शामगढ़ नवीन कृषि उपज मंडी में प्याज की बंपर आवक

शामगढ़- प्याज की मंडी जो है वह धामनिया दीवान रोड स्थित नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में संचालित हो रही है। यहाँ लगातार तीसरे साल में प्याज की मंडी का संचालक कृषि उपज मंडी शामगढ़ द्वारा किया जा रहा है। प्याज की बंपर आवक देखने को मिली है। हरियाणा पंजाब झारखंड के व्यापारी भी प्याज खरीद कर ले जा रहे हैं। बात करें बुनियादी सुविधाओं की तो किसानों के लिए छायादार टेंट की आवश्यकता है वही मंडी में भोजन के ठेकेदार को यहां पर भोजन पैकेट की व्यवस्था की दरकार है। विद्युत व्यवस्था भी कमजोर है। महज चार हैलोजन पर मंडी परिसर के उजाले का दारोमदार है। प्याज की बंपर आवक के चलते रात को 9:00 बजे तक मंडी चल रही है। यहां एक चौकीदार की भी आवश्यकता है जो बेतरतिब चल रहे वाहनों को लाइन से खड़ा करें और जिस गाड़ी का नंबर हो उसमें माल भरा जा सके वही प्याज लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्रालियों को भी लाइन से खड़ा कर सके। मंडी प्रशासन ध्यान दें। बात करें प्याज के भावों की तो फिलहाल ₹3400 हाई बिक रहा है।