गरोठमंदसौर जिला

 सरस्वती शिशु -विद्या मंदिर दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

////////////////////////////////////

गरोठ :- नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु- विद्या मंदिर उ. मा. वि. गरोठ मे देवउठनी एकादशी( छोटीदीपावली )के उपलक्ष में विद्यालय आचार्य परिवार तथा समिति परिवार भैया बहनों का दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की प्रथम कड़ी मे कार्यक्रम के मुख्य विशेष अतिथि राजेश चौधरी ( विद्यालय समिति वरिष्ठ सदस्य), मुख्य वक्त रघुनंदन पाटीदार, ( अभिभावक प्रतिनिधि)विशिष्ट अतिथि अनिल कोटवाल ( व्यवस्थापक ), विशेष अतिथि मनोज मगर ( विद्यालय समिति सदस्य) तथा सह व्यवस्थापक हर्षवर्धन चौधरी के द्वारा वीणा पाणी मां सरस्वती, प्रणव अक्षर ओम तथा जगत जननी मां भारती का पूजन अर्चन कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की अगली बेला में विद्यालय के भैया /बहनों द्वारा प्रभु श्री राम के अयोध्या आगमन पर अयोध्या वासियों द्वारा हर्षोल्लास से प्रभु श्री राम के स्वागत की सामूहिक नृत्य के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुति दी गई।विद्यालय की बहनों द्वारा आमंत्रित अतिथियों के स्वागत में स्वागत नृत्य के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी गई।
आज के कार्यक्रम के उपलक्ष में आमंत्रित मुख्य अतिथि राजेश चौधरी द्वारा उपस्थित आचार्य परिवार तथा भैया बहनों को मार्गदर्शित करते हुए बताया गया कि गया कि प्रभु श्री राम का जीवन प्रेरणा और जीवन की कला सिखाने वाला रहा है प्रभु श्री राम ने अपने अवतारी जीवन में मर्यादाओं का पालन करते हुए हिंदू समाज के सभी वर्गों को एकता के सूत्र में बांधकर जीवन जीने की कला सिखाई है।
जीवन में व्यक्ति अपनी अच्छाइयों से ही ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकता है जिस दिन व्यक्ति में अहंकार का समावेश हो जाता है वहीं से उसका पतन भी प्रारंभ हो जाता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रघुनंदन पाटीदार ने बताया कि हिंदू संस्कृति में देवउठनी एकादशी का बड़ा महत्व है आज से ही हिंदू संस्कृति में मांगलिक कार्यों का शुभारंभ होता है।जो व्यक्ति अपने जीवन में प्रभु श्री राम के मर्यादित और आदर्शवादी जीवन का थोड़ा सा अंश भी अपना लेता है तो उसका मानव जीवन धन्य हो जाता है।
विद्यालय के प्राचार्य कैलाश चंद्र जायसवाल ने देव प्रबोधनी एकादशी का महत्व छोटी छोटी लघु कथाओं वृंदा तुलसी जी की उत्पत्ति जन्म पूर्व जन्म की कहानी वृंदा एवं जालंधर के समाप्त के बाद पश्चात तुलसी जी एवं सालक राम के रूप में भगवान कृष्ण विवाह के माध्यम से उपस्थित आचार्य परिवार तथा भैया बहनों को समझाया।
कार्यक्रम की भूमिका विद्यालय के आचार्य संतोष प्रजापति द्वारा रखी गई।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की नेहा प्रधान दीदी द्वारा किया गया।व्यक्तिगत विद्यालय की पायल मगर दीदी द्वारा प्रस्तुत किया गया।प्रेरणादायक अमृत वचन विद्यालय के आचार्य सोनू तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया।
आमंत्रित अतिथियों का स्वागत विद्यालय के आचार्य संतोष प्रजापति तथा अरविंद कोयल द्वारा किया गया।स्वागत गीत विद्यालय की भारतीय ग्वाला दीदी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
आमंत्रित अतिथियों का परिचय विद्यालय के आचार्य शुभम सोनी द्वारा कराया गया।
सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति विद्यालय की उत्सव प्रमुख नेहा भट्ट दीदी, उषा राठौर दीदी तथा सोनू वर्मा दीदी के मार्गदर्शन में संपन्न कराई गई।
दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम के पश्चात सभी आचार्य परिवार, सेवक सेविका,वाहन चालक परिचालक तथा सफाई कर्मी अतिथि आचार्य को विद्यालय समिति परिवार के द्वारा दीपावली के उपलक्ष में उपहार स्वरूप ताम्र धातु के कलश एवं मिठाई के पैकेट भेंट किए गए! सभी ने उपहार प्राप्त कर हर्ष व्यक्त किया तथा विद्यालय समिति परिवार का धन्यवाद व्यक्त किया।
विद्यालय के प्राचार्य कैलाश चंद्र जायसवाल द्वारा आमंत्रित सभी अतिथियों का आत्मीयआभार व्यक्त किया गया।
उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख मनोज जोशी द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}