मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 25 नवंबर 2023

////////////////////////////////

जिला चिकित्‍सालय में ग्‍लूकोमा (काला मोतिया) की सर्जरी की गई

रतलाम 24 नवंबर 2023/ ग्लूकोमा अर्थात काला मोतिया के ऑपरेशन के लिए रतलाम के लोगों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि अब यह सुविधा जिला चिकित्सालय रतलाम में नि:शुल्क उपलब्ध हो गई है । रतलाम के जिला चिकित्‍सालय में पहले नेत्र रोगों के उपचार के लिए मोतियाबिंद की नि:शुल्‍क ऑपरेशन की सुविधा उपलब्‍ध थी किंतु अब मोतियाबिंद के  अलावा ग्‍लूकोमा अर्थात नेत्र रोग में काला मोतिया के ऑपरेशन की नि:शुल्‍क सर्जरी की सेवा प्रारंभ कर दी गई है।

जिले के सिविल सर्जन वरिष्‍ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एम.एस. सागर ने बताया कि भूलीबाई पति श्री नागूजी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बनबाना ब्‍लॉक नागदा जिला उज्‍जैन लंबे समय से नेत्र  रोग से पीडित थी किंतु अपना उपचार नहीं करवा पा रही थी। उन्‍होंने जिला चिकित्‍सालय में अपनी ऑखों का परीक्षण कराया तो उन्‍हें ग्‍लूकोमा बताया गया। जिला चिकित्‍सालय के नेत्र रोग विभाग में डॉक्टर एम.एस. सागर और टीम द्वारा उनका ग्‍लूकोमा का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। डॉ. एमएस सागर एवं डॉ. एस. एस. गुप्‍ता ने बताया कि ग्‍लूकोमा कि ग्‍लूकोमा आंखों का रोग है जो धीरे-धीरे आंखों की रोशनी छीन लेता है। यह अंधत्‍व का तीसरा कारण है।

इसके लक्षण धुंधली दृष्टि, तेज रोशनी के चारों तरफ इंद्रधनुषी रंग के गोले नजर आना है। परिधिय दृष्टि का समाप्‍त हो जाना, लालिमा अचानक दृष्टि का जाना, दृष्टि में धीरे-धीरे कमी आना मुख्‍य है। ग्‍लूकोमा सामान्‍यत: उन लोगों को होता है जिनको मायोपिया (निकट दृष्टि दोष) हो, ग्‍लूकोमा का पारिवारिक इतिहास हो, आंखों की चोंट हो, लंबे सेमय तक एस्‍टीरॉयड दवाओं का उपयोग किया हो, हाई बीपी, डायविटीज से पीडित हों। ग्‍लूकोमा का उपचार एंटी ग्‍लूकोमा आइ ड्राप, लेजर उपचार तथा ग्‍लूकोमा माईक्रोसर्जरी के द्वारा संभव है।

उल्‍लेखनीय है कि ग्‍लूकोमा के कारण देखने की क्षमता समाप्‍त होने पर उसे वापस नहीं लाया जा सकता, नेत्र दाब नियंत्रण में रखें अपने उपचार का सतर्कता से पालन करें, सर्जरी व दवा चलने के बाद भी नियमित रूप से नेत्र की जॉच कराते रहें। ज्ञात हो वर्तमान सिविल सर्जन डॉ. सागर स्वयं बहुत अच्छे नेत्र सर्जन है जो अभी तक लगभग 60 हजार मोतियाबिंद के ऑपरेशन कर चुके हैं तथा सैकड़ो ग्लूकोमा के ऑपरेशन  कर चुके हैं। इसके बाद अब मरीजों को बड़े शहरों के लिए इस बीमारी के लिए नही जाना पड़ेगा।

====================

मतगणना स्थल पर कार्मिकों को दायित्व सौंपे

रतलाम 24 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 3 दिसम्बर को प्रातः 8.00 बजे से शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में मतगणना का कार्य किया जाना है। मतगणना स्थल पर स्थापित मीडिया सेन्टर में मतगणना के प्रत्येक राउण्ड की जानकारी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त कर सहायक संचालक जनसम्पर्क (नोडल अधिकारी मीडिया सेन्टर) को उपलब्ध कराने के लिए विधानसभावार कर्मचारियों तथा सहयोगियों को नियोजित किया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण (कक्ष क्र. 6) के लिए कार्यपालन यंत्री श्री राजेश धनोतिया, सहयोगी उपयंत्री श्री सुमित सिसौदिया, 220 रतलाम सिटी (कक्ष क्र. 9) के लिए कार्यपालन यंत्री श्री जी.के. जायसवाल तथा सहयोगी उपयंत्री श्री सुहास पंडित, 221 सैलाना (अजजा) कक्ष क्र. 8 के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोवर्धन मालवीय तथा सहयोगी उपयंत्री श्री अंकुर पोरवाल, 222 जावरा (कक्ष क्र. 5) के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बलवंत नलवाया तथा सहयोगी उपयंत्री श्री मनीष कुल्हारे तथा 223 आलोट अजा (कक्ष क्र. 7) के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ओमप्रकाश शर्मा तथा सहयोगी उपयंत्री श्री वैभव हंसवार को दायित्व सौंपा गया है। उक्त कार्मिक 2 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे मतगणना स्थल पर माकड्रिल हेतु उपस्थित रहें। मतगणना स्थल पर मोबाइल का प्रयोग प्रतिबंधित है।

