
===================
नीमच- नगर पालिका अधिकारियों की लापरवाही की वजह से मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है उक्त आप चस्पा करते हुए नगर पालिका इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन की योजना विधवा पेंशन विकलांग पेंशन मुकवधीर पेंशन जैसे प्रकरण लगभग छह महीना से नगर पालिका कार्यालय में लंबित पड़े हैं ऐसा लगता है कि नगर पालिका में कोई धनी धोरी नहीं है अधिकारियों के पास समय नहीं है आम जनता की योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है जबकि पेंशन प्रकरण तो आवेदन के 1 महीने पश्चात प्रारंभ कर देना चाहिए ऐसी शासन की मंशा है लेकिन नीमच नगर पालिका में शासन की योजनाओं को पलीता लगाने में लगे हुए हैं कई बार अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है लेकिन लगता है कि उनके कानों की जूं तक नहीं रेंग रही है छ छ माह से लंबित पड़े प्रकरणों को समय पर निराकरण नहीं किया गया तो अधिकारियों से वसूली की जाए गरीबों को मिलने वाली ₹600 मासिक आर्थिक सहायता उनकी तनखाह में से काटकर दी जावे। किन अधिकारियों की वजह से छ महीने तक प्रकरण निराकरण क्यों नहीं किया गया किस अधिकारी की लापरवाही रही उनकी तनक से वसूली करके गरीब जनता को दी जाना चाहिए एक तरफ मध्य प्रदेश शासन गांव-गांव शहर शहर में योजनाओं का डिंडोरा पिट रही लेकिन धरातल पर आम जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है संबंधित अधिकारी ईश्वर तत्काल ध्यान देवे अन्य कांग्रेस पार्षद नगर पालिका का घेराव करेंगे