नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 नवम्बर 2023

///////////////////////////////////////

जैन दिवाकर जयंती उत्सवः दिवाकर भवन पर चतुर्मास
संपूर्ण होने पर आयोजित विदाई समारोह में प्रवर्तक विजय मुनि जी महाराज साहब ने कहा, आत्म कल्याण करने के साथ प्राणी मात्र का भी करो कल्याण,
नीमच 27 नवम्बर 2023 (केबीसी न्युज)। सभी संत एक जगह नहीं ठहरते वह हमेशा धर्म संदेश देकर समाज की बुराइयों को मिटाने व समाज कल्याण के लिए आगे बट़ जाते हैं समाज को मानवता के रास्ते पर ले जाना है तो चातुर्मास के दौरान धर्म संदेश को जीवन में उतारें, आत्म कल्याण करने के साथ प्राणी मात्र तथा मानव का कल्याण करो जग को सुखी रखने की चाह रही तो खुद भी सुखी हो जाओगे। पुरुषार्थ हम करते हैं उसमें गुरु भगवान तो का आशीर्वाद साथ हो तो वह कार्य निश्चित पूर्ण और मंगलकारी होता है। जिसके सिर पर गुरुवर का हाथ होता है उसे डरने की कोई बात नहीं।यह चातुर्मास गुरु भगवंतो के आशीर्वाद से मंगलमय पूर्ण हुआ जिन शासन की परंपरा को बनाए रखने के लिए विहार आवश्यक है। यह बात जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय, पूज्य प्रवर्तक, कविरत्न श्री विजयमुनिजी म. सा. ने कही। वे श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ के तत्वावधान में गांधी वाटिका के सामने जैन दिवाकर भवन पर पांच माह के ऐतिहासिक चातुर्मास संपूर्ण होने पर चातुर्मास विदाई समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चातुर्मास जरूर पूर्ण हुआ है लेकिन धर्म आराधना पर रोक नहीं लगाना है। भाग्य-रु39यााली वह होते हैं जिनके दिल में गुरुवर बसते हैं और सौभाग्यशाली वह होता है जो गुरुवर के दिल में बसता है ।आप सभी सौभाग्यशाली हैं जिन्होंने भक्ति भाव से गुरु वचनों का श्रवण किया और चातुर्मास में धर्म ज्ञान की गंगा बहाई ।गुरु यदि कहीं कठोर वचन भी बोल दे तो वह कभी नाराज नहीं होना चाहिए ।क्योंकि उनका उद्देश्य हमारे जीवन को सुधारने का होता है। चातुर्मास तक एक स्थान पर ठहरकर धर्म का संदेश देते हैं लेकिन विहार जगत के प्रत्येक जीव के कल्याण की भावना को लेकर होता है ।स्वयं का मंगल तो सभी चाहते हैं। पर संत सारे जगत का मंगल चाहते हैं। साधु साध्वी आते हैं तो संदेश भगवान गुरु भगवन तो का संदे-रु39या लेकर आते हैं और जाते हैं तब आपकी सेवा समर्पण के साथ खोट और बुराई की भेंट लेकर।
