समाचार मध्यप्रदेश नीमच 01 मार्च 2024 शुक्रवार

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने किया सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का सम्मान
नीमच 29 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना की उपस्थिति में
कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में सेवानिवृत्ति शासकीय सेवकों का सम्मान समारोह आयोजित किया
गया। कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एडीएम नेहा मीना ने शाल एवं श्रीफल भेंट कर, सेवानिवृत्त
शासकीय सेवकों का सम्मान किया। जिला पेंशन कार्यालय की ओर से सभी सेवानिवृत्त सेवकों को
पेंशन भुगतान आदेश एवं जीएफ भुगतान आदेश भी प्रदान किए गए। इस मौके पर जिला पेंशन
अधिकारी श्री लक्ष्मीनारायण चौहान एवं पेंशन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर्स एवं उनके
परिजन उपस्थित थे।
=============
नीमच 29 फरवरी( केबीसी न्यूज )। राम नाम जपने से जीवन का कल्याण होता है।राम नाम के सहारे हनुमान जी 100 योजन समुद्र को पार कर लंका पहुंच गए थे ।जिहके हृदय में प्रभु का नाम होता वह कभी डूबता नहीं है ।प्रभु नाम स्मरण करेंगे तो जीवन में कभी संकट नहीं आएगा।। तुलसीदास जी कहते हैं कि राम से बड़ा राम का नाम होता है इसलिए राम नाम का जाप कर अपने जीवन का कल्याण करना चाहिए। यह बात संत श्री भक्ति प्रिया इंदौर की शिष्या एवं ईश्वरीय प्रेम आश्रम इंदौर की साध्वी विष्णु प्रिया जी ने कहीं।वे गुरुवार 29फरवरी को भागेश्वर महादेव आश्रम में सुबह 9 बजे आयोजित धार्मिक सत्संग प्रवचन में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी के अनुसार राम कण-कण में व्याप्त है। मृत्यु शाश्वत सत्य है।जीवन का अंत समय कब आ जाए यह किसी को पता नहीं होता है इसलिए जीवन पर्यंत जब तक जीवन है तब तक राम नाम का स्मरण करते रहना चाहिए क्योंकि अंत समय मुंह पर राम नाम आए या नहीं यह कहा नहीं जा सकता है। गुरु और परमात्मा से कुछ छुपाना नहीं चाहिए।गुरु और परमात्मा के सामने सदैव सच बोलना चाहिए तभी हमारे जीवन का कल्याण हो सकता है। संत से यदि ज्ञान सीखना है तो बालक बनकर खाली मन होकर जाना चाहिए। श्री राम जी ने अहिल्या और जटायु का उद्धार किया। शबरी को दर्शन देकर झूठे बेर स्वीकार किए।कलयुग में राम सरलता से मिलते हैं स्मरण करने मात्र से राम संकट दूर कर देते हैं।
विभिन्न प्रश्नों के उत्तर
साध्वी विष्णु प्रिया जी के मुखारविंद से श्रद्धालु भक्तों को मार्गदर्शन के रूप में प्रदान किया जा रहे हैं। संत श्री भक्ति प्रिया इंदौर की शिष्या ईश्वरीय प्रेम आश्रम इंदौर की साध्वी विष्णु प्रिया जी के अमृत प्रवचन श्री राम कथा पर आधारित सत्संग ज्ञान गंगा प्रतिदिन भागेश्वर महादेव आश्रम पर 24 फरवरी से 10 मार्च तक सुबह 9 से 10:30 बजे तक प्रवाहित हो रही हैं।
लोकसभा निर्वाचन-2024
1500 से अधिक मतदाता संख्या वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने का
जल्द भेजें प्रस्ताव:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन
एक सप्ताह में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए प्राप्त हुए आवेदनों का करें निराकरण
लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारी के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक
नीमच 29 फरवरी 2024,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बुधवार को निर्वाचन सदन
भोपाल से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ
चर्चा की। इस दौरान श्री राजन ने कहा कि 1500 से अधिक मतदाता संख्या वाले मतदान केंद्रों पर
सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने का जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने
और संशोधन के लिए प्राप्त हुए लंबित आवेदनों का एक सप्ताह में निराकरण करें। मतदाता सूची पूरी
तरह से शुद्ध हो। मृत व दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाता ना हो, यह सुनिश्चित कराएं। सेक्टर अधिकारी
मतदान केंद्रों का भ्रमण करें। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों में तेजी लाएं। श्री
