समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 नवंबर 2023

////////////////////////////////////////
3 दिसम्बर को रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 26 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना को दृष्टिगत रखते हुएकलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 3 दिसम्बर 2023 को संपूर्ण दिवस के लिएशुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें,मदिरा गोदाम, रेस्टोरेंट बार (एफ. एल.-2), पर्यटन बार ( एफ.एल.-2-कक) होटल बार (एफ. एल -3),वाईन आउटलेट एवं देशी मदिरा स्टोरेज भंडागार को पूर्णत: बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित कियाजाता है।
=======================
पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण 10 से 12 दिसम्बर
प्रदेश के 16 जिलों में बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक
मंदसौर 26 नवंबर 23/ प्रदेश के 16 जिलों में 10 से 12 दिसम्बर, 2023 को पल्स पोलियोअभियान के अतिरिक्त चरण में जीरो से 5 वर्ष आयु के लगभग 37 लाख 50 हजार बच्चों को पल्सपोलियो वैक्सीन की खुराक दी जायेगी। अभियान की तैयारियों के सिलसिले में एनएचएम मुख्यालय मेंराज्य टास्क फोर्स की बैठक हुई। टास्क फोर्स की बैठक में महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, नगरीयप्रशासन, वन, पंचायत, आदिम जाति कल्याण, आयुष, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियोंऔर डब्ल्यू.एच.ओ., यूनिसेफ, यूएनडीपी और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डायरेक्टरएनएचएम (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने टास्क फोर्स समिति के सदस्यों को अभियान में दी गईजिम्मेदारियों से अवगत कराया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अभियान के सफल संचालन केलिये सुझाव भी दिये।
बैठक में बताया गया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के केस मिलने के कारण औरसाथ ही पोलियो-फ्री स्टेटस को मेंटेन रखने के लिये पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण कियाजा रहा है। प्रदेश के भिण्ड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगौन, मंदसौर,नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, श्योपुर, टीकमगढ़ और विदिशा जिलों में अभियान संचालित होगा। इन जिलों में पोलियो दवाई पिलाने के लिये स्थानीय बूथ के साथ-साथ माइग्रेटरी पापुलेशन कोकवर करने के लिये मोबाइल टीम भी गठित की जायेगी।
======================

मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के द्वारा शनिवार की शाम केा मंदसौर नगर में निकले सिक्ख समाज के जुलूस का स्वागत किया। गुरू नानकदेवजी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित इस चल समारोह का नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के द्वारा नईआबादी क्षेत्र में स्वागत किया गया। इस मौके पर कन्हैयालाल सोनगरा एवं कई गणमान्य नागरिकगण भी उनके साथ थे। श्रीमती गुर्जर ने प्रकाश पर्व पर सभी को बधाई दी।
नवकार भवन में चातुर्मास समापन पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने धर्मसभा में कहा कि चातुर्मास की अवधि समाप्त होने के बाद भी श्रावक श्राविकायें निरंतर धर्म आराधना मंे लगे रहे। चातुर्मास अवधि में जो ज्ञान, दर्शन व चरित्र की प्रेरणा मिली है। उसका जीवन में सदुपयोग करे। प्रभु महावीर ने साधु, साध्वी, श्रावक श्राविका केा मिलाकर चतुर्विद संघ का स्थापना की इसमें चारों का अपना अपना महत्व है सभी अपनी जिम्मेदारी को समझे और धर्म के अनुसार प्रभु महावीर के बताये मार्ग पर चलने का प्रयास करो।
धर्मसभा में प.पू. श्री अभिनंदनमुनिजी ने भी अपने विचार रखे तथा धर्मालुजनांे को प्रभु महावीर की वाणी को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
धर्मसभा में साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ राष्ट्रीय महामंत्री विरेन्द्र जैन सीए, युवा संघ जिलाध्यक्ष विनोद मेहता, महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजना हस्तीमल कोचट्टा, जिलाध्यक्ष मधू चौरड़िया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातड़िया, समाजसेवी प्रो. बी.आर. नलवाया, अभय कुदार, विजय मोगरा, नरेन्द्र मेहता, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नईआबादी अध्यक्ष अशोक उकावत, सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ महामंत्री राखी नाहर, समाजसेवी कांतिलाल रातड़िया, मणीलाल नगरीवाला ने भी अपने विचार रखे। संचालन महामंत्री अनिल डूंगरवाल ने किया तथा आभार शिखर कासमा ने माना ।
=============================
===============================

