आज शाम से जारी होंगे मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल, जानें पिछले चुनाव में क्या रहे थे हाल

/////////////////////////
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल गुरुवार को जारी होंगे
✍🏻विकास तिवारी
भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल गुरुवार शाम को जारी किए जाएंगे। मध्य प्रदेश के साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के भी एग्जिट पोल जारी होंगे। बता दे कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को ही मतदान हो गया था, लेकिन राजस्थान और तेलंगाना में मतदान होना शेष था। ऐसे में चुनाव आयोग ने 7 नवंबर से 03 नवंबर शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल पर रोक लगा रखी थी। वहीं गुरुवार को तेलंगाना में मतदान के साथ पांचों राज्यों में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। जिसके बाद सभी राज्यों के एग्जिट पोल जारी होंगे।
ऐसे रहे थे पिछले एग्जिट पोल
साल 2018 में हुए चुनाव के एग्जिट पोल अधिकतर कांग्रेस के पक्ष में रहे थे। 2018 में 28 नवंबर को मतदान हुआ था। जिसके बाद इंडिया न्यूज-नेता एग्जिट पोल, इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया, न्यूज 24 और न्यूज नेशन के की ओर से जारी एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबला बताया गया। वहीं एबीपी और रिपब्लिक-सी वोटर सर्वे में कांग्रेस को भाजपा से अधिक सीटें मिलते हुए बताया गया। जबकि टाइम्स नाउ- सीएनएक्स, रिपब्लिक-जन की बात, जी न्यूज और इंडिया टीवी ने अपने एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त बताई।
ऐसी है मध्य प्रदेश विधानसभा की स्थिति
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से भाजपा 127 सीटों पर काबिज है। कांग्रेस के 97 विधायक है। वहीं दो बसपा, एक सपा और 4 निर्दलीय विधायक है।
मध्य प्रदेश विधानसभा कुल सीट- 230 बहुमत- 116
प्रदेश में भाजपा सरकार
पिछले चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ा दल बनकर उभरी थी और कमल नाथ के नेतृत्व में सरकार बनीं, लेकिन यह सरकार महज 15 माह तक ही चल सकी और भाजपा दोबारा सत्ता में लौटी। जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।