समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 नवम्बर 2023

//////////////////////////////////////////////
मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
मंदसौर 27 नवम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप सिंह यादव ने बताया किविधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र 224 मंदसौर, 225 मल्हारगढ़, 226 सुवसरा एवं227 गरोठ हेतु मतगणना 3 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर मेप्रारंभ होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुसार मतगणना स्थल पर मोबाईल पूर्णतया प्रतिबंधित है।मतगणना हेतु संलग्न विभिन्न शासकीय सेवकों, अभ्यर्थियों, गणन अभिकर्ताओं, निर्वाचन अभिकर्ताओं के
मोबाईल प्रथम सुरक्षा घेरे के बाहर (श्री कोल्ड चौराहा मंदसौर एवं जैन कॉलेज मंदसौर) में जमा करवायेजाने हेतु सशुल्क व्यवस्था की जावेगी। जिसके लिये शुल्क राशि 50 रूपये निर्धारित रहेगा, जो सैनिककल्याण निधि में जमा होगा। इन काउन्टर के संचालन हेतु जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मंदसौर कोप्रभारी नियुक्त किया गया है। मोबाईल धारकों के मोबाईल जमा करने के दौरान उन्हें पावती दी जावें, तथा इसकी प्रविष्टि पंजी में दर्ज की जावें।
==============================
किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार 30 नवम्बर तक पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा
प्रावधान के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर दो वर्ष का कारावास या जुर्माना या दोनों होगा दंडनीय
मंदसौर 27 नवम्बर 23/ मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 की आदर्श आचरण संहिताप्रभावशील है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता केदौरान 7 नवंबर की सुबह 7 बजे से 30 नवम्बर की शाम 6:30 बजे तक निर्वाचन के संबंध में किसी भीप्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम का प्रकाशन
या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध रहेगा। भारत निर्वाचनआयोग द्वारा 31 अक्टूबर 2023 को इस आशय की अधिसूचना जारी की गई थी।
श्री राजन ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 क में यहप्रावधानित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मतसर्वेक्षण के परिणाम का ऐसी अवधि के दौरान जो निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचित कीजाए, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीतिसे प्रसार नहीं करेगा। यदि कोई व्यक्ति प्रावधान का उल्लंघन करेगा, तो ऐसी अवधि के कारावास से जो दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से, दण्डनीय होगा।
=======================
उकावत ऊर्जावान रोटेरियन अवार्ड से सम्मानित

मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा आयोजित समारोह में क्लब ट्रेनर व पूर्व अध्यक्ष श्री प्रवीण उकावत को ऊर्जावान रोटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड सहायक मण्डलाध्यक्ष सुधीर लोढ़ा, उद्योगपति रमेश गर्ग, शिक्षाविद व समाजसेवी राहुल नाहटा, क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल, सचिव अनिल चौधरी द्वारा दिया गया।
मेम्बरशीप ग्रोथ कमेटी के चेयरमेन श्री दिनेश जैन सीए ने बताया कि मैत्री मिलन समारोह में मंदसौर जैन सोश्यल ग्रुप ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रेमेन्द्र चौरड़िया को रोटरी की सदस्यता प्रदान की गई। श्री प्रेमेन्द्र चौरड़िया का पिनअप पूर्व अध्यक्ष दिनेश रांका, शरद गांधी द्वारा किया गया। स्वागत भाषण पवन पोरवाल ने दिया। आभार क्लब सचिव अनिल चौधरी ने माना।
==========================

===========================
कार्तिक पूर्णिमा पर निकला खिलचीपुरा जैन तीर्थ तक पैदल संघ, साध्वी मंडल का हुआ चातुर्मास परिवर्तन
