भाजपा कार्यकर्ताओं ने तन मन से कार्य किया ,मैं उनका पूरा मान सम्मान बनाए रखूंगा- हरदीप सिंह डंग

***********************
अपने अच्छे और सच्चे कार्यकर्ताओं को चेताया- किसी फर्जी को मेरे पास ना लावे
शामगढ़- 226 सुवासरा विधानसभा के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं बीएलओ , पोलिंग एजेंट सहित भाजपा परिवार के सभी साथियों द्वारा पूर्ण निष्ठा से विधानसभा चुनाव में किए गए कार्य के लिए देर शाम भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में हरदीप सिंह डंग ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं मुलाकात की।
बैठक को संबोधित करते हुए हरदीप सिंह डंग में कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं तन मन से 100% चुनाव लड़ा है , विधानसभा में जीत बीजेपी कार्यकर्ताओं की होगी , में कार्यकर्ताओं के कार्य करूंगा , उनका पूरा मान सम्मान बनाए रखूंगा , सीतामऊ- कयामपुर एवं शामगढ़ आदि जगहों से हम बंपर वोटो से जीतकर आ रहे हैं , वही सुवासरा क्षेत्र के दो चार पंचायत में हमें बड़ा गड्ढा लगा है , फिर भी विश्वास है कि हम 1000% हमारी एवं कार्यकर्ताओं की जीत होगी व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।