विजय मुनि जी महाराज साहब ने कहा कि संसार में किसी को शब्द पसंद आते हैं और किसी को नहीं , इसमें कोई गलती हो तो क्षमा।परमात्मा सबको शांति और संतोष संतोष प्रदान करें सुख समृद्धि की अनुभूति का अनुभव कराए और समाधि में लिन होने का सभी को मार्ग दिखाएं। सभी सामाजिक एकता के लिए संकल्पित रहे। चंद्रेश मुनि जी महाराज साहब ने कहा कि हम अपने आप में परिवर्तन लाए समाज में अपने आप क्रांतिकारी परिवर्तन आएंगे ।मन वचन काया से दृट ़संकल्प लेकर समाज कल्याण के लिए कार्य करेंगे तो सहयोग अपने आप मिलेगा।चातुर्मास के दौरान कभी कोई कड़वा शब्द कहने में आ गया हो तो सभी से मन की गहराइयों से क्षमा की मांगते है। साध्वी डॉक्टर विजया सुमन श्री जी महाराज साहब ने कहा कि चातुर्मास में यह दिक्षा लेनी चाहिए कि सभी निरंतर भक्ति तपस्या करते रहे और सबका भला करते रहे और सभी से प्रेम सद्भाव के साथ रहे सभी प्रसन्न रहें।यदि हम अपने धार्मिक सामाजिक पारिवारिक कर्तव्य को पूरा करते रहेंगे तो हमारे जीवन में कोई क-ुनवजयट नहीं आएगा। इस अवसर पर डॉक्टर बी एल बोरीवाल, शांतिलाल नागौरी, मंजू काठेड़ पुष्पा चैधरी आशा सांभर श्रीमती रानी राणा ने काव्य रचना गीत एवं अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर नवकार मंत्र का जाप किया गया।कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में भगवान महावीर स्वास्थ्य केंद्र जैन दिवाकर संत सेवा तीर्थ दलोदा द्वारा विभिन्न अनुकरणीय योगदान के लिए जैन दिवाकर प्रताप रत्न अवार्ड से भी अनेक समाज जनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं उपविजेता बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। नाटिका से दिया गुरु सेवा और जीव दया का संदेश, जैन दिवाकर महिला मंडल नीमच छावनी की अध्यक्ष श्रीमती रानी राणा,सचिव सीमा चोपड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेखा चंडालिया ने बताया कि प्रवर्तक विजय मुनि जी आज ठाना एवं साध्वी विजया सुमन श्री जी महाराज साहब के मार्गदर्शन में जैन दिवाकर जगत वल्लभ चैथमल जी महाराज साहब के जीवन चरित्र पर आधारित एक नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें आशा सांभर ,माया वीरवाल ,मंजू काठेड़ संतरा वीरवाल, प्रियंका पीतलिया ,प्रियंका मोगरा, पुष्पा चैधरी आदि महिलाओं ने नाटक में गुरुदेव बड़े उपकारी में बारंबार जाऊं बलिहारी गीत प्रस्तुत किया।नाटिका में विवाह से लेकर गुरु और संत दीक्षा तक राजा महाराजा का जीवन चरित्र से जीव दया का संदे-रु39या दिया गया जिसे सभी ने आत्मसात किया और जीवन पर्यंत जीव दया का संकल्प भी लिया।इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक तपस्या पूर्ण होने पर सभी ने सामूहिक अनुमोदना की।
धर्म सभा में उपप्रवर्तक श्री चन्द्रेशमुनिजी म. सा, अभिजीतमुनिजी म. सा., अरिहंतमुनिजी म. सा., ठाणा 4 व अरिहंत आराधिका तपस्विनी श्री विजया श्रीजी म. सा. आदि ठाणा का सानिध्य मिला। चातुर्मासिक मंगल धर्मसभा में सैकड़ों समाज जनों ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया और संत दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। धर्म सभा का संचालन भंवरलाल देशलहरा ने किया।
………………………….
