खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमंदसौर जिला
7–साइडर फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, प्रथम दिन 4 मैच खेले गए

///////////////////////////////////
मंदसौर। चंबल फुटबॉल क्लब (CFC) द्वारा आयोजित स्वर्गीय गौरव गिरवाल स्मृति 7–साइडर फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रथम दिन 4 मैच खेले गए, जिसमे प्रथम मैच में ब्लैक टाइगर्स ने सरस्वती की टीम को 1–0 से, द्वितीय मैच में CFC (A) ने अटैकिंग धरियाखेड़ी को 1–0 से, तृतीय मैच में साई FC (B) ने सितामऊ की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 2–1से तथा चतुर्थ मैच में CFC (B) ने मंदसौर यूनिवर्सिटी स्टार्स की टीम को 1–0 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया।अब कल रविवार को अगले दौर तथा सेमीफाइनल के मैच खेले जाएंगे।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक शर्मा (दादा), श्री राजेश चौहान, श्री गोरधन सिंह चौहान, श्री राकेश श्रीवास्तव थे। संचालन श्री अंशुल शर्मा ने किया तथा आभार सचिव श्री ईश्वर सिंह ने व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम में विपिन शर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, बाबू गुर्जर, राहुल सिंह सिसौदिया, आशुतोष श्रीवास्तव, राजू मोड़ा, दक्ष गौड़, शुभम परमार, आयुष झावा, भावार्थ निखड़े, निमिष दुग्गड, देवव्रत तुगनावत सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।