घटनामंदसौर जिलाशामगढ़
108 के स्टाफ ने फिर बचाई एक इंसान की जान, समय पर अस्पताल भर्ती करवाया

.

आज सवेरे रेलवे स्टेशन करीबन 9:00 बजे 108 पर कॉल आया की रेलवे स्टेशन पर कोई व्यक्ति ट्रेन से कट गया घटनास्थल पर शामगढ़ की 108 एंबुलेंस एलएस लोकेशन मैरिज श्याम दास पिता शंकर दास बैरागी निवासी बोरखेड़ी घाटा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसका प्रायमरी ट्रीटमेंट होने के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया एंबुलेंस में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन मुकेश कुमार एवं पायलट मोहिन खान मरीज को जिला मात्र एक घंटा 10 मिनट में मरीज को पहुंचाया अस्पताल परिजन108 की सेवाओं को सराहना की गई