मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 नवंबर 2023

/////////////////////////////////////

आम आदमी पार्टी मंदसौर लोकसभा में मनाएगी संविधान दिवस एवं स्थापना दिवस

मंदसौर। आम आदमी पार्टी 26 नवंबर को मंदसौर लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा स्तर पर संविधान दिवस एवं आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाएंगी।
 इस अवसर पर मंदसौर संसदीय क्षेत्र के आप के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल एवं मंदसौर जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार गांधी सागर 11:00 बजे, भानपुरा 12:30, गरोठ 2 बजे, शामगढ़ 3 बजे, सुवासरा 4:30 बजे एवं सीतामऊ में 6 बजे विभिन्न कार्यक्रमों में आम आदमी पार्टी के साथियों के साथ सहभागिता दर्ज करवायेंगे। उक्त जानकारी आप के जिला मीडिया प्रभारी डॉ.प्रकाश दोसावत द्वारा दी गई।

=================

मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

मन्दसौर 25 नवम्बर23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना कार्य 03 दिसम्बर2023 को किया जाएगा। मतगणना कार्य के सफल संपादन के लिए आज जिले के कुशाभाऊठाकरे सभा कक्ष में मास्टर ट्रेनर डॉ. जे के जैन एवं सहायक टीम द्वारा मतगणना के लिएलगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में डाक मतपत्र की मतगणना किस प्रकार की जाना है उसकी संपूर्ण प्रक्रिया एवमबारीकियां के बारे में जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर द्वारा नियंत्रण यूनिक/कंट्रोल यूनिट के बारे में
विस्तृत जानकारी देते हुवे उसे खोलना, उस पर लगे नंबरों का मिलान कैसे करना, सिलो कीजांच करना व मतगणना संबंधी जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना के दौरान किस प्रारूप में आवश्यक प्रतिपूर्ति की जानी है वउससे संबंधित फार्म के बारे में बताया गया ।
प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विहित नियमों का पालन करते हुएमतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दीगई। मतगणना के दौरान किए जाने वाले दायित्वों की जानकारी दी। इसके साथ ही मतगणनाके संबंध में प्रमुख वैधानिक प्रावधानों, नियमों तथा मतगणना के दौरान कौन-कौन सी जरूरीसावधानी बरती जानी है इसकी जानकारी से अधिकारियों को अवगत कराया गया।

===========================

मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

मंदसौर 25 नवम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप सिंह यादव ने बताया किविधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र 224 मंदसौर, 225 मल्‍हारगढ़, 226 सुवसरा एवं227 गरोठ हेतु मतगणना 3 दिसम्‍बर को प्रातः 08 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर मेंप्रारंभ होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुसार मतगणना स्थल पर मोबाईल पूर्णतया प्रतिबंधित है।मतगणना हेतु संलग्‍न विभिन्‍न शासकीय सेवकों, अभ्‍यर्थियों, गणन अभिकर्ताओं, निर्वाचन अभिकर्ताओं के
मोबाईल प्रथम सुरक्षा घेरे के बाहर (श्री कोल्‍ड चौराहा मंदसौर एवं जैन कॉलेज मंदसौर) में जमा करवायेजाने हेतु सशुल्‍क व्‍यवस्‍था की जावेगी। जिसके लिये शुल्‍क राशि 50 रूपये निर्धारित रहेगा, जो सैनिककल्‍याण निधि में जमा होगा। इन काउन्‍टर के संचालन हेतु जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी मंदसौर कोप्रभारी नियुक्‍त किया गया है। मोबाईल धारकों के मोबाईल जमा करने के दौरान उन्‍हें पावती दी जावें, तथाइसकी प्रविष्टि पंजी में दर्ज की जावें।

==========================

शासन द्वारा निर्धारित उर्वरक दर से अधिक मूल्य लेने पर दुकानदार की शिकायत करे 09827089129, 094259 24134

खाद में ब्लैक मेलिंग करने वाले की भी कर सकते हैं शिकायत

मंदसौर 25 नवंबर 23/ शासन द्वारा निर्धारित उर्वरक दर से अधिक मूल्य लेने पर दुकानदार कीशिकायत करे। जिसके लिए उक्त नंबर 09827089129, 094259 24134, दिए गए है। खाद में ब्लैक मेलिंगकरने वाले की भी शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।जिले में उर्वरक की दरें निर्धारित है। जिसमें यूरिया 266.50/ प्रति रूपये बेग, सुपर फास्फेट पाउडररूपये 425 प्रति बेग, सुपर फास्फेट दानेदार रूपये 465 प्रति बेग, सुपर फास्फेट बोरोनेटेड पाउडर रूपये456.50 प्रति बेग, सुपर फास्फेट बोरोनेटेड दानेदार रूपये 498.50 प्रति बेग, डीएपी (18:46:00) रूपये1350/- प्रति बेग, एनपीके (12:32:16) रूपये 1470 प्रति बेग, एनपीके 10: 26:26 रूपये 1470 प्रति बेग,अमोनियम फास्फेट सल्फेट (20:20:0) रूपये 1200 प्रति बेग, पोटाश रूपये 1700/- प्रति बेग है। यदि कोई
दुकानदार अधित कीमत में खाद बेचता हो तो तुरंत शिकायत करें। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

====================

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के प्रयासों के कारण नपा परिषद को मेला आयोजन की अनुमति मिली

मन्दसौर। दिनांक 23 नवम्बर को देवउठनी एकादशी से भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का मेला प्रारंभ हो गया है। 20 दिवसीय मेला की तैयारियां नपा परिषद मंदसौर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली पूर्व ही शुरू कर दी गई थी। पशुपतिनाथ महादेव का मेला परम्परानुसार  इस वर्ष भी समय पर आयोजित हो इसके लिये नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर व सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह के द्वारा लगातार व सतत प्रयास किये गये। नपा परिषद के द्वारा दिनांक 1 नवम्बर को मेला प्रारंभ होने के 22 दिवस पूर्व ही एक पत्र कलेक्टर व भारत निर्वाचन आयोग को मेला के आयोजन हेतु भेजा गया। दिनांक 6 नवम्बर को पुनः एक स्मरण पत्र भेजा गया और मेला के आयोजन की अनुमति निर्वाचन आयोग से मांगी गई ताकि मेला की तैयारियां समय पर की जा सके। दिनांक 17 नवम्बर को म.प्र. विधानसभा चुनाव के मतदान होने के बाद नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने नपा के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव से उनके कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मेला के संबंध में चर्चा की और मेला के आयोजन की अनुमति देने का आग्रह किया। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को भी इस संबंध में पत्र भेजा गया। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व नपा के अधिकारियों कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों के  कारण नपा को 22 नवंबर को मेला प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व अनुमति प्राप्त हुई। नपा परिषद भारत निर्वाचन आयोग व कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के प्रति आभार व्यक्त करती है कि उन्होंने नपा के पत्रों पर संज्ञान लेते हुए परम्परा अनुसार देव उठनी एकादशी से 20 दिवसीय मेला लगाने की अनुमति प्रदान की।
—————-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}