चंबल क्लब ने जीता 7-साइडर का खिताब

मंदसौर। चंबल फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित 3 दिवसीय 7-साइडर फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को सुबह हुए सेमीफाइनल मुकाबले में साईं एफ सी (ए) ने सीएफसी (बी) को 1-0 से तथा चंबल एफ सी (ए) ने ब्लैक टाइगर्स को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
शाम को हुए कश्मकश फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने एड़ी चोटी का जोर लगा कर एक दूसरे पर गोल करने का भरपूर प्रयास किया परंतु फर्स्ट हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर रही। दूसरे हाफ में चंबल एफ सी (ए) के आयुष झावा ने विजयी गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी जिसको अंत तक साई एफ सी की टीम कम नहीं कर पाई। इस तरह चंबल एफ सी ने साई एफ सी को 1-0 से हराकर 7-साइडर टूर्नामेंट का खिताब अपने कब्जे में किया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री परमानंद गिरवाल, श्रीमती तेजकुंवर गिरवाल, श्री रघुवीर सिंह मसराम थे। कार्यक्रम का संचालन अंशुल शर्मा ने किया तथा आभार सचिव श्री ईश्वर सिंह चौहान ने माना। फाइनल में विपिन शर्मा, मुजम्मिल काजी, दीपक शर्मा, मुकेश कासट, बाबू गुर्जर, सुरेंद्र प्रताप सिंह, दक्ष गौड़, सय्यम कुदार, प्रतीक रोखले, यश, शुभम, आदि सदस्य उपस्थित थे।