इस दौरान संगठन के सभी ऊर्जावान साथियों ने मां लक्ष्मी के साथ क्रांतिकारियों की भी आरती उतारी और एक हाथ दीपक में लेकर देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को मिटाने की शपथ ली और क्रांतिकारी विचारों को स्थापना करने का संकल्प भी लिया गया।
इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पौराणिक ने कहा कि संगठन आज ज्ञानवानों से नहीं कर्मशिलों से चल रहा है और समाज के अंदर ज्ञानवानों की संख्या बढ़ती जा रही है कर्मशील व्यक्ति नजर नहीं आते।
संगठन के संरक्षण रविंद्र पांडे ने कहा कि यह देश का पहला संगठन है जिसने क्रांतिकारी के बलिदानों एवं विचारों को घर-घर पहुंचाया है ऐसा अद्भुत कार्य मंदसौर की धरा से शुरू हुआ है जिसका सबको गर्व होना चाहिए।
संगठन के वरिष्ठ सदस्य गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी नरेश त्रिवेदी ने कहा कि लगातार 13 वर्षों से संगठन जो चल रहा है इसको पोषित करने के लिए मजबूत करने के लिए जिन्होंने भी अपना धन लगाया है विश्वास मानिए यह एक महान क्रांतिकारियों के लिए अद्भुत पहल है।
संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने प्रत्येक सीने के ऊपर क्रांतिकारियों का बेच लगे उसके लिए धनराशि अपनी पेंशन से देने का संकल्प लिया। संगठन के वरिष्ठ सदस्य सी के बिश्नोई ने 11 हजार रू. की नगद राशि घर-घर क्रांतिकारी पहुंचने के लिए कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि मुझे सौभाग्य मिला है कि घर-घर क्रांतिकारी के विचारों को पहुंचने के लिए यह राशि काम आएगी।
ऑपरेशन करा कर लोट कर संगठन के कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे सुनील बंसल परामर्शदाता को पुष्पमाला पहनकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया कि वह लगातार सेवा क्षेत्र में कार्य करते रहे।
मातृशक्ति पूर्व पार्षद चंचल मंडोवरा ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है कि आज संगठन के साथ मिलकर दीपावली मिलन समारोह में भागीदारी करने का अवसर मुझे दिया गया। संगठन इंजीनियर आरसी पांडे, अरुण गौड़, हरिनारायण टेलर, संगठन सचिव आशीष बंसल सभी ने संकल्प लेते कहा कि हम आने वाले समय में और तेजी से कार्य करेंगे लेकिन संगठन को कभी नहीं छोड़ेंगे। जिसकी हम आज शपथ लेते हैं।
संगठन की लगातार गतिविधियों में भागीदारी कर रहे स्वास्थ्य विभाग के स्टीवर्ड जितेंद्र जैन, गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता युवा संदीप मंडोवरा ने संगठन की प्रत्येक गतिविधि में तन मन धन से सेवा करने का संकल्प दोहराया। संगठन देशभक्ति गीत गाने वाले महेश शर्मा ने अपनी संगठन के प्रति भावनाएं गीतों के माध्यम से व्यक्त करें संगठन सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा कि भारत के अंदर वर्तमान समय में परिवर्तन का दौर चल रहा है कब क्या घटना घटित हो जाए कुछ कह नहीं सकते लेकिन दशपुर जागृति संगठन की विचारधारा 2026 तक स्थापित होकर रहेगी जिसका मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचारियों को जेल में जाना ही होगा। क्रांतिकारियों की आत्मा उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा इसको किसी भी स्थिति में नकारा नहीं जा सकता। यही कारण है कि 13 वर्षों तक दशपुर जागृति संगठन द्वारा जो कहा गया है वह पूरा होता नजर आ रहा है आज पूरे भारत के अंदर क्रांतिकारियों की बात करी जा रही है यह संगठन की भावनाओं का कमाल है दीपावली मिलन समारोह हम संकल्पों के साथ मना रहे हैं हम और बड़े कार्य करेंगे इसका हम विश्वास दिलाते हैं संगठन लगातार बढ़ता जा रहा संगठन को ज्ञानवानों की आवश्यकता नहीं कर्मशिलों की आवश्यकता है इसके लिए हम आवाहन करते हैं की सब संगठन से जुड़कर कार्य करें संगठन लंबे समय से बैंक से रिटायर्ड होकर कमलेश दुबे अपनी सेवाएं संगठन को प्रदान कर रहे हैं । यही संकल्प होना चाहिए की रिटायरमेंट के बाद व्यक्ति देश सेवा में कार्य करें । संगठन द्वारा होटल संचालक पालीवाल का भी आभार माना और श्री पालीलवा ने संगठन से जुड़ने का संकल्प लिया। अंत में आभार संगठन की ओर से अध्यक्ष डॉ. दवेन्द्र पुराणिक एवं सचिव आशीष बंसल ने माना। यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा दी गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासनिक डॉ. बी.आर. नलवाया, डॉ. एस.के. तिवारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो. योगेश पटेल एवं प्रो. संजय पंवार, महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
अजाक्स जिला अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सूर्यवंशी द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये तथा संविधान निर्माता बाबा साहब द्वारा राष्ट्र दिये गये योगदान को याद किया। इस अवसर पर अजाक्स के संभागीय उपाध्यक्ष जमनाप्रसाद अहिरवार, अजाक्स के संरक्षक हीरालाल मालवीय, अजाक्स जिला अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सूर्यवंशी, प्रो.संदीप सोनगरा,वरिष्ठ जिला सचिव रघुवीर मालवीय, जिला सचिव पवन परिहार, जिला सचिव जगदीश खींची, जिला संयुक्त सचिव सुनील राठौर, जिला संयुक्त सचिव राकेश डांगी, जिला संयुक्त सचिव राधेश्याम देवड़ा, मंदसौर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र गोयल, मंदसौर तहसील अध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी, मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र चौहान,अजाक्स जिला प्रवक्ता नितिन परमार, आकाश संगठन के पदाधिकारी चौनसिंह जमरा,राजू कटारा,मैसूल डामोर,बामसेफ जिला अध्यक्ष गोवर्धनलाल परमार, मदनलाल मालवीय, वरिष्ठ अधिवक्ता गणपत तेनिवार,जिला कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्य जीवराज डांगी, रघुनाथ पोखरवाल, विजय देवड़ा, दशरथ टांक, दिनेश सरेड़, विपिन चरेड़, कैलाश सूर्यवंशी, रामगोपाल चौहान, आदि अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम का आभार जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सूर्यवंशी ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी अजाक्स जिला प्रवक्ता नितिन परमार ने दी हैं।