संकेतों के आधार पर, हाइक स्थल पर पहुंचे, स्काउट गाइड

///////////////////////////////////
जिला युवा चेतना शिविर मे की सहभागिता
गरोठ- गरोठ विकासखंड अंतर्गत हाई स्कूल खजूरी पंथ में भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंदसोर के निर्देशानुसार तथा ग्रुप स्तरीय वार्षिक कार्यक्रम अनुसार हाइक (शैक्षणिक भ्रमण) कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
जिसमें 40 स्काउट गाइड सम्मिलित हुए। हाइक 8 किलोमीटर बस द्वारा तथा ढाई किलोमीटर पैदल,फॉलोवर पार्टी मार्ग में एडवांस पार्टी की ओर से बनाए गए,गुप्त चिन्ह और संकेत का अनुसरण करते हुए, हाइक स्थल पर पहुंचे | ज्ञात रहे हाइक (शैक्षणिक भ्रमण)
प्राकृतिक,ऐतिहासिक या खुले वातावरण में उद्देश्य पूर्ण भ्रमण को ही हाइक कहा जाता है, यह एक साहसिक और आनंददायक कार्यक्रम है। हाईक रेली का संचालन और स्काउट दल से अमन पिता दुर्गेश योगी अक्षय पिता रामनिवास एवं गाइड दल की ओर से दल नायक दीक्षा पिता दुर्गा प्रसाद धाकड़ एवं ईशीका पिता रमेशचंद्र विश्वकर्मा ने किया |
हाइक के दौरान प्रभारी प्राचार्य एवं स्काउटर प्रकाशचंद शर्मा ने छात्रों को जानकारी दी, कि हाइक के प्रारंभ से लेकर वापसी तक की महत्वपूर्ण गतिविधियों, महत्वपूर्ण विवरणों,रोड मैप,दर्शनीय स्थल का स्कैच एवं महत्वपूर्ण बिदुओं का उल्लेख जरूर करें, जिससे कभी आवश्यकता पड़ने पर डायरी देखकर जानकारी ली जा सके। हाईक स्थल पहुंचने पर जिला काउंसलर एवं स्काउटर जी.एल.भावसार द्वारा ध्वज शिष्टाचार, झंडा गीत, प्रार्थना, प्रथम सोपान गाॕठे,बीपी सिक्स की एक्सरसाइज, प्राथमिक चिकित्सा, ओषधि पौधे,दिशा ज्ञान, जंगल में कम से कम बर्तन में भोजन बनाना,के बारे में जानकारी दी गई | पश्चात जिला स्तरीय युवा चेतना शिविर में सेवा कार्य कर,सहभागिता भी की गई | जिला युवा चेतना शिविर में स्काउट गाइड छात्रों को सोशल मीडिया की जानकार प्रोफेसर आराधना ने सोशल मीडिया के लाभ और हानियाें के बारे में समझाया |
युवा संगठन के प्रांतीय प्रभारी विवेक चौधरी ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी,स्वालंबन, परिवार प्रबंधन,व्यक्तित्व विकास के बारे में विस्तार से समझाया | कार्यक्रम पश्चात टोली वाइज सामूहिक भोजन किया गया |
इसके पश्चात कार्यक्रम अनुसार हाइक थाना भ्रमण हैतु पैदल तहसील शामगढ़ थाने पहुंची वहां सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सोनी व स्टाफ सहित छात्रों को वेल ड्रेस्ड एंड गुड डिसिप्लिन में देखकर बहुत खुश हुए, उन्होंने पूरे 1 घंटे का समय छात्रों को थाने की विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण गतिविधियां जैसे- एफ.आइ.आर.प्राथमिकी किस प्रकार दर्ज होती है,कितने रजिस्टर होते हैं, सो नंबर डायल कैसे कार्य करता है,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098नंबर क्या है, तथा वर्तमान में चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान हेलमेट तथा सुरक्षा बेल्ट आदि के विषय मे जानकारी सहज और सरल तरीके से दी गई |
छात्रों ने भी जिज्ञासा वश पुलिस थाने से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर स्टाफ साथियों ने बहुत अच्छे सरल,सहज तरीके से समझा कर दिया | कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा थाना प्रभारी तथा स्टाफ का आभार व्यक्त किया |
हाइक रेली में विद्यालय स्टॉप साथी प्रकाशचन्द शर्मा,किशोर कुमार डारिया,जन शिक्षक राम गोपाल राठौर,गुमानसिंह राठोर,देवीलाल शर्मा, रमेश चंद गुप्ता,अपेक्षा पाठक,दीक्षा कुंवर धाकड़ का विशेष सहयोग रहा | उक्त जानकारी जिला काउंसलर एवं स्काउटर शिक्षक जी.एल. भावसार द्वारा दि गई।