मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय मेला महोत्सव भव्य भजन संध्या के साथ हुआ संपन्न

मुख्य आतिथ्य विधायक श्री डंग सहित अतिथि गण समारोह में हुए शामिल नपं अध्यक्ष श्री शुक्ला, उपाध्यक्ष श्री रावत के नेतृत्व किया स्वागत अभिनंदन


समापन समारोह में मुख्य आतिथ्य क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग, विशेष अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत, जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्रसिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया, पूर्व नप. अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश गिरोठिया, एवं सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र राठौर, विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी, गोशाला अध्यक्ष संजय जाट, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अंकित पटवा, मेला सभापति विवेक सोनगरा पार्षद, सभापति सुशीला राठौर, पार्षद राजेंद्र देतरिया, सभापति प्रतिनिधि द्वय विजय गिरोठिया, महेश सोनी, मंडल महामंत्री घनश्याम राठौर, मंडल मीडिया प्रभारी रोहित गुप्ता, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रोहित सोनी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अंकुश कलमोदिया, मोड़ी माताजी निर्माण समिति सदस्य सहित आगंतुक अतिथिगण मचासिन रहे।
इस अवसर पर विधायक श्री हरदीप सिंह डंग एवं आगंतुक अतिथियों ने सभी को संबोधित किया।
कार्यक्रम में भजन संध्या के मुख्य विख्यात द्वय गायक जीतू धोरा, एवं हिना डांगी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई, आकर्षक दिल्ली की प्रसिद्ध झाकियां संचालक आरती नायक टीम द्वारा शिव परिवार, राधा कृष्ण, कालका माता, बालाजी दरबार सहित मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवनराय माथुर एवं नगर परिषद के कर्मचारी अधिकारी पुलिस प्रशासन उपस्थित रहा।
मेला सभापति विवेक सोनगरा ने कार्यक्रम का संचालन आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माँ मोड़ीमाताजी मेला महोत्सव में पधारे समस्त आगंतुक अतिथियों, शासन प्रशासन, व्यापारी बंधुओ, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पधारे समस्त श्रद्धालु भक्तजनों, एवं पुलिस विभाग, पत्रकारगणों, प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले समस्त सेवादारों भक्तों का आत्मीय आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर सीतामऊ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से पधारे धर्मप्रेमी भक्त श्रद्धालुजनों की उपस्थिति रही।