सुवासरा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस एवं कोमी एकता दिवस मनाया गया

सुवासरा- शासकीय महाराणा प्रताप महाविद्यालय सुवासरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं जैनी वेलफेयर सोसयटी सुवासरा के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिवांशु मालवीय टी आई थाना सुवासरा एवं श्रीमती प्रियंका जैन अध्यक्ष जैनी वेलफेयर सोसायटी सुवासरा थे। थाना प्रभारी श्री मालवीय जी ने अपने संबोधन में महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा के बचाव के बारे में बताया गया साथ ही महिला सुरक्षा हेतु विभिन्न धाराओं के बारे में बताया गया ।इस अवसर पर उपस्थित बच्चो को सड़क सुरक्षा हेतु सभी को हेलमेट पहनने हेतु समझाइश दी । इसके बाद जैनी वेलफेयर सोसयटी अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका जैन ने अपने संबोधन में बताया कि आज भी जब अपने देश ने बहुत तरक्की कर ली लेकिन महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा नहीं रुक रही है। छोटी छोटी बात पर महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी नहीं होने के कारण हमेशा तनाव में रहती है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के साथ हिंसा का मुख्य कारण नशा भी है । अतः उपस्थित सभी विद्यर्थियों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय हॉयर सेकंडरी स्कूल सुवासरा ग्राम के विद्यार्थियों की भी उपस्थित थे। इस अवसर पर शासकीय महाराणा प्रताप महाविद्यालय सुवासरा का पूरा स्टाफ उपस्थित था । इस दौरान प्रो सुरेश देवड़ा ने करियर मार्गदर्शन संबंधित जानकारी दी स्वागत भाषण एवं आभार प्रो दिनेश कुमार पाटीदार ने व्यक्त किया एवं संचालन प्रो डॉ भूर सिंह निंगवाल ने किया।