राजन ने कहा कि 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवाओं का नाम जोड़ने अभियान चलाएं।
इन बिंदुओं पर की चर्चा-लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान
केंद्रों के सहायक मतदान केंद्र बनाये जाने की कार्यवाही, मतगणना स्थल के प्रस्ताव की तैयारी का
विवरण, स्पेशल एज्युकेटिव मजिस्ट्रेट की शक्तियां दिए जाने का प्रस्ताव, फॉर्म 6, 7, 8 के प्राप्त हुए
आवेदनों का निराकरण, मतदाता फोटो पहचान-पत्रों का वितरण, विभिन्न नोडल अधिकारियों की
नियुक्तियां, निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था, मतदान दल/मतगणना दल का गठन एवं प्रशिक्षण दिनांक का
निर्धारण, मतदान केंद्र की तैयारी, वल्नरेबिलिटी मैपिंग,स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निर्धारण,
एफएसटी, एसएसटी और वीएसटी दलों का गठन, नाकों का निर्धारण, इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग, रिटर्निंग
अधिकारी स्तर पर सूचना केंद्र की स्थापना, सम्पत्ति विरुपण दल का गठन, सहायक व्यय प्रेक्षक की
नियुक्ति, रूट चार्ट का निर्धारण, स्पेशल पुलिस अधिकारी की नियुक्ति का प्रस्ताव, काउंटिंग टेबल का
निर्धारण सहित निर्वाचन से संबंधित अन्य विषयों पर चर्चा की। बैठक के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन
पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, तरूण राठी और श्री
बसंत कुर्रे उपस्थित रहे।
================
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी ने दी प्रदेश को 17 हजार करोड की विकास परियोजनाओं की सौगात
नीमच जिले के 56.39 करोड के 171 कार्यो का भूमि पूजन सम्पन्न
नीमच 29 फरवरी 2024, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश के
अंतर्गत 17 हजार करोड की विकास परियोजनाओं की सौगातें वीसी के माध्यम से प्रदेश को दी। इस मौके
पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, भी विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने वीसी के माध्यम से अपर
नर्मदा परियोजना एवं राघवपुर, बसनिया, दो बहुदेशीय सिंचाई परियोजनाओं, 6 विद्युत सब स्टेशन,16
नगरीय निकायों में समु जल प्रदाय योजनाओं का सुदृढीकरण,29 संसदीय क्षेत्रों में अधोसचंरना कार्य, मुरैना
एवं मंदसौर जिले में इंडस्ट्रियल पार्क का विकास, तथा पीथमपुर इंडस्ट्रियल पार्क का उन्नयन, प्लग एण्ड
प्लेपार्क इन्दौर, पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत शासकीय सुविधाओं का निर्माण बुधनी इकीकृत विकास के
कार्य, इन्दौर इच्छापुर से औंकारेश्वर नवीन बस स्टेण्ड फोरलेन रोड एवं गंज बासौदा बायपास का
निर्माण, सीहोर बिलकिसगंज एवं भदभदा फोरलेन रोड, निर्माण कार्यो का वीसी के माध्यम से शिलान्यास
किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी ने इस अवसर पर पारडोह माईक्रो एंव ओलिया माईक्रों एरीकेशन
प्रोजेक्ट, सिंगरोली में दो कोयला खदानों की परियोजनाओं, खरगोन जल प्रदाय, पोवरखेडा जुझारपुर, रेल्वे
सिंगल लाईन फलाईओवर, विरांगा लक्ष्मीबाई झांसी-जाखलौन एवं धोरा-आगासोद, तीसरी रेल्वे लाईन, नवीन
सुमावली-जोराअलापुर रेल्वे लाईन, आमान परिवर्तन, समस्त जिलों में सायबर तहसील एवं विक्रमदित्य
वैदिक घडी का लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही नवनियुक्त शासकीय कर्मियों को नियुक्त पत्र का
वितरण भी किया गया। प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम का लालपरेड मैदान भोपाल से जिला, ब्लॉक एवं
लोकार्पण, भूमिपूजन किये गये कार्यस्थलों पर भी सीधा प्रसारण किया गया। जिसका सीधा प्रसारण उपस्थित,
जन-प्रतिनिधियों और बडी संख्या में नागरिकों ने देखा व सुना।
जिलास्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत नीमच परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री
जी द्वारा नीमच जिले के 56.39 करोड के 171 कार्यो का वीडियों काफ्रेंसिग के माध्यम से भूमिपूजन कर
शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का प्रांरभ मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एंव माल्यार्पण कर