आचार्य प्रसन्नचंद्र सागरजी महाराज ने कहा, आस्था की दृष्टि से चातुर्मास का अल्पविराम होगा पूर्ण नहीं,
नीमच 27 नवम्बर 2023 (केबीसी न्युज)। विश्वास कम या ज्यादा हो सकता है लेकिन आस्था हमेशा अटूट रहती है। आस्था की दृष्टि से चातुर्मास का अल्पविराम होगा। पूर्ण नहीं। उपकारी के उपकार को नहीं मानने वाला कृतध्न कहलाता है।
क्रोध में रिश्ते बिगड़ते हैं यह अनुभव है।संसार के अनुभव को देखकर हमेंसंयम के मार्ग पर चलना चाहिए।।यह बातश्री जैन श्वेतांबर भीड़भंजन पाश्र्वनाथमंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के तत्वावधान में बंधू बेलडी पूज्य आचार्य श्री जिनचंद्र सागरजी मसा के शिष्य रत्न नूतन आचार्य श्री प्रसन्नचंद्र सागरजी मसा ने कही। वे चातुर्मास विदाई के उपलक्ष्य में करना बालाजी के सामने अल्फा स्कूल के समीप स्थित अभय, अजीत कुमार गांधी परिवार भवनघ् के पास प्रांगण में आयोजित धर्मसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रभु धर्म आराधना के माध्यम से हमें जागने का प्रयास करते हैं सम-िहजयए ऐसी चीज है जो हमें जगाती है हमें उठाना है या जागना है यह हम पर निर्भर होता है धर्म के पथ पर चलने वाले धर्मियों को कभी सुलाना नहीं चाहिए और पापियों को कभी जगाना नहीं चाहिए। क्योंकि जब तक पापी सोए रहेंगे तब तक शांति बनी रहेगी। सामने वाला इंसान कितना भी पूज्यनीय हो हमारे मन में उसके प्रति प्रेम होना चाहिए यदि किसी ने गलती की और हम उसे क्षमा करने के लिए तैयार है तो बस यही प्रेम है और माफ करने वाला हमेशा बड़ा होता है।संत सभी एक जगह नहीं ठहरते हुए हमेशा धर्म संदेश लेकर आगे बट़ जाते हैं समाज को मानवता के रास्ते पर ले जाते हैं चातुर्मास के दौरान मिले धर्म उपदे-रु39या को जीवन में आत्मसात करना चाहिए तभी आत्म कल्याण हो सकता है प्राणी मात्र का कल्याण करना चाहिए। चातुर्मास जीव दया का संदेश देता है। साधु संत संसार में शांति और सुधार के लिए निरंतर भक्ति तपस्या और साधना करते रहते हैं। साधु के सहयोग से ही संसारी व्यक्ति को शांति मिलती है। भारतीय संस्कृति में साधु संतों से जुड़ने का सभी धर्म अपने-अपने अनुभव से मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। श्री संघ अध्यक्ष अनिल नागौरी , अखेसिंह कोठारी ,मनोहर सिंह लोटा, सोनल नागोरी अंकिता गांधी प्रिया गांधी , अतुल गांधी, विमल गांधी ,अभय कुमार गांधी ,अजीत कुमार गांधी, मनोज नागोरी ने भी विचार व्यक्त किए। धर्मसभा में तपस्वी मुनिराज श्री पावनचंद्र सागरजी मसा एवं पूज्य साध्वीजी श्री चंद्रकला श्रीजी मसा की शिष्या श्री भद्रपूर्णा श्रीजी मसा आदि ठाणा 4 का भी चातुर्मासिक सानिध्य मिला। समाज जनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। उपवास, एकासना, बियासना, आयम्बिल, तेला, आदि तपस्या के ठाठ लग रहे है। धर्मसभा में जावद ,जीरन, मनासा, नयागांव, जमुनिया,जावी, आदि क्षेत्रों से श्रद्धालु भक्त सहभागी बने।धर्मसभा का संचालन सचिव मनीष कोठारी ने किया।
……………………………
श्याम गैस एजेंसी पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य,
नीमच 27 नवंबर 2023 (केबीसी न्यूज़) इंडेन वितरक श्याम गैस एजेंसी कार्यालय प्रवक्ता ने बताया कि यदि जो उपभोक्ता श्याम गैस एजेंसी के उपभोक्ता है और वह निर्वाध रूप से गैस सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो श्याम गैस एजेंसी पर पहुंचकर अपना बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से कराना आवश्यक है। मिनिस्ट्री आफ पैट्रोलियम एंड नेचुरल गैस के निर्देशानुसार डीबीटीएल गैस सब्सिडी से जुड़े सभी उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी पर पहुंचकर अपना बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करानाअनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर आने वाले दिनों में सब्सिडी से वंचित होना पड़ सकता है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं डीबीटीएल से ,पहल जुड़े सभी उपभोक्ताओं के लिए अनिवार्य कर दिया गया है ।बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पूरा करने के लिए -रु39ययाम के गैस एजेंसी पर पहुंचकर अपना ई केवाईसी करवाना होगा। इसके लिए शाम गैस एजेंसी द्वारा व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है।शाम गैस एजेंसी प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वाले उपभोक्ताओं को 354 . 81रु एवं भुगतान को 54.81रु सब्सिडी जा रही है आने वाले दिनों में इसमें कुछ बदलाव भी हो सकता है ऐसे में अपनी सब्सिडी की राशि निरंतर अपने बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं से निवेदन है कि समय रहते श्याम गैस एजेंसी पर संपर्क कर अपना बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से करवा लेवे।
…………………………..
