मंदसौरमध्यप्रदेश
मैत्री भाव की भावना के साथ आयोजित हुआ रोटरी का दीपावली मिलन समारोह
मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर का दीपावली मिलन समारोह खुशनुमा माहौल में मनाया गया। इस दौरान रोटरी सदस्यों ने अपने परिवार सहित कार्यक्रम में सहभागिता कर दीपावली पर्व की खुशियां इस आयोजन के माध्यम से साझा की। कार्यक्रम में समाजसेवी रमेश गर्ग, क्लब सीईओ दिनेश जैन सीए, क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल, क्लब ए.जी. सुधीर लोढ़ा, क्लब ट्रेनर प्रवीण उकावत, आगामी एजी शरद गांधी मंचासीन रहे।
क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने बताया कि रोटरी क्लब मंदसौर के दीपावली मिलन समारोह ने मैत्रीभाव की भावना के नए प्रतिमान स्थापित किए। समारोह को मनोरंजक एवं यादगार बनाने के लिये पारिवारिक माहौल में आयोजन हुआ। खुशी के इन क्षण में प्रीति जैन, सरोज पोरवाल, ज्योति उकावत, सोनू चौधरी ने शानदार तरीके से हाउजी सहित अन्य गेम सदस्यों को खिलाये गये। गेम के विजेताओं को क्लब द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रारंभ में प्रार्थना छवि तोमर ने प्रस्तुत की। आयोजन के दौरान कार्यक्रम स्थल को आकर्षक रंगोली से सजाया गया। दीपक की ज्योतिर्मय रोशनी व आतिशबाजी ने आयोजन को चकाचौंध कर दिया। इस दौरान डॉ. अली उर रहमान के जन्मदिवस एवं डॉ. पवन-निशा मेहता, डॉ. अजय-वीणा व्यास की विवाह वर्षगांठ भी मनाई गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोटरी क्लब के परिवार के 150 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीए दिनेश जैन ने किया व आभार सचिव अनिल चौधरी ने माना।
क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने बताया कि रोटरी क्लब मंदसौर के दीपावली मिलन समारोह ने मैत्रीभाव की भावना के नए प्रतिमान स्थापित किए। समारोह को मनोरंजक एवं यादगार बनाने के लिये पारिवारिक माहौल में आयोजन हुआ। खुशी के इन क्षण में प्रीति जैन, सरोज पोरवाल, ज्योति उकावत, सोनू चौधरी ने शानदार तरीके से हाउजी सहित अन्य गेम सदस्यों को खिलाये गये। गेम के विजेताओं को क्लब द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रारंभ में प्रार्थना छवि तोमर ने प्रस्तुत की। आयोजन के दौरान कार्यक्रम स्थल को आकर्षक रंगोली से सजाया गया। दीपक की ज्योतिर्मय रोशनी व आतिशबाजी ने आयोजन को चकाचौंध कर दिया। इस दौरान डॉ. अली उर रहमान के जन्मदिवस एवं डॉ. पवन-निशा मेहता, डॉ. अजय-वीणा व्यास की विवाह वर्षगांठ भी मनाई गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोटरी क्लब के परिवार के 150 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीए दिनेश जैन ने किया व आभार सचिव अनिल चौधरी ने माना।