कार्रवाईमंदसौर जिलामल्हारगढ़

09 वर्ष से फरार आरोपी पिपलियामंडी और मल्हारगढ पुलिस के प्रयास से वारंटी को किया गिरफ्तार

================

 

विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मंदसौर जिले में स्थाई वारंटियों को गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसका जिला स्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है जिसके अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन में थाना प्रभारी पिपलियामंडी निरीक्षक नीरज सारवान और थाना प्रभारी मल्हारगढ श्री राजेन्द्र पंवार के समन्वित प्रयास से थाना पिपलियामंडी के वर्ष 2014 से अपराध कमांक 142 / 14 धारा 353, 289, 294, 357,332 भादवि में फरार स्थाई वारंटी विनोद पिता नारूनाथ कालबेलिया निवासी अमरपुरा थाना मल्हारगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी  :- विनोद पिता नारूनाथ कालबेलिया उम्र 30 वर्ष निवासी अमरपुरा थाना मल्हारगढ

सराहनीय कार्य :- था. प्र. पिपलियामंडी निरी. नीरज सारवान, था. प्र. मल्हारगढ निरी. राजेन्द्र पवार, उनि बापुसिंह बामनिया, कार्य प्रआर 347 रामनारायण नागदा, कार्य प्रआर 594 राजवीर यादव, कार्य प्रआर 560 हरदेश, आरक्षक 826 देवेन्द्र सिंह, आरक्षक 647धनपाल सिंह थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर म०प्र०

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}