कृषि दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

काला सोना अफीम फसल के साथ-साथ अन्य फसलों की निदाई गुडाई का कार्य प्रगति पर

//////////////////////

लूनाहेडा । क्षेत्र में इन दिनों अफीम फसल के साथ-साथ अन्य फसलों की निदाई गुडाई का कार्य प्रगति पर चल रहा है । महिलाएं सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक फसल में खरपतवार हटाने के साथ-साथ अफीम फसल की झटनी के कार्य में व्यस्त हैं वहीं कही किसान ऐसे भी जिनका रकबा अधिक है जहां वो खेतों में होने वाली खरपतवार हटाने को लेकर दवाई का छिड़काव भी कर रहे है । कृषि कार्य को लेकर सभी तरफ़ निदाई गुडाई कार्य के चलते खासकर महिला मजदूर की कमी है ।

किसानो ने बताया कि अभी सभी तरफ़ निदाई गुडाई कार्य प्रगति पर चल रहा है । इससे महिलाएं मजदूर नहीं मिल पा रही हैं । प्रति महिला मजदूर को 200 रुपए रेट के मान से देने को तैयार है पर महिला मजदूर मिल नही पा रहे हैं । इन दिनों पुरुषों के मुकाबले महिलाएं कृषि कार्य में अधिक व्यस्त हैं । किसानो ने बताया कि रबी सीजन की शुरूआत दौर में कुओ में पानी अधिक था लेकिन अब कुओं का जल स्तर भी कम होने लगा है । फललो को सिंचाई के माध्यम से करीब 6 बार पानी देना पड़ता है । अभी तक 3 बार पानी छोड़ गया है । इस बार क्षेत्र में अल्पवर्षा के चलते सभी तरफ़ जल स्त्रोत ख़ाली पड़े थे । इससे कुओं के जल स्तर में अभी से कमी होने लगी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}