सीतामऊ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में नप. अध्यक्ष श्री शुक्ला ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया

सीतामऊ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में नप. अध्यक्ष श्री शुक्ला ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
छोटीकाशी – सीतामऊ स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित श्रीराम विद्यालय मैदान में 5 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने सहभागिता कर खेल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया,SSC खेल समिति को शानदार आयोजन के लिए बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नप. अध्यक्ष मनोज शुक्ला,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया, नप. उपाध्यक्ष सुमित रावत, अभिनंदन खेल क्लब संयोजक सभापति विवेक सोनगरा, सभापति प्रतिनिधिद्वय राजेंद्र राठौर विजय गिरोठिया,पार्षद प्रतिनिधि मुकेश चोरड़िया, युवामोर्चा महामंत्री मोनू परसाई दिलीप आंजना,ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया,इस अवसर पर Ssc खेल आयोजन समिति वरिष्ठ प्रशांत जी चतुर्वेदी,भूपेंद्र जी त्रिवेदी, संजय चौहान, कमलेश बोराना,समस्त समिति सदस्यगण खेल खिलाड़गण उपस्थित रहे, खेल मैदान पर खेलप्रेमी दर्शकों की सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति होकर दर्शकों में खेल के प्रति अपार उत्साह उमंग दिखाई दिया।