिकारियों को इस बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

===================

मो. जिदान का विंटर कैंप में यूएई की फुटबॉल एकेडमी में चयन

नीमच। मूलतः नीमच निवासी व वर्तमान में इंदौर में निवासत मो. मकसूद खान के पुत्र मो. जिदान का खान का अंडर 10 वर्ष में विंटर कैंप पेरिस एंड जर्मन एकेडमी(पीएसजी) फुटबॉल एकेडमी यूएई के लिए चयन हुआ है। बता दें कि जिदान खान 11 से 15 दिसंबर तक पेरिस एंड जर्मन एकेडमी(पीएसजी) यूएई में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। ये वह फुटबॉल एकेडमी में जिसमें विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी मैसी, डेविड बेकम, एम्बापे आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जिदान की इस उपलब्धी पर जिदान के कोच नीतिन नाहर व अनुराग लाहोरे महु ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

==================

गणना कक्षों पर रखी जायेगी कैमरों से नजर

नीमच 30 नवंबर 2023,विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना कार्य में अधिकतम पारदर्शितासुनिश्चित करने, मतगणना के दौरान की हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर वीडियो कैमरों से निगाहरखी जायेगी। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि गणना कक्षों में भी मतगणना की प्रक्रिया का 360 डिग्रीसीसीटीव्ही कव्हरेज किया जाना चाहिये। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मतगणना की प्रक्रियाकी कोई भी बेबकास्टिंग नहीं होगी।     निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना में प्रयुक्तप्रत्येक कक्ष में चार-चार कैमरे लगाये जायेंगे। इन्हें गणना कक्ष के हर कोने पर फिक्स कियाजायेगा। आयोग के मुताबिक ईव्हीएम मशीनों को स्ट्रॉग रूम से मतगणना कक्ष तक पहुंचाने के लिएइस्तेमाल किये जाने वाले कारीडोर पर भी वीडियो कैमरे लगाये जायेंगे। कैमरों को ऐसे स्थानों परलगाया जायेगा जिससे कि स्ट्रॉग रूम से गणना कक्षों तक की हर गतिविधियों को रिकार्ड किया जासके।   मतगणना केन्द्र तथा गणना कक्ष के भीतर और बाहर यहां तक की गणना केन्द्र के प्रवेशद्वार पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा पासधारी व्यक्तियों की सुरक्षा जांच पर भी कैमरे से निगाह रखीजायेगी। निर्वाचन आयोग ने चक्रवार गणना परिणाम के टेबुलाइजेशन और परिणामों की घोषणा कीप्रक्रिया की भी वीडियो रिकार्डिंग करने के निर्देश दिये हैं।

==========================

आईटीआई मनासा मे प्‍लेसमेन्‍ट 4 दिसम्‍बर को

नीमच 30 नवंबर 2023, सभी शिक्षित युवकों के लिए नि:शुल्‍क कैम्‍पस सेलेक्‍शन एचआरवीएसप्रा.लि.पार्टनर ऑफ सुजुकी मोटर प्रा.लि.गुजरात द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था मनासा में4 दिसम्‍बर 2023 बुधवार को प्रात:9 बजे प्‍लेसमेंट आयोजित किया जा रहा है। इसमें 10वीं, आईटीआईउत्‍तीर्ण, 18 से 24 वर्ष के केवल पुरूष शामिल हो सकेगें। इच्‍छुक आवेदक को इन्‍टरव्‍यू के समय मूलमार्क शीट और शौक्षणिक प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, पेनकार्ड एवं 3 फोटो ग्राफस के साथ उपस्थित होना होगा। सभी डाक्‍यूमेंट की छायांप्रति दो सेट के साथ लाएं।

=======================

के.रि.पु.बल ग्रुप केंद्र नीमच में पेंशन अदालत 27 दिसम्‍बर को

नीमच 30 नवंबर 2023, पुलिस महानिरीक्षक(कल्‍याण) महानिदेशक के.रि.पु.बल, नई दिल्‍ली केनिर्देशानुसार ग्रुप केंद्र नीमच में 27 दिसम्‍बर 2023 को प्रात: 11 बजे पेंशन अदालत 2023 के व्दितीयचरण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें के.रि.पु.बल से सेवानिवृत्‍त, शहीद, मृत्‍यु हुए कर्मियों केपेंशन से संबंधित समस्‍याओं को सुना जाएगा एवं समाधान किया जाएगा। सेवानिवृत्‍ति‍, शहीद, मृत्‍युहुए कार्मिकों के आश्रितों को इस संबंध में पत्र जारी किए गए है। सभी संबंधितों से पेंशन अदालत का अधिकाधिक लाभ उठाने का आगृह किया गया है।

=======================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}