रीति रिवाज के साथ तुलसी विवाह हुवा संपन्न ,बाजार में निकली बारांत नगर वासियों ने किया भव्य स्वागत

*////////////////////////////
देव उठनी एकादसी पर शुभ मुहर्त में युगल बने एक दूसरे के जीवन साथी
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
– नगर और क्षेत्र में देवउठनी ग्यारस परसों उल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई सुबह से ही भक्तगण मंदिरों में पूजन पाठ करने पहुंचे सुबह से लगा कर देर शाम तक मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही वहीं गोवर्धन पूजा के दिन गोबर से बने गोवर्धन की पूजन अर्चन कर आज उन्हें विसर्जित किया गया ।वहीं देवउठनी ग्यारस के बाद से ही शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है जिसके चलते नगर और क्षेत्र में लग्न सरा का सीजन भी शुरू हो गया है एकादसी के अवसर पर कई जगह पर शुभ मुहूर्त में युगल जोड़े एक दूसरे के जीवन साथी बने। वही देवउठनी ग्यारस पर माता तुलसी एवं शालिग्राम जी के विवाह का भी बहुत महत्व होता है। जिसको लेकर सत्यनारायण मंदिर महिला मंडल के द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन किया गया तुलसी विवाह के आयोजन के दौरान नगर में दोपहर दो बजे बैंड बाजा ढोल नगाड़ो के साथ भगवान शालिग्राम जी की बारात निकाली गई ।जिसमें नगर वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं दिल खोलकर सीचावनी के रूप में सामग्री भेंट की बारात में महिलाएं युवा बेंड की सु मधुर धुन पर नाचते थिरकते हुवे जयकारा लगाते हुवे चल रहे थे बारात का बाजार में जगह जगह भव्य स्वागत हुवा ओर कई जगह पर बारातियों को स्वल्पाहार भी वितरित किए गए बारात नगर भ्रमण करती हुई पुन 4 बजे सत्यनारायण मंदिर पहुंची जहां पंडित योगेश उपाध्याय एवं महिला मंडल के द्वारा बारात का भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद 5 बजे शालिग्राम जी एव माता तुलसी के विवाह की सारी रस्में अदा की गई स्मरण रहे की प्रतिवर्ष सत्यनारायण मंदिर महिला मंडल के द्वारा देवउठनी ग्यारस पर तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है। जिसमें नगर वासी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।