नपा परिषद के द्वारा गौरव दिवस पर सौधनी के विजय स्तंभ पर दिप जलाये गये

मंदसौर। नगर पालिका परिषद मंदसौर के द्वारा गौरव दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है । गुरूवार को मंदसौर गौरव दिवस कार्यकम के अंतर्गत प्रथम दिवस ग्राम सौधनी स्थित सम्राट यशांेधर्मन की विजय गाथा बताने वाले विजय स्तंभ पर नगर पालिका परिषद मंदसौर के जनप्रतिधियो ने पहुॅचकर दिप जलाये। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की परिषद ने गत वर्ष मंदसौर नगर का गौरव दिवस मनाने की शुरूआत की थी। इसी परम्परा को कायम रखते हुए नपा परिषद के द्वारा इस वर्ष भी गौरव दिवस अंतर्गत कार्यक्रमो का आयोजन नपा के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रमो का शुभारंभ ग्राम सौधनी स्थित विजय स्तंभ से की गयी। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने सौधनी के विजय स्तंभ के सम्मुख दिप जलाये उनके साथ नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द्र सारस्वत, नपा सभापतिगण श्रीमती निर्मला चंदवानी, निलेश जैन, रमेश ग्वाला, कौशाल्य बंधवार, दिपमाला रामेश्वर मकवाना, पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी, रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन प्रितेश चावला, शा महाविघालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक विनय दुबेला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राजेश नामदेव, प्रीति रोखले, पार्षदगण ईश्वरसिंह चौहान एडव्होकेट, सुनिल बसंल, दिपक गाजवा, सुनिता नंदलाल गुजरिया, सुनिता भावसार, गरिमा भाटी, पिकी दुबेला, भावना पमनानी, मंजु मालवीय, प्रमिला संजय गोयल, अनिल मालवीय, श्रीमती विघा कडोतिया, माया भावसार, ने भी विजय स्तंभ के सम्मुख दिप जलाये। इस अवसर पर कन्हैयालाल सोनगरा, राजेश गुर्जर,, बंशी राठौर, अर्जुन धनगर भी साथ थे।