जेएसजी संगिनी ग्रेटर का दिवाली मिलन समारोह संपन्न,
नीमच 27 नवंबर 2023 (केबीसी न्यूज़)। संगिनी ग्रेटर ने नटराज रेस्टोरेंट (एक निजी होटल) में दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया सबसे पहले दीप प्रजवलित पदाधिकारीयों ने किया। फिर नवकार मंत्र से कार्यक्रम की शुभारंभ किया उसके बाद दिवाली ग्रुप गेम धार्मिक प्रतियोगिता उसके बाद रंगोली प्रतियोगिता दीपावली थाली सजाओ प्रतियोगिता रखी गई । उसके बाद तपस्वियों का बहुमान किया गया। माला दुपट्टा साल और पुरस्कार शील्ड उपहार सामग्री से सभी प्रतियोगिता वाली बहनों को सम्मानित किया गया। सभी प्रतियोगिता का निर्णायक जज द्वारा परिणाम घोषित कर उद्घोषित किया गया।
सभी प्रतियोगीताओ में विजेता उपविजेताओं को को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया । ग्रुप अध्यक्ष तारा वया ने सभी संगीनी बहनों को दीपावली की शुभकामनाओं का आदान-ंप्रदान करते हुवे ग्रुप में सभी सेवा प्रकल्प, सांस्कृतिक, सामाजिक, खेलकूद प्रतियोगिताओं में बहनों द्वारा निरंतर सहभागिता के लिए सम्मान किया। कल्पना मोगरा ने प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में मिल्क केक से मुंह मीठा कराया । इसमें रीजनल उपाध्यक्ष प्रकाश चोरड़िया धर्म सभा कोऑर्डिनेटर रानी राणा -हजयोन कोऑर्डिनेटर सुभाष बाफना जेएसजी ग्रेटर अध्यक्ष पारस जैन सचिव सुशील नागोरी कोषाध्यक्ष दीपक चोरड़िया संगिनी पूर्व अध्यक्ष कीर्ति मोड़ी वर्तमान अध्यक्ष तारा वया सचिव गुणबाला नांदेचा कोषाध्यक्ष राखी कोचेट्टा उपाध्यक्ष राज श्री पामेचा चंदा मेहता, सहसचिव मंजू मेहता, सह कोषाध्यक्ष अध्यक्ष मंजू चोरड़िया, संगिनी सदस्या कृष्णा चेलावत रेणु चैधरी, कल्पना मोगरा, सुनीता चैधरी, सीमा पामेचा, सरिता लासोड, किरण लासोड, कुसुम बोरिया, कल्पना छाजेड़, अनीता जैन, चंदा छिंगावत ,चंदनबाला जैन, मंजू जैन, पुष्पा सोनी, शकुन्तला मारू ,अलका बाफना, माया वीरवाल, सविता डूंगरवाल, नर्मता डूंगरवाल, रेनू सुराणा , रेखा गांधी , संतोष जैन, सरिता जैन, ज्योति कोठारी, सुशमा कोठारी, पदमा चोरडिया, बिंदु चोरड़िया, पुष्पा राणावत ,सुनीता मेहता, निर्मला नांदेचा, संगिनी सदस्य बहने उपस्थित थी। संचालन राखी कोचेटा ने किया तथा आभार सचिव गुणबाला नांदेचा व्यक्त ने किया ।
………………………………
विजय मुनि जी आदि ठाना का विहार आज,
नीमच 27 नवम्बर 2023 (केबीसी न्युज) जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय, पूज्यप्रवर्तक, कविरत्न श्री विजयमुनिजी म. सा. श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ केतत्वावधान में गांधी वाटिका के सामने जैन दिवाकर जैन भवन चातुर्मास संपन्न होने के बाद 28 नवंबर मंगलवार को आज विहार सुबह 10 बजे होगा। महाराज साहब स्टेशन रोड स्थित दादावाड़ी में पहुंचकर अमृत प्रवचन मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। विहार में उपप्रवर्तक श्री चन्द्रेशमुनिजी म. सा, अभिजीतमुनिजी म. सा., अरिहंतमुनिजी म. सा., ठाणा 4 व अरिहंत आराधिका तपस्विनी श्री विजया श्रीजी म. सा. आदि ठाणा का सानिध्य मिलेगा। विदाई बिहार कार्यक्रम में में सैकड़ों समाज जन बड़ी
संख्या में उत्साह के साथ भाग लेंगे। और संत दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे।
…………………………………….
