गरोठमंदसौर जिला
विधायक सिसौदिया द्वारा बोलिया में कांवड़ यात्रा का किया स्वागत

गरोठ- गरोठ भानपुरा क्षेत्र विधायक चंदरसिंह सिसोदिया द्वारा बोलिया नगर में स्थित, शिवालय धर्मशाला से प्रारंभ विशाल कावड़ यात्रा का स्वागत अभिनन्दन किया गया। बोलिया से प्रारंभ कांवड़ यात्रा क्यासरा स्थित, कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी, जहां महादेव जी का जलाभिषेक के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक देवीलाल जी धाकड़, राजेश चौधरी, जी विनोद ग्वाला लाला भाई,जनपद सदस्य सदस्य संगीता देवी अरुण मनीष जी पाटीदार, चौमुखी महादेव विशाल कावड़ यात्रा अध्यक्ष ज्ञानचंद व्यास उपाध्यक्ष सुरेश पाटीदार दिपक बागवान राकेश चौहान मुकेश प्रजपति सहित कई भक्तजन उपस्थित रहे।उक्त जानकारी भाजपा नेता सुंदरलाल परमार ने दी।