छोटे नन्हें मुन्ने बच्चें बनें पैदल संघ के संघपति
मंदसौर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन से एक भव्य पैदल चल समारोह निकला जो खिलचीपुरा स्थित जैन अति प्राचीन तीर्थ श्री विघ्नहरा पार्श्वनाथ मंदिर पहुंचा। इस बार पैदल संघ की विशेषता यह रही कि समाज के छोटे नन्हें मुन्ने बच्चें इस पैदल संघ के संघपति बनें।
प्रातः 7 बजे रूपचांद आरधना भवन चौधरी कॉलोनी से संघपति बनें बच्चो के साथ समाजजनों का पैदल संघ प्रारंभ हुआ जो नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ प्रातः 8.30 बजे खिलचीपुरा जैन तीर्थ श्री विघ्नहरा पार्श्वनाथ मंदिर पहुंचा। कार्यक्रम को साध्वी श्री अर्हताश्रीजी मसा, मैत्रीपूर्णा श्रीजी मसा, रयणपूर्णा श्रीजी मसा एवं सिद्धमपूर्णा श्रीजी मसा की पावन निश्रा प्राप्त हुई। सम्पूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी रूपचंदजी, बदामबाई स्व श्री लक्ष्मीलालजी धींग एवं स्व श्री कैलाशचंद्र संघवी की स्मृति में श्री जैन नमकीन परिवार मंदसौर थे जिनका बहुमान भी रूपचांद आराधना भवन ट्रस्ट मंडल द्वारा किया गया।
खिलचीपुरा जैन तीर्थ पर साध्वी मंडल का चातुर्मास परिवर्तन हुआ जिसके पश्चात् पट वंदन के साथ सभी संघपति बच्चों का बहुमान किया। इस अवसर पर साध्वी श्री अर्हताश्रीजी मसा ने बताया कि वर्षा काल के दोरान प्रारंभ हुआ चातुर्मास कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूर्ण होता है। इस दिन का विशेष महत्व होता है। प्रवचनों के बाद नये निर्माणाधीन मंदिर घाटी पर सभी का स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
================
श्री दिनेश टेलर जिला कांग्रेस सिलाई कला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोनीत
मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथजी, समस्त विभागो एवं प्रकोष्ठो के प्रभारी श्री जेपी धनोपियाजी, पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन, मध्यप्रदेश सिलाई कला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री कपिल सिसोदिया, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मंदसौर जिला प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल, मध्यप्रदेश सिलाई कला प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेश भाटी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन की सहमति से मध्यप्रदेश कांग्रेस सिलाई कला प्रकोष्ठ के मंदसौर जिलाध्यक्ष पद पर श्री दिनेश टेलर (देवडा ) आकोदडा को नियुक्त किया गया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस सिलाई कला प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मंदसौर जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी ने श्री दिनेश टेलर की नियुक्ति करते हुये उन्हें सिलाई कला वर्ग से जुडे वर्ग विशेषकर दर्जी समाज को कांग्रेस विचारधारा की निति नीति से जोडने एवं उनके कल्याण के लिये कार्य करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये है।
================
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने पशुपतिनाथ मेला का निरीक्षण किया
मंदसौर। भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला परम्परानुसार भव्य रूप से आयोजित हो तथा इसमें दुकान लगाने वाले व्यापारियों को नपा की ओर से भरपूर सहयोग मिले यह सुनिश्चित करने के लिये नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने पशुपतिनाथ मेला परिसर में पहुंचकर मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्रीमती गुर्जर ने पूरे मेला स्थल का भ्रमण किया और मेला की व्यवस्थाओं के संबंध में नपा अधिकारियों कर्मचारियों से चर्चा की। रविवार की शाम व रात्रि को बैमोसम वर्षा के कारण मेला प्रांगण में जो जलभराव हुआ उसे तुरंत हटाने और कीचड़ की समस्या नहीं हो इसके लिये मिट्टी की चुरी डालने के निर्देश भी दिये। श्रीमती गुर्जर ने मनीहारी बाजार में दुकान लगाने वाले व्यापारियों से भी चर्चा की। इस अवसर पर नपा सभापतिगण श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी, सत्यनारायण भांभी, निलेश जैन, रमेश ग्वाला, पार्षद प्रतिनिधि अमन फरक्या, समाजसेवी विनय दुबेला, राजेश गुर्जर, महेन्द्र परिहार भी साथ थे। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के द्वारा शिवना नदी के घाट का भी निरीक्षण किया गया व वहां उपस्थित महिलाओं व युवतियों से चर्चा भी की।
———
मनीष बोहरा परिवार का हुआ बहुमान
मन्दसौर। जैन दिवाकर नवयुवक परिषद मंदसौर के तत्वावधान में विगत दिनों स्थानकवासी जैन समाज के द्वारा जैन दिवाकर श्री चौथमलजी म.सा. की जन्म जयंती व पण्डित रत्न श्री कस्तुरचंदजी म.सा. की दीक्षा जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर संजय गांधी उद्यान में संयुक्त स्थानकवासी जैन समाज की गौतम प्रसादी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गौतम प्रसादी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गौतम प्रसादी का लाभ लेने वाले मनीष कुमार राजेन्द्र कुमार, स्नेहलता बोहरा परिवार का सकल जैन समाज, श्री वर्धमान स्थानवासी जैन श्रावक संघ मंदसौर, श्री जैन दिवाकर नवयुवक परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा बहुमान किया गया। सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कीमती, कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, उपसंयोजक अशोक मारू, कोेषाध्यक्ष सुनील तलेरा, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नईआबादी अध्यक्ष अशोक झेलावत, महामंत्री आशीष उकावत, मनीष मारू, पवन पोरवाल, नीतिन भटेवरा, पंकज मुरड़िया, संजय जैन (विक्रम), जवाहरलाल जैन (दक) परिवार के अपूर्व जैन ने मनीष बोहरा का शाल, श्रीफल भेंटकर बहुमान किया।
————-
आराधना भवन श्रीसंघ के द्वारा शत्रुंजय पटवदन, साध्वीगणों ने चातुर्मास स्थान परिवर्तन किया
मंदसौर। प.पू. श्री सौम्यारसा श्रीजी म.सा. एवं श्री पुनीतरत्नाश्रीजी म.सा. के चातुर्मास पूर्ण होने व चातुर्मास स्थान परिवर्तन के उपलक्ष्य में श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर श्रीसंघ व ट्रस्ट के द्वारा शत्रुंजय तीर्थ पटवंदन कार्यक्रम का आयोजन आराधना भवन मंदिर में किया गया। पटवंदन के उपरांत साध्वीजी की पावन निश्रा में आराधना भवन मंदिर से बैंड बाजों के साथ चल समारोह निकाला गया। यह चल समारोह लेबर कॉलोनी स्थित दिलीप रांका के नवीन निवास स्थान पर पहुंचा। यहां लाभार्थी परिवार सज्जनलालजी दिलीप रांका के निवास स्थान पर साध्वीजी की शाम तक स्थिरता रही। लाभार्थी परिवार के द्वारा नवकारसी का भी आयोजन कार्यक्रम में पधारे गणमान्य नागरिकों के लिये किया गया। शत्रुंजय पटवंदन पर प्रभावना का धर्मलाभ ओमजी विपिन जावदवाला परिवार ने लिया। लेबर कॉलोनी नईआबादी ने रांका परिवार ने साध्वीजी की अपने निवास स्थान पर भव्य अगवानी की। साध्वीजी के द्वारा यहां पगलिये भी किये गये। दिलीप रांका परिवार की विनती पर साध्वीजी ने लाभार्थी परिवार को चातुर्मास स्थान परिवर्तन के दिन धर्मलाभ प्रदान किया। जिनकी श्रीसंघ से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने खूब अनुमोदना की। अपने निवास पर पधारे सभी का दिलीप रांका ने आभार व्यक्त किया।
=======================
नागर ब्राह्मण समाज ने अन्नकूट पर्व मनाया, अभिषेक भी किया