आचार्य प्रसन्नचंद्र सागरजी आदि ठाना का विहार आज नीमच सिटी की ओर होगा,
नीमच 27 नवम्बर 2023 (केबीसी न्युज)। श्री जैन श्वेतांबर भीड़ भंजन पाश्र्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्री संघ नीमच के तत्वावधान में बंधू बेलडी पूज्य आचार्य श्री जिनचंद्र सागरजी मसा के शिष्य रत्न नूतन आचार्य श्री प्रसन्नचंद्र सागरजी मसा के पांच माह तक चातुर्मास संपूर्ण होने के बाद विहार आज मंगलवार सुबह 9 बजे चैक्कना बालाजी के सामने अल्फा स्कूल परिसर से विहार होगा। तत्पश्चात नीमच सिटी स्थित जैन श्वेतांबर त्रि स्तुतिक श्री संघ के तत्वाधान में आयोजित धर्म सभा प्रवचन मार्गदर्शन प्रदान करने पहुंचेंगे। धर्मसभा में तपस्वी मुनिराज श्री पावनचंद्र सागरजी मसा एवं पूज्य साध्वीजी श्री चंद्रकला श्रीजी मसा की शिष्या श्री भद्रपूर्णा श्रीजी मसा आदि ठाणा 4 का भी चातुर्मासिक सानिध्य मिलेगा। विदाई विहार कार्यक्रम में समाज जन उत्साह के साथ भाग लेंगे
……………………………….
नापतोल उपकरण व्यापारी समिति की बैठक संपन्न
नीमच। रविवार को दोपहर 12.15 से 4 बजे तक एक निजि होटल पंजतारा इंदौर में नापतौल उपकरण व्यापारी समिति की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गई और पदाधिकारियों को उनके कार्य व
दायित्वों अवगत कराया । समिति के प्रदेश अध्यक्ष हरीश शर्मा ने समिति की उपलब्धि और वर्तमान समय में संगठन की आवश्यकता पर मार्गदर्शन किया। प्रदेश सचिव प्रमोद जैन व सह सचिव सत्येंद्र सचान ने आगामी समय की कार्ययोजना व रुप रेखा की जानकारी दी आय व्यय का व्यौरा कोषाध्यक्ष हेमन्त वर्मा ने प्रस्तुत किया। नापतौल विभाग की संरचना के अनुसार रतलाम संभाग का प्रतिनिधित्व संभाग प्रभारी प्रशांत गोयल ने किया। श्री गोयल ने अपने उदबोधन में कहा कि हम सभी नियम संगत कार्य करेंगें। किसी भी व्यवसायी व उद्योग के गुणवत्ता विकास में सही माप और तौल करवा कर सहयोग करेंगें जिससे किसी भी उपभोक्ता के साथ छल कपट न होने पाए। रतलाम संभाग से विशेष आमंत्रित सदस्य प्रशांत गोयल संभाग प्रभारी रतलाम डिवीजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}