समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 मार्च 2025 मंगलवार

//////////////////////////////////////////////////
कम्प्युटराईज्ड एकांउटिंग ट्रेनिंग 15 मार्च से प्रारंभ
नीमच 3 मार्च 2025, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास ,चीताखेडा मेन रोड नीमच द्वारा 15 मार्च 2025 से कम्प्युटराईज्ड एकांउटिंग ट्रेनिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है एवं मोबाईल न. 9111053516 पर भी संपर्क कर सकते है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो एवं कम से कम 10th पास हो। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों के लोन के फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर ही भरे जाएंगे। बैंकिग संबंधी सभी जानकारियां एवं समस्याओं का समाधान भी इस प्रशिक्षण के दौरान किया जायेगा।
प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो,एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास ,चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा करा सकते है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठावे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो.न. 9111053516, 9074201015, 9479441178, 7898187819 पर संपर्क कर सकते हैं।
===================
सिलाई प्रशिक्षण 19 मार्च से प्रारंभ
नीमच 3 मार्च 2025, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास ,चीताखेडा मेन रोड नीमच द्वारा 19 मार्च 2025 से सिलाई प्रशिक्षण (महिलाओ के लिए) का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है एवं मोबाईल न. 9111053516 पर भी संपर्क कर सकते है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ केवल नीमच जिले के ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो को मिलेगा। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान इच्छुक प्रशिक्षणार्थीयों के लोन के फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर ही भरे जाएंगे। बैंकिग संबंधी सभी जानकारियां एवं समस्याओं का समाधान भी इस प्रशिक्षण के दौरान किया जायेगा।
प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो,एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास ,चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा करा सकते है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठावे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो.न. 9111053516, 9074201015, 9479441178, 7898187819 पर संपर्क कर सकते है।
=================
डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण 10 मार्च से प्रारंभ
नीमच 3 मार्च 2025, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच द्वारा 10 मार्च 2025 से डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है एवं मोबाईल न. 9111053516 पर भी संपर्क कर सकते है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो को मिलेगा। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण में ऑवास, भोजन व नाश्ते की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान पशु चिकित्सालय, कृषि, बागवानी एवं अन्य विभागो से प्रतिदिन अलग-अलग अनुभवी वैज्ञानिकों। अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं वैज्ञानिकों। अधिकारियों द्वारा उनके विभाग की लोन स्कीमों। योजनाओं के बारे में भी संपूर्ण जानकारी दी जावेगी। साथ ही साथ प्रशिक्षणार्थीयों के लोन के फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर ही भरे जाएंगे। बैंकिग संबंधी सभी जानकारियां एवं समस्याओं का समाधान भी इस प्रशिक्षण के दौरान किया जायेगा।
प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो, एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा करा सकते है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठावे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो.न. 9111053516, 9074201015, 9479441178, 7898187819 पर संपर्क कर सकते है।
======================
कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्ट्रगॉन] म.प्र.गॉन एवं वन्दे मातरम का गायन हुआ
नीमच 3 मार्च 2025, जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच में सोमवार को सामुहिक राष्ट्रगॉन एवं वंदेमातरम का गायन किया गया। राष्ट्रगॉन म.प्र.गान एवं वन्देमातरम का गायन ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, श्री चंद्रसिंह धार्वे एवं कलेक्टोरेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्ट्रगॉन एवं वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्चात फरवरी माह में शासकीय कार्यो की शुरूआत की गई। कलेक्टोरेट, राजस्व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग, जनसम्पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
=================
समुदाय विशेष के पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करें- श्री वैष्णव
पंख अभियान के तहत समीक्षा बैठक सम्पन्न
नीमच 3 मार्च 2025, बांछडा समुदाय के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए तत्काल कार्यवाही करें। बांछडा बाहुल्य ग्रामों में चयनित प्रत्येक नोडल अधिकारी, प्रत्येक सप्ताह ग्राम का भ्रमण करें तथा ग्राम चौपाल के माध्यम से विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का पंजीयन करें। कार्ययोजना अनुसार हितग्राहियों को उनके द्वारा चयनित विधा में प्रशिक्षण की व्यवस्था करें। चयनित समूहों को शासकीय योजनाओं लाभ प्रदाय करने एवं बैंक द्वारा समय पर हितग्राही को ऋण उपलब्ध कराये जाने संबंधी कार्यवाही करे। यह बात जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने पंख अभियान के तहत चयनित अधिकारियों को जिला पंचायत नीमच में सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में कही।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि, वे साप्ताहिक योजना बनाकर बांछडा बाहुल्य ग्रामों में ग्राम चौपाल के माध्यम से हितग्राहियों को तत्काल लाभान्वित करें एवं हितग्राहियों को आवश्यक मार्गदर्शन दें। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे सामुहिक भ्रमण कार्यक्रम तैयार कर, शिविरों के माध्यम से बांछडा समुदाय के हितग्राहियों को लाभान्वित करे तथा अपने कार्य की जानकारी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी को उपलब्ध करावे। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए, कि प्रत्येक ग्राम से एक-एक हितग्राही को ई-रिक्शा जन सहयोग से प्रदान करने के लिए चयनित करें।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ.ममता खेड़े ने बांछडा समुदाय के उत्थान के लिए जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्ययोजना की जानकारी दी। जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बताया गया, कि वे चयनित ई-रिक्शा चालकों के लिये ड्रायविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम अपने संस्थान के माध्यम से आयोजित कर सकते है। पंख अभियान के तहत आयोजित बैठक में जिले के प्रमुख विभागों के अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
==============