कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला

नये सदस्यों को दायित्व प्रदान करने से संगठन में ऊर्जा का नवीन संचार होता है-रमेशचंद्र चंद्रे


पेंशनर महासंघ की अभिनंदन व गीताभवन इकाई के त्रैवार्षिक निर्वाचन सम्पन्न

 
मन्दसौर। सेवानिवृत्त एव पेन्शनर नागरिक महासंघ नगर मन्दसौर की अभिनन्दन व गीताभवन इकाई की संयुक्त मासिक मिलन  बैठक स्थानीय अग्रसेन नगर स्थित शिव वाटीका परिसर में मन्दसौर पर आहूत हुई। जिसमें संगठन के त्रैवार्षिक निर्वाचन पर विचार विमर्श कर सर्वानुमति से निर्वाचन किया गया ।
बैठक में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रमेशचन्द्रचन्द्रे, जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर, नगर अध्यक्ष अशोक रामावत विशेष रूप से उपस्थित हुए ।
इस अवसर पर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष श्री चंद्रे ने कहा जिस प्रकार नए पानी की आवक कुएं का जल निर्मल एवं स्वच्छ कर देती है उसी प्रकार संगठन में नए साथियों का आगमन एवं नए सदस्यों को दायित्व प्रदान करने से संगठन में ऊर्जा का संचार होता है। जिला सचिव श्री राठौर ने कहा कि पेंशन महासंघ में नए सदस्यों के द्वारा रुचि लेना संगठन की लोकप्रिय को दर्शाता है इसी प्रकार हम सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में भी समय प्रदान करें  तो समाज में सामाजिक सरोकारों से जुड़ी मान्यताओं की पुनः स्थापना होगी। नगर अध्यक्ष श्री रामावत ने कहा कि संगठन में समय दान का बड़ा महत्व होता है सभी सदस्य यदि प्रति सप्ताह सिर्फ दो दिन ही संगठन को प्रदान कर देंगे तो संगठन अपने नियत उद्देश्यों को पूर्ण करने में सक्षम होगा। संचालन अभिनन्दन इकाई के अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा ने किया आभार गीताभवन इकाई सचिव कोमल वाणवार ने माना
त्रैवार्षिक निर्वाचन मेें अभिनन्दन इकाई के लिए अध्यक्ष रमेशचन्द्र सोनी, उपाध्यक्ष ओपी व्यास, घनश्याम झरिया, निरंजन पोरवाल, सचिव दिलिप कुमार काले, सहसचिव गिरिश ढमढरे, संगठन सचिव महेन्द्रसिह चौहान, कोषाध्यक्ष रमेशचन्द्र भूरिया, संरक्षक रामकृष्ण नवाल, हरनामसिंह चन्देल, प्रभुदयाल शर्मा, सदस्य के.आर. दरिंग, लीलादेवी पाठक, चन्द्रकान्ता गौड,सत्यदेव सिंह जगावत, सूर्यप्रकाश जोशी, पुरूषोत्तम गोयल, टीकमचंद सांखला, सुरेन्द्र सिंह मण्डलोई, विष्णुदास बैरागी को बनाया गया। वहीं गीताभवन इकाई के लिए अध्यक्ष गोपालदास रामावत, उपाध्यक्ष परमेश्वर सिंह शक्तावत, अशोक कुमार बोहरा, सचिव अमृतलाल पाण्डेय, सहसचिव चित्रसेन नरानीया, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार जैन, संगठन सचिव किशनलाल आर्य, संरक्षक गौरीशंकर सक्सेना, रामेश्वर गुप्ता, बगदीराम सोलंकी, अशोकसिंह शक्तावत, सदस्य प्रहलाद मालवीय, मोहनलाल विजयवर्गीय, सूरेशचन्द्र पण्ड्या, अर्जूनराव मोरे, मुन्नालाल शर्मा, श्रीमती विमला देवी यादव, के एम कोठारी, बंशीदास बैरागी निर्वाचित हुए । जिला व नगर के पदाधिकारीयो व उपस्थित सभी पेन्शनर सदस्यों ने नवीन पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}