अभिषेक आचार्य श्री तापेश नागर एवं श्री सुनिल नागर द्वारा कराया गया। श्री यश एवं श्रीमती विशाखा दवे यजमान बने। इस अवसर पर नागर ब्राह्मण समाज के 31 जनवरी 2024 को मंदसौर के भगवान हाटकेश्वर मंदिर में नवीन शिव पंचायत की पुनः प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ ही समाज के सामूहिक यज्ञोपवित्र संस्कार कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया जाकर इसके भव्य स्वरूप में मनाने पर उपस्थित सामाजिक बधुओं ने विचार रखे। इसके सामूहिक प्रयास से सफल बनाने के लिए इसमें आर्थिक सहयोग की घोषणा समाज के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल नागर द्वारा एक लाख रूपये समाज अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र नागर पच्चीस हजार रू.,सुरेश नागर रिछाबच्चा इक्कीस हजार रू. धीरेन्द्र नागर ग्यारह हजार रू., विनोद नागर ग्यारह हजार रू., श्रीमती पुष्पा नागर रिछालालमुहां ग्यारह हजार, प्रकाश नागर दलौदा ग्यारह हजार रू., बालकृष्ण दवे पन्द्रह हजार रू., गोविन्द नागर सात हजार एक सौ रू., सतीश नागर सात हजार एक सौ रू., ओमप्रकाश नागर खड़ावदा पांच हजार एक सौ रू., प्रभाशंकर मेहता पांच हजार रू., भागीरथ नागर पांच हजार रू., कलाबेन नागर पांच हजार एक सौ एक रू., कमल मेहता पांच हजार रू., डॉ. राजेन्द्र नागर पांच हजार एक रू., राजेन्द्र नागर खेरोट वाले पांच हजार रू., प्रवीण मेहता पांच हजार रू.,जगदीश नागर दो हजार एक सौ., ललित नागर पिपलियामंडी दो हजार एक सौ रू., विकास दवे दो हजार एक हजार एक सौ रू. मुकेश नागर एक हजार एक सौ रू. की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में रमेश नागर, बाबूलाल नागर, जगदीश नागर, सुरेश नागर, प्रकाश नागर, गोविन्द नागर, सतीश नागर, मनोज दवे, विकास दवे, मोहन नागर, संजय नागर, ओमप्रकाश नागर खड़ावदा, संतोष नागर, डॉ. हनुमान नागर, सुनील नागर, डॉ. राजेन्द्र नागर, योगेन्द्र नागर, विनोद नागर, धीरेन्द्र नागर, राजेन्द्र नागर, पुलकीत नागर, अनिल मेहता, सुनील मेहता, शिवशंकर नागर नैनोरा, भरत नागर, प्रवीण मेहता, सुनील नागर, यश दवे, मोहित मेहता, तनय नागर, प्रकाश नागर, ललित नागर पिपलियामंडी, दिनेश नागर, आशीष नागर, वंदना दवे, अमृता दवे, सुमन नागर, पूजा नागर, दिनेश नागर, आशीष नागर, वंदना दवे, अमृता दवे, सुमन नागर, पूजा नागर, श्रीमती भगवतीदेवी नागर, प्रतिभा नागर, अलका नागर, मिनल नागर, अनिता नागर, जया नागर, रेखा नागर, नेहा नागर, सरला नागर, कविता नागर, कला बेन, कृष्णा मेहता, आशा नागर खुशबु नागर, आशा नागर पूजा नागर आदि उपस्थित रहे। प्रसादी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह जानकारी सचिव सतीश नागर द्वारा दी गई।

सभी उपस्थित कवियों ने मॉ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की शुरूआत में ललित बटवाल ने कविता पढ़ी ‘‘चंचल-चित्त चोर मन शरद किरणों में समा जाओं’’।
कार्यक्रम संयोजक अभय मेहता ने ‘‘खूने-जिगर से दिल की कलम से लिखा है, खत तेरे नाम’’ सुनाकर प्रेमियों के दिल की बात कही। साथ ही उन्होंने तुम तो हो गुरूदेव ज्ञान का सागर को भी सुनाया।
अजय डांगी ने पढ़ लिखकर बच्चों के विदेश चले जाने व माता-पिता के अकेले रह जाने की व्यथा दर्शाते हुए ‘‘जिनके बच्चे छोड़ उन्हें जा बसे विदेश’’ कविता पढ़ी। चंदा डांगी ने ‘‘चोली दामन का साथ कुम्हार का दिये से’’ सुनाकर साथी के भाव को दर्शाया। हरिओम बरसोलिया ने राजनैतिक व्यंग करते हुए ‘‘चुनाव से पूर्व उम्मीदवार मतदाता का करता इंतजार’’ सुनाकर हास्य व्यंग उत्पन्न किया।
ललिता मेहता ने आचार्य विजयराजजी का गीत ‘‘उम्र थोड़ी सी मिली थी हमको मगर वो भी घटने लगी, देखते-देखते। नरेन्द्र त्रिवेदी ने सांखलाजी की कविता ‘‘करता हूॅ देश की जवानी को प्रणाम जिसके भरोसे पर खड़ा है वर्तमान तथा कवि धु्रव तारा ने उर्मलेशजी की कविता ‘‘वक्त की मांग है, श्रृंगार लिखो गीतों में’’ बखूबी सुनाया। मनीष कनोदिया व सतीश सोनी ने भी प्रस्तुति दी। संचालन अभय मेहता ने किया व आभार ललिता मेहता ने माना।