किया। तदपश्चात अतिथियों का उपस्थित अधिकारियों ने स्वागत किया।
इस अवसर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक
श्री दिलीपसिंह परिहार जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, श्रीमती शारदादेवी धनगर, नगर पालिका
अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकित
जायसवाल, एडीएम सुश्री नेहा मीना, सीईओ जिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद, पत्रकारगण, बडी संख्या में नागरिक
एवं हितग्राही सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रतिकस्वरूप 13
हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र, ओडीएफ पर 7 सहायक सचिवों प्रशस्ति को पत्र भी प्रदान किये गये।
इसी तरह विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश के तहत मनासा मे आयोजित कार्यक्रम में विधायक
श्री अनिरुद्ध मारू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने प्रधानमंत्री जी के
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं उनके उदबोधन को सुना।
=================
मुख्यमंत्री डॉ.यादव एक मार्च को रिजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उदघाटन करेंगे
सिंगल क्लिक से लाडली बहनों के खातों में किश्त का अंतरण आज
नीमच 29 फरवरी 2024,मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज एक मार्च 2024 को प्रात:10.30 बजे उज्जैन
में रिजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 का उदघाटन तथा उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला एवं विक्रम
सांस्कृतिक पर्व (विक्रमोंत्सव) का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली
बहना योजना एवं लाडली लक्ष्मी योजना के तहत हितलाभ अंतरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के
हितग्राहियों कों किश्त का अंतरण भी करेंगे। साथ ही विक्रम पंचाग, आर्ष भारत, रामराजा व अन्य
पुस्तकों का विमोचन एवं ओरछा के राजाराम, आडियों सीडी का विमोचन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव
उज्जैन में आयोजित इन्वेस्टर मीट में उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे।
इस कार्यक्रम का जिलास्तर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीधा प्रसारण भी किया
जावेगा। अधिकाधिक उद्योगपतियों, उद्यमियों और जन-प्रतिनिधियों और नागरिकों से टाउन हॉल नीमच
में एक मार्च को प्रात:10.30 बजे से आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को
सफल बनाने का आगृह किया गया है।
================
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा आज सगराना में
नवीन सीमेन्ट उदयोग ईकाई का वर्चुअल भूमिपूजन
नीमच 29 फरवरी 2024,रिजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव उज्जैन 2024 के अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ.मोहन
यादव के (वर्चुअली) मुख्य आतिथ्य एवं एमएसएमई मंत्री श्री चेतन कुमार कश्यप की (वर्चुअली)
अध्यक्षता में आज एक मार्च 2024 को ग्राम सगराना तहसील एवं जिला नीमच में स्थापित होने वाली
मैसर्स गोल्ड क्रेस्ट सीमेंट प्रा.लि.की औद्योगिक इकाई का भूमिपूजन आयोजित किया जा रहा है।
टाउन हॉल दशहरा मैदान नीमच पर आयोजित एक मार्च 2024 को प्रात:10.15 बजे से आयोजित
इस कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, विधायक जावद श्री
ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध माधव मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री
सज्जनसिह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपडा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती
शारदा बाई धनगर एवं ग्राम पंचायत सगराना की सरपंच श्रीमती रानीकुंवर चौहान विशिष्ट अतिथि के
रूप में उपस्थित रहेंगे। एमपीआईडीसी लि.मि.क्षैत्रिय कार्यालय उज्जैन व्दारा आयोजित इस कार्यक्रम
में अधिकाधिक उद्योगपतियों, जन-प्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों तथा नागरिकों से उपस्थित होने का
आगृह किया गया है।