=======================

निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे अभ्यर्थियों के मतगणना एजेंट

रतलाम 24 नवंबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग ने किसी भी निर्वाचन में केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रियों और सांसदों, विधानसभा एवं विधान परिषदों के सदस्यों तथा राज्य का सुरक्षा कवर प्राप्त किसी अन्य व्यक्ति को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के मतगणना अभिकर्ता बनाने पर रोक लगाई है।

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ रहने वाले सुरक्षा कर्मियों को मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती और न ही उनकी सुरक्षा को उनके सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति में खतरे में डाला जा सकता है। आयोग के मुताबिक सुरक्षा कवर वाले किसी व्यक्ति को मतगणना अभिकर्ता बनने के लिए सुरक्षा कवर वापस करने की अनुमति भी नहीं दी जा सकती है।

========================

डाक मतपत्रों की गिनती से होगी मतगणना की शुरुआत

आधा घंटे बाद शुरू की जा सकेगी ईव्हीएम के मतों की गणना

रतलाम 24 नवंबर 2023/ विधानसभा चुनाव के तहत 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की शुरूआत डाकमत पत्रों की गणना से विधानसभा चुनाव के तहत होगी। लेकिन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में डले मतों की गणना शुरू करने के लिए डाकमत पत्रों की गणना खत्म होने का इंतजार नहीं किया जायेगा।

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक ईव्हीएम के मतों की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद प्रारंभ किया जा सकेगा। भारत निर्वाचन आयोग डाकमत पत्रों की गणना के लिए प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी को एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा एक गणना पर्यवेक्षक और दो गणना सहायकों को नियुक्त करने की मंजूरी भी प्रदान की है।

निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतगणना राउण्डवार सम्पन्न होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक प्रत्येक दौर में मतगणना की रेण्डम जांच करेंगे। इसके अलावा आयोग के रिकार्ड के लिए मतगणना कक्षों की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जायेगी। मतगणना के पूर्व गणना पर्यवेक्षक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के केयरिंग केश के नंबर तथा मशीन पर अंकित नंबर का मिलान करेंगे और मशीन अभ्यर्थी के एजेंट को भी दिखायेंगे। साथ ही ईव्हीएम में लगी सील भी अभ्यर्थियों के एजेन्ट्स को दिखाई जायेगी। इसके बाद कंट्रोल यूनिट का टोटल बटन दबाकर डाले गये कुल मतों की संख्या ज्ञात की जायेगी। इसका मिलान पीठासीन अधिकारी द्वारा मतलेखा में दर्ज मों की संख्या से किया जायेगा। मिलान नहीं होने पर जानकारी रिटर्निंग अधिकारी को दी जायेगी। इस स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी के आदेश के बाद ही आगे की मतगणना होगी। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रेक्षक के काउन्टर सिग्नेचर के बाद ही रिटर्निंग अधिकारी राउण्डवार परिणामों की घोषणा करेंगे।

=========================

ईव्हीएम के कंट्रोल यूनिट का डिस्पले पैनल देख सकेंगे उम्मीदवार एजेंट

रतलाम 24 नवंबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा के लिए 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के दौरान ईव्हीएम के कंट्रोल यूनिट पर रिजल्ट बटन दबाते समय प्रत्याशियों के एजेंट को डिस्पले पैनल दिखाया जायेगा।

मतगणना सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करेंगे कि एजेंटों को डिस्पले पैनल दिखाया जाए ताकि वे प्रत्येक प्रत्याशी के पक्ष में डाले गए वोट की गिनती कर सकें, जो कंट्रोल यूनिट के डिस्पले पैनल पर प्रदर्शित होंगी।इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आवश्यकता होने पर मतगणना सहायक को कंट्रोल यूनिट को इस प्रकार उठाकर रखना होगा कि डिस्पले पैनल न सिर्फ मतगणना का सुपरवाइजर बल्कि मतगणना टेबिल पर बैठे दूसरे मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर और जाली की दूसरी ओर बैठे प्रत्याशी के एजेंट को भी दिखाई दे। यदि कोई एजेंट ईवीएम पर एक बार से अधिक रिजल्ट देखने की इच्छा व्यक्त करता है तो मतगणना सुपरवाइजर को उसके संतोष के लिए फिर से रिजल्ट दिखाना होगा।

आयोग ने यह निर्देश भी दिए हैं कि जब प्रत्येक मतदान की टेब्ल्युलेशन शीट (फार्म 17 सी) रिटर्निंग ऑफिसर की मेज पर आ जाती है तो रिटर्निंग ऑफिसर का कर्तव्य होगा कि रिटर्निंग ऑफिसर टेबिल पर बैठे प्रत्याशी, उसके एजेंट, मतगणना एजेंट को प्रत्येक मतदान केंद्र के प्रत्येक प्रत्याशी को रिजल्ट को नोट करने दें।

=========================

हर चक्र में होगी रेण्डम आधार पर दो ईव्हीएम के मतों की गणना

प्रेक्षक करेंगे क्रॉस चेक

रतलाम 24 नवंबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना की विशुद्धता सुनिश्चित करने के लिए इस विधानसभा चुनाव में मतों की गणना के प्रत्येक चक्र के अंत में दो मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम मशीनों का रेण्डम आधार पर चयन करने तथा गिनती की पुनः जांच करने के निर्देश दिये हैं।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतगणना की विशुद्धता की जांच के लिए रेण्डम आधार पर दो ईव्हीएम का चयन कर दोबारा गिनती करने की यह कार्यवाही आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों द्वारा सम्पन्न कराई जायेगी। इस कार्य में प्रेक्षकों की सहायता हेतु रिजर्व पूल में रखे गये गणना सुपरवाईजरों एवं गणना सहायकों का चयन किया जायेगा। गणना सुपरवाईजरों और गणना सहायकों का यह चयन भी रेण्डम आधार पर होगा।

निर्वाचन आयोग ने रेण्डम आधार पर चयनित की गई ईव्हीएम मशीनों से मतों की गणना के लिए उसी मतगणना कक्ष में अलग से व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये हैं। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक उन्हें उपलब्ध कराये गये अतिरिक्त मतगणना कर्मचारियों की सहायता से रेण्डम आधार पर की गई जांच में प्रत्येक अभ्यर्थी को प्राप्त मतों की गिनती से संतुष्ट हो जाने के बाद ही उस चक्र की मतगणना परिणाम पत्र पर प्रतिहस्ताक्षर करेंगे।

आयोग के मुताबिक रेण्डम आधार पर चयनित ईव्हीएम मशीनों पर पड़े मतों की दोबारा की गई जांच में यदि किसी गणना कर्मी को गलत नोट करते पाया जाता है तो उसे तुरंत गणना कार्य से हटा दिया जायेगा तथा दूसरे गणनाकर्मी को उसके स्थान पर प्रतिस्थापित किया जायेगा। गलती करने वाले कर्मचारी पर बाद में उसकी भूल-चूक के लिए गंभीर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

=======================

बाल विवाह रोकथाम अभियान 2023

जिले की समस्त परियोजनाओं में कंट्रोल रूम स्थापित

रतलाम 24 नवंबर 2023/ बाल विवाह रोकथाम अभियान 2023 के अंतर्गत कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले की समस्त महिलाएं बाल विकास परियोजनाओं में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।

कंट्रोल रूम 31 दिसंबर तक नियमित रूप से प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुले रहेंगे। समस्त कंट्रोल रूम पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। संबंधित कर्मचारी बाल विवाह से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी को अवगत कराएंगे। परियोजना अधिकारी त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग का अवगत कराएंगे।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा परियोजनावार संबंधित परियोजना अधिकारियों के नंबर प्रसारित किए गए हैं जिसमे रतलाम शहर क्रमांक एक परियोजना अधिकारी श्रीमती सुशीला व्यास (8349147509), रतलाम शहर क्रमांक 2 श्रीमती अर्चना माहोर (81033 24325), रतलाम ग्रामीण क्रमांक एक श्रीमती प्रियंका बैरागी (81039 90514), रतलाम ग्रामीण क्रमांक 2 श्रीमती प्रेमलता मांकल (98265 56554), सैलाना श्रीमती ज्योति गोस्वामी (73545 01090) पिपलोदा श्रीमती प्रेरणा चौहान (94254 86930) बाजना श्रीमती रितु डावर (78697 46210), जावरा शहर एवं जावरा ग्रामीण श्रीमती अंकिता भिडोदिया (77728 04252) तथा आलोट परियोजना अधिकारी श्री विवेक पाटीदार (9827 811249) है।

इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा मोबाइल नंबर (94254 06844), सहायक संचालक अंकिता पंड्या मोबाइल नंबर (94068 37268) तथा रविंद्र मिश्रा मोबाइल नंबर (94259 92575) पर भी सूचना दी जा सकती है। इस